कोर्स 1- गतिविधि 1- अपनी समझ साझा करें

निम्न लिंक से 'खलुा आकाश' 2004 वीडियो फिल्म देखें और इस पर अपने विचार साझा करें : https://www.youtube.com/watch?v=1XjDHOrcJyw 

ईसीसीई के बारे में सोचें? क्या यह आवश्यक है? ईसीसीई कैसे स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है?  अपनी समझ साझा करें। 

Comments

  1. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रूप से सीखने की हो! वो जो कर रहा है उसे करने देना चाहिए। हमें उसका मार्गदर्शन करना चाहिए! खेल खेल में सीखना सबसे उत्तम तरीका है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को सरल तरीके से सिखाने के लिए शिक्षक को खेल के माध्यम से कहानी के माध्यम से खिलोने के जरिए बहुत सरल तरीके से सिखाया जा सकता है

      Delete
    2. बच्चों के सम्मपूर्ण विकास के लिए सबसे जरूरी चीज है कि उन्हें खेल खेल मे बिना किसी भय के सिखाया जाए।

      Delete
    3. बच्चों को सीखने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि सीखने का वातावरण प्रेरणादायक हो, शिक्षक बच्चे के मन के भाव को समझकर शिक्षा का वातावरण निर्मित करें।

      Delete
    4. Bachcho ko khel khel me mulbhut dakshtaye sikhayi jaye bachcho ki sikhane ke jyada se jyada avsar diye jaye

      Delete
    5. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए

      Delete
    6. प्राइमरी टीचर रो को ग़ैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखना चाहिए क्योंकि वहीं उनकी नीव बनाता है किन्तु ऐसा नहीं होता है लेकिन पिरायवेट वाले टीचरों को केवल पढ़ाना ही होता है इसलिए वो जल्दी सीखतें हैं अतः हमको भी केवल पढ़ाने का काम दिया जावे ,धन्यवाद

      Delete
    7. खुला आकाश
      बच्चे जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं।
      बाल मनोविज्ञान के अनुसार हम स्वतंत्र रूप से जब उन्हें क्रिया कलाप करते हुए देखते हैं तो बड़ी ही सरलता से हम उन्हें सही मार्गदर्शन व सहयोग कर सकते हैं।

      Delete
  2. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर देना चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए ।।

      Delete
    2. शानदार बच्चों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से एक्टिविटी किये हैं यह प्रेरणा दायक है

      Delete
    3. बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान खेल-खेल के माध्यम से ही सिखाना चाहिए। चूँकि उस समय वह बहुत छोटा होता है, बच्चा जैसा चाहता है उसे उसी प्रकार के खेलों को खिलाना चाहिए। जब उन्हें सीखने के पर्याप्त साधन मिलेंगे तभी वे अपनी अभिव्यक्ति स्वतंत्र रूप से कर पाएंगे। इसमें शिक्षक एक मार्गदशक के रूप में कार्य करेंगे।
      Sanjay Kumar Rajak GPS BHIRA JSK SHIKARA Block Ghansore Distt. SEONI MP

      Delete
  3. गीली मिट्टी के समान बच्चों के हित के लिए ई सी सी ई जरूरी है

    ReplyDelete
  4. Bachho ko azadi ke saath sikhne ke avsar de.

    ReplyDelete
  5. बचचो की प्रारंभिक शिक्षा. शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चो को स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर देना चाहिए!

    ReplyDelete
  6. बच्चों को सीखने के लिए बहुत से खेल खेल में गतिविधियां कराना चाहिए जैसे रेत में लिखना घर बनाना गीली मिट्टी के खिलौने बनाना लकड़ी के खिलौने बनाना पत्थरों को गिनना आदि गतिविधियों से बच्चे जल्दी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  7. बच्चो की शिक्षा स्वतंत्र रूप से होना चाहिए l उसका समय समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए l और जितना हो सके खेल खेल में ही शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए l

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को सीखने के लिए बहुत से खेल खेल में गतिविधियां कराना चाहिए जैसे रेत में लिखना घर बनाना गीली मिट्टी के खिलौने बनाना लकड़ी के खिलौने बनाना पत्थरों को गिनना आदि गतिविधियों से बच्चे जल्दी सीखते हैं।

      Delete
  8. प्रत्येक शिक्षक को पहले यह वीडियो पूरा देखना चाहिए, इससे आपकी समझ बढेगी और बच्चों को खेल-खेल में बहुत ही सुंदर ढंग से पढ़ा पाएंगे
    इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी ।

    ReplyDelete
  9. प्रत्येक शिक्षक एवं पालकों को पहले यह वीडियो देखना चाहिए, इससे उनकी समझ बढेगी और बच्चों को खेल-खेल में बहुत ही सुंदर खुले परिवेश के माध्यम से पढ़ा पाएंगे,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ ,निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी ।

    ReplyDelete
  10. गिली मिट्टी से जिस प्रकार कैसी भी मूर्ति तैयार की जा सकती है उसी प्रकारन्हे नन्हे बच्चों का भी बहुआयामी व सर्वांगीण विकास शिक्षा के लिये उचित वातावरण निर्मित करके किया जा सकता है

    ReplyDelete
  11. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए

    ReplyDelete
  12. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए ।।गिली मिट्टी से जिस प्रकार कैसी भी मूर्ति तैयार की जा सकती है उसी प्रकारन्हे नन्हे बच्चों का भी बहुआयामी व सर्वांगीण विकास शिक्षा के लिये उचित वातावरण निर्मित करके किया जा सकता है

    ReplyDelete
  13. Bachhe ko shala me ghar ka maahol feel ho
    Raghubir soni

    ReplyDelete
  14. घर से शाला में आना बच्चे का प्रथम अवसर होता है ,अंत: उसे बहुत स्नेह और स्वतंत्रता की जरुरत होती है ऐसे में यदि उसे खेल के माध्यम से सिखाया जाए तो उसकी रुचि जाग्रत हो जाती है ,तब सिखाना आसान हो जाता है I

    ReplyDelete
  15. Shivvanti Bamne

    गिली मिट्टी से जिस प्रकार कैसी भी मूर्ति तैयार की जा सकती है उसी प्रकारन्हे नन्हे बच्चों का भी बहुआयामी व सर्वांगीण विकास शिक्षा के लिये उचित वातावरण निर्मित करके किया जा सकता है

    ReplyDelete
  16. , बच्चे जब अपनी साला से जुड़ता है तो उसके मन को आकर्षित करने हेतु साला का वातावरण मन मोहक हो उसको अधिक से अधिक खेल किराने का अवसर देना चाहिए

    ReplyDelete
  17. बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा उसके घर से शुरू होती हैं वह घर के सदस्यों को देखकर बहुत कुछ सीखता हैं इसलिए हमें शाला में बच्चो को घर जैसा माहौल देना होगा ताकि बच्चे बिना जिझक के अपनी बात बता सके ।और अपनी जिज्ञासा तथा अपने प्रश्नों को पूछ कर अपने सीखने की गति में वृद्धि कर पाए।

    ReplyDelete
  18. , बच्चे जब अपनी साला से जुड़ता है तो उसके मन को आकर्षित करने हेतु साला का वातावरण मन मोहक हो उसको अधिक से अधिक खेल कराने का अवसर देना चाहिए

    ReplyDelete
  19. ई सी सी ई पूर्व बाल्यावास्था सुरक्षा एवं शिक्षा बच्चों को सीखने एवं विकास के अच्छे अवसर प्रदान करता है। वर्तमान में यह आंगनवाड़ी केंद्र के जरिए संचालित है। भारत जैसे विकासशील देशों में इस प्रकार के संसाधन प्रत्येक परिवार या पालक के पास उपलब्ध नहीं है। आपाधापी के इस समय में आज यह और ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पालक व परिवारिक सदस्य भी विशेषकर ग्रामीण परिवेश में बच्चों के विकास पर ध्यान नहीं दे पाते। शहरी क्षेत्रों में की व्यवस्था के लिएस्थान की उपलब्धता प्रत्येक परिवार के पास नहीं है अतः शहरी क्षेत्र में भी यह महत्वपूर्ण है। अतः विषय विशेषज्ञों के द्वारा पुनर्विलोकन पश्चात व्यवस्था जारी रहना चाहिए ।

    ReplyDelete
  20. प्रारम्भिक शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है शाला पूर्व बच्चों को खेल खेल में आनन्ददायी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्कूल के लिए पूर्णरूप से तैयार किया जाता है

    ReplyDelete
  21. ईसीसीई 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं स्कूल पूर्व बच्चों को सीखने हेतु सम्पूर्ण रूप से तैयार किया जाता है ।
    बच्चों को खेल खेल में आनंद दायक वातावरण में सिखाया जाता है।

    ReplyDelete
  22. ECCE bachchon ke samagra vikas ke liye ek bahu ayami shiksha pranali hai jise Nai shiksha neeti me uchch prathmikta dee gayee hai.

    ReplyDelete
  23. खुला आकाश वीडियों देख कर मन प्रसन्न हो गया बच्चों को प्रकृति और अपने आस पास के स्वतंत्र वातावरण से जोड़ कर कर बच्चों खेल खेल मे बहूत कुछ सिखाया जा सक्ता है। स्कूल मे ये सभी संसाधन होने भी जरूरी है शाला प्रभारी का सहयोग व्यवस्था से क्रियान्वन हो सक्ता है हर टीचर को ecce की समझ होनी चाहिये।

    ReplyDelete
  24. बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने देना चाहिए लेकिन जब वो अटक जाएँ तो हमे उनकी मदद करनी चाहिए उनपर सतत नजर रखनी होगी उनका लक्ष्य क्या हो यह हमको निर्धारित करना है.सतत मूल्यांकन व् सतत मार्गदर्शन आवश्यक है.

    ReplyDelete
  25. प्रारंभिक वाल्यावस्था बच्चे के जीवन की नींव है इसीलिए बच्चे जिस माहौल से निकलकर हमारे पास विद्यालय में आते हैं तो हमारा पहला प्रयास यह होना चाहिए कि हमारे विद्यालय का वातावरण
    खेलकूद भरा हो जिससे बच्चों का मन विद्यालय में लगा रहे और वो खेलकूद एवं स्वतंत्र वातावरण के साथ अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकें

    जगदीश प्रसाद यादव
    प्राथ. शिक्षक
    Gps पुरा शेड
    वि. ख. गोटेगाँव
    जिला नरसिंहपुर म.प्र.

    ReplyDelete
  26. प्रारम्भिक शिक्षा बच्चें के जीवन की नींव है बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने देना चाहिए उन्हें खेल खेल में सीखने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए ताकि वे स्वतंत्र वातावरण के साथ अपना शारीरिक एवम् मानसिक विकास कर सकें

    ReplyDelete
  27. इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी ।
    Balvir Singh Kaurav
    Gwalior

    ReplyDelete
  28. Bacche jab apne parivaar se shala me judta he toh uske mnn ko akarshit karne hetu shala ka vatavaran manmohak ho use adhik se adhik khel khilate huye sikhane ke avsar dena chahiye D.P Malviya H.M. EPES kohadi

    ReplyDelete
  29. Prarambhik shiksha hi har vidhyarthi ki neev hoti he. Khel-khel me shikne se bachche jaldi seekh jaate he. Isliye hme bachcho ko swatantra roop se seekhne ka avsar dena chahiye.

    ReplyDelete
  30. हां ECCE आवश्यक है। एवं इसकी सहायता से हम बच्चों में सरलता से सामाजिक विकास और सहयोगी अधिगम का विकास कर सकते है। यह बच्चों की स्कूल लर्निंग को खेल खेल में सरल , सहज बनाने के साथ साथ उसको वास्तविक जीवन से जोड़ने का काम करता है।

    ReplyDelete
  31. Yes ECCE is necessary beacuse it helps in developing social learning and collaborative learning in children. It also connects school learning to real life in a playful and joyful manner.

    ReplyDelete
  32. सकीना बानो
    बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने के अवसर दिए जाने चाहिए और समय समय पर मार्ग दर्शन करते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  33. खुला आकाश वीडियों देख कर मन प्रसन्न हो गया बच्चों को प्रकृति और अपने आस पास के स्वतंत्र वातावरण से जोड़ कर कर बच्चों खेल खेल मे बहूत कुछ सिखाया जा सक्ता है। स्कूल मे ये सभी संसाधन होने भी जरूरी है शाला प्रभारी का सहयोग व्यवस्था से क्रियान्वन हो सक्ता है हर टीचर को ecce की समझ होनी चाहिये।EPES MS Narola hirapur.

    ReplyDelete
  34. EccE प्रारंभिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षा की नींव है ...इसलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर देना चाहिए...इसी बात पर ECCE में जोर दिया गया है ..

    ReplyDelete
  35. Khula Aakash video dekhkar man prasann Ho Gaya bacchon ko prakriti aur apne aaspaas vatavaran se jodkar bacchon ko bahut kuchh Khel Khel mein sikhe ja sakta hai.

    ReplyDelete
  36. बच्चों की शिक्षा स्वतंत्र रूप से होना चाहिए उसका समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए एवं खेल खेल में शिक्षा दी जाना चाहिए

    ReplyDelete
  37. बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा और देखभाल बहुत आवश्यक है| प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों की क्या आवश्यकताएं हैं? वह कैसा महसूस करते हैं? तथा उनके अनुरूप कौन-कौन सी गतिविधियां की जा सकती है ?इसका ज्ञान पूर्व प्राथमिक शिक्षक को होना चाहिए जिससे वह बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार उनके व्यवहार को समझते हुए, उनकी उम्र के अनुसार कार्य करवाएगा| अगर बच्चों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा अच्छे तरीके से हो जाती है तो वह बच्चा अपने पूरे जीवन में अपना समग्र विकास कर पाता है |लेकिन अगर किन्ही कारणों से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती है तो आगे की पढ़ाई पर भी उसका प्रभाव पड़ता है| और बच्चा मूलभूत दक्षता ओं को जो उसके समग्र विकास के लिए आवश्यक है उनको ग्रहण नहीं कर पाता है , जिससे उसका समग्र विकास नहीं हो पाता है| अतः पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है| इसके लिए एक ऐसे शिक्षक की आवश्यकता है जो बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार खेल- खेल में शिक्षा प्रदान कर सके| बच्चों के साथ बच्चा बन सके| तथा बच्चों की जरूरतों के अनुसार उनके साथ में हिल मिलकर काम कर सके|
    मैं- रघुवीर गुप्ता -शासकीय प्राथमिक विद्यालय- नयागांव, विकासखंड- विजयपुर ,जिला- श्योपुर, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  38. बच्चो की शिक्षा स्वतंत्रत रूप से होनी चाहिए उसका समय समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए एवं खेल खेल में शिक्षा दी जानी चाहिए

    ReplyDelete
  39. Shuruati samay ati mahatavpurn hai or har bachche ko uski shamta ko
    Pora viksit krne k liye
    Bachcho ka sahi upyog krna boht jrori hai
    Bachcho ko ek parinde ki tarah shala mei swatantra hona chahiye taki wo apne vichar khul kr rkhe or shikshak k sath wo apna sampurna nirman kr sake .
    VIJAYA TRIPATHI
    PRATHMIK SHALA -DHANKHER KHURD BLOCK - SOHAWAL
    SATNA MP

    ReplyDelete
  40. प्रारम्भिक शिक्षा में बच्चों की क्या जरूरतें हैं वह कैसा अहसास करते हैं ! इसका ज्ञान पूर्व प्राथमिक शिक्षक को होना चाहिए ! जिससे वह उनके स्वभाव और व्यव्हार को समझते हुए उनकी आयु के अनुसार काम करवाएगा ! लेकिन अगर किन्ही कारणों से बच्चों की शुरूआती शिक्षा First Education पूर्ण नहीं हो पति है तो आगे की पढाई पर उसका प्रभाव पढ़ सकता है ! बच्चें मूलभूत दक्षताओ को उनके समग्र शिक्षा विकास के लिए आवश्यक है ! जो उनको ग्रहण नहीं कर पाता है ! पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है ! इसके लिए ऐसे अध्यापको की महती आवश्यकता है ! जो बोचाल मनोरंजन पूर्वक खेल खेल में शिक्षा प्रदान कर सके ! शिक्षक में अहम् का भाव नहीं होना चाहिए कि मैं बड़ा हूँ कोई क्या कहेगा ! बच्चों के साथ गतिविधि में बच्चों के माहौल में वार्तालाप व् गतिविधि करना चाहिए !

    ReplyDelete
  41. बच्चों के मन की भावनाओ को समझना और उनके विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  42. शा. प्रा. वि. जतौली - - - - - - - - - - - - बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रूप से सीखने की हो क्योंकि सीखना सत्त चलने वाली प्रक्रिया है बच्चा जो कर रहा है उसे करने देना चाहिए । शिक्षक को मार्ग दर्शक की भूमिका में रहना चाहिए। शाला का वातावरण आर्कषक एवं मनमोहक होना चाहिए

    ReplyDelete
  43. इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी ।

    ReplyDelete
  44. ईसीसीई में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को लिया जाता है इस उम्र में बच्चों को सीखने की क्षमता 86 % होती है कहा जाता है इस उम्र में बच्चा गीली मिट्टी जैसा होता है उसे जैसा आकार देंगे वह वैसा ही बनेगा इस तरह हम कह सकते हैं कि एसईसी स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है

    ReplyDelete
  45. बच्चों के मन में उठने वाले विचारों को साझा करना।

    ReplyDelete
  46. Lokesh Kumar Vishwakarma prathmik Shiksha mein bacchon ko Swatantra root se Bina dar ke UN ki kshamta anusar Khel aur gatividhiyan Ko karana chahie tatha bacchon ko sikhane wale bacchon Jaise Khel sake kud sake tatha gatividhiyan kar sake tatha Khel aur gatividhiyan aisi hona chahie jisse nanhe nanhe bacchon ka Vikas Ho sach Vikas ho aur Shiksha ka vatavaran nirmit Ho.

    ReplyDelete
  47. प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों को खेलने की अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए क्योंकि बच्चे खेल खेल में अपने विभीन अनुभव को प्राप्त करते हैं

    ReplyDelete
  48. बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने के अवसर दिए जाने चाहिए और समय समय पर मार्ग दर्शन करते रहना चाहिए।बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए ।शिक्षक को मार्ग दर्शक की भूमिका में रहना चाहिए। शाला का वातावरणआर्कषक एवं मनमोहक होना चाहिए

    ReplyDelete
  49. बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देते समय खेल खेल के माध्यम से ही पढ़ाना चाहिए जैसा खेल वह चाहते हैं वैसे ही खेलने देना चाहिए उसमें हम शिक्षक की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है कि वह अपनी भूमिका किस प्रकार खेल के माध्यम से निभाता है उसकी भूमिका ही बच्चे को सीखने में मदद करती है

    ReplyDelete
  50. प्रारंभिक शिक्षा खेल के माध्यम से ही देना चाहिए

    ReplyDelete
  51. खुला आकाश वीडियो शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा देने में बहुत मदद करता है

    ReplyDelete
  52. प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा 3 से 6 वर्ष की आयु से शुरू होती है जिसमें बच्चों को उपयुक्त वातावरण में खेल खेल में शिक्षा प्रदान की जाए ।बच्चों को भरपूर सीखने, तर्क करने, सोचने समझने अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति प्रदान कर सकें । उनमें उपयुक्त क्षमता का विकास हो अपने मनपसंद खिलौनों से खेल सके। अपने मनपसंद चित्र बना सके। बाल्यावस्था शिक्षा में शिक्षकों को उपयुक्त ट्रेनिंग प्रदान की जाए और शिक्षक भी ऐसे होना चाहिए जो बच्चों के साथ खेल सके उनके स्तर पर जाकर उनके साथ गतिविधि कर सकें साथ ही साथ उनके साथ एक सहायक भी होना चाहिए जो उनकी मदद करें
    बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बच्चों के लिए खेल का मैदान भी होना चाहिए ताकि वह दौड़ सके भाग सके खेल सके तथा सुरक्षित वातावरण भी होना चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके।
    इसमें एक बात आवश्यक यह भी है कि एक शिक्षक पर 10 बच्चे हैं और यदि ज्यादा से ज्यादा माना जाए तो 20 से ज्यादा तो होना ही नहीं चाहिए ताकि शिक्षक को अपने हर एक बच्चे से जुड़ने, उनके साथ गतिविधि करने का तथा उन्हें संभालने का अच्छा अवसर मिले। इस प्रकार प्रारंभिक शिक्षा का बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
    श्रीमती कमलेश यदुवंशी
    प्राथमिक शिक्षक
    शासकीय प्राथमिक शाला जय हिंद नगर,
    संकुल केंद्र- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा ,
    जिला -इंदौर (मध्य प्रदेश)।

    ReplyDelete
  53. 3 से 6 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें अनौपचारिक तरीकों से खेल,विविध गतिविधि आधारित दृष्टिकोण का उपयोग कर अनुभव प्रदान कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  54. बच्चे अपने परिवेश से नई नई चीजो के बारे मे जानने के लिए उत्सुक होते है और वे खोज बीन मे लग जाते है हरेक वस्तुओ बारे मे जानने की जिज्ञासा होती है।

    ReplyDelete
  55. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देने चाहिए खुला आकाश वीडियो देखकर मन प्रसन्न हो गया टीचर को ecce की समझ होनी चाहिए

    ReplyDelete
  56. बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है।
    इस लिए बच्चो को स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर देना चाहिए।
    बच्चो को खेल खेल मे सीखने हेतु प्रेरित करना चाहिए।

    ReplyDelete
  57. बच्चो को खेल खेल मे सिखने के अधीक अवसर देने चाहिए 3 से6 वर्ष के बच्चो को बहुत आनंद की अनुभूति होती है सत्यनारायण गुप्ता स शि एकीकृत शा मा वि पाडलिया मारू मन्दसोर मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  58. प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा अर्थात पूर्व प्राथमिक शिक्षा में ईसीसीई बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है।जिसमें बच्चे स्वयं खेल-खेल में स्थायी समझ के साथ सीखते हैं। और बच्चों में देखकर स्वयं खेल-खेल में स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर मिलता है। जिसमें बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके यही बाल केंद्रित शिक्षा है। जिसमें शिक्षक की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

    ReplyDelete
  59. बच्चों को खेल- खेल में सीखने के लिऐ प्रेरित करते रहना चाहिऐ जिससे कि वे गतिविधिआधारित शिक्षणके द्वारा उनका सर्वांगीण विकास होसके।

    ReplyDelete
  60. प्रारंभिक शिक्षा में खेल खेल में सीखने के पर्याप्त अवसर प्रदान करना चाहिए

    ReplyDelete
  61. Child lucchi mitti ki trh hote h.islie teacher ko ek khel uktmahila bnaker sikcha pradan kerni chaiye.unki aajadi nhi Cheena chaiye.unhe freedom dena chahiye

    ReplyDelete
  62. बच्चा जब शाला में आता है तो वह स्वतंत्रता महसूस करे उसे स्नेह प्यार के साथ बातचीत करना चाहिए। खेल खेल में गतिविधि आधारित और आनंद दायी शिक्षा हो, बच्चे मनोरंजक तरीके से सीख सकें। कक्षा में बच्चों के रूचि अनुसार गतिविधियां होना चाहिये।

    ReplyDelete
  63. घर से शाला में आना बच्चे का प्रथम अवसर होता है ,अत: उसे बहुत स्नेह और स्वतंत्रता की जरुरत होती है ऐसे में यदि उसे खेल के माध्यम से सिखाया जाए तो उसकी रुचि जाग्रत हो जाती है ,तब सिखाना आसान हो जाता है I

    ReplyDelete
  64. Sala ka vatavaran manmohak Prakriti Se Juda Hona chahie AVN bacchon ko Khel Khel Mein sikhana chahie

    ReplyDelete
  65. बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रुप से सीखने की हो। बच्चों को उनकी एवं मनोवृत्ति के अनुसार खेलने के पर्याप्त अवसर दिये जावे। शाला में खेलने हेतु पर्याप्त एवं सुरक्षित स्थान तथा खेलने हेतु पर्याप्त सामग्री हो। शाला का वातावरण आकर्षक हो और प्रशिक्षित शिक्षक हो।

    ReplyDelete
  66. कु. शमीम नाज़ हाई स्कूल आरिफ नगर भोपाल
    प्रारंभिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है,इसका मूल आधार सीखने के लिए स्वतंत्र,प्रेरणादाई अनुकूल वातावरण और अवसर प्रदान करना है।इससे बच्चों में आपसी समझ व सहयोग की भावना पनपेगी।बच्चे खेल खेलने जल्दी सीखते है

    ReplyDelete
  67. बचचो को हमेशा खेलना पसंद होता है
    ईसलिए उन्हें खेल खेल में गतिविधि कराना चाहिए!

    ReplyDelete
  68. बच्चे को स्वतंत्र अभिव्यक्ति जो चाहे वह कर पाए स्कूल में कोई बंदिश ना हो क्योंकि यह भी आई है जब बच्चा अपने परिवार से निकल कर एक नए परिवेश में खुद को एडजस्ट करना है

    ReplyDelete
  69. बच्चों को ऐसा माहौल देना चाहिए, जिसमे वो भयमुक्त हो, निर्भीक हो, स्वच्छंद हो, बलात उन पर कोई चीज आरोपित नहीं की जाए। उन्हें स्वतः सीखने के पर्याप्त अवसर प्रदान किये जायें। शिक्षक और अभिभावकों को बस चाहिए कि उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं और उनके पथप्रदर्शक बने।
    श्याम मनोहर दुबे(प्रा.शि.)
    GPS बेरखेड़ी राजाराम
    बेगमगंज, रायसेन

    ReplyDelete
  70. बच्चे को किसी बन्धन मे नही बांधना चाहिये उन्हे खुली सवतनतरता देनी चाहिए

    ReplyDelete
  71. बच्चों को हमेशा खुला वातावरण मिलना, चाहिए खेल खेल में उन्हें शिक्षा देना चाहिए जिससे कि उन्हें ना लगे कि उन्हें पढ़ाया जा रहा है या उन पर किसी प्रकार का प्रेशर दिया जा रहा है।बच्चों को हमेशा उनकी उम्र के अनुसार गतिविधि कराना चाहिए,बच्चे कच्ची मिट्टी के समान है।हम उन्हें जैसा बनाना चाहेंगे वह वैसा बनते हैं।
    संतोष जगरवाल शासकीय प्राथमिक शाला खैरी नंदलाल विकासखंड बाबई जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  72. बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं उनके भावों को समझ कर उन्हें शाला में घर जैसा माहोल देकर तराशना होता है,उन्हें खेल और अपने आसपास के वातावरण से सीखने हेतु प्रेरित करना होगा।ताकि बच्चे स्वतंत्र रूप से सीखने में मदद करना होगी।

    ReplyDelete
  73. बच्चा जब पहली बार स्कूल आता है तो उसे अपने परिवार एवं परिवेश में बहुत कुछ अलग सा महसूस होता है । उसे अपने घर परिवार के परिवेश से जोड़ने के लिए उसे मनमोहक वातावरण की आवश्यकता होगी । उसे अधिकाधिक खेल खेलने एवं सीखने के अवसर प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो, यह तभी संभव है जब ईसीसीई के प्रावधानों के अनुसार शिक्षा दी जाए अतः ईसीसीई आवश्यक है । ईसीसीई खेल- खेल में, सरल तरीके से, स्थानीय भाषा के साथ-साथ स्वयं की समझ के साथ सीखने के अवसर प्रदान करता हैं । स्वयं द्वारा सीखी गई जानकारी स्थायी रूप से व्यवहारिक जीवन में उपयोग करने में सक्षमता प्रदान करती हैं । इस प्रकार ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है ।

    ReplyDelete
  74. बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु और भविष्य में पढ़ने लिखने की नींव मजबूत करने के लिए तथा सामाजिक व्यवहार को बढ़ाने के लिए ईसीसीई शिक्षा बहुत ही आवश्यक है .
    यह एक जरूरी शिक्षा का अंग है और इस में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है .

    ReplyDelete
  75. बच्चों को प्रारंभिक और बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान हेतु गतिविधि करके स्वतंत्र रूप से सिखाना चाहिए।

    ReplyDelete
  76. बच्चों की शिक्षा के लिए गावों में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है

    ReplyDelete
  77. ईसीसीई बहुत ही आवश्यक है। प्रारंभिक शिक्षा बच्चे को खेल खेल में नृत्य गीत कहानी व अन्य सहायक सामग्री के माध्यम से दी जा सकती है। इससे एक ऐसे वातावरण निर्माण और सुविधाएं प्राप्त होगी जिससे बच्चे को वर्तमान के साथ साथ भविष्य में अपने जीवन को श्रेष्ठ बनानेऔर विकास करने में महत्वपूर्ण आधार मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है जिसमें उसके भविष्य का निर्माण किया जा सकता है इसमें ईसीसीई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

    ReplyDelete
  78. ओमप्रकाश पाटीदार प्रा शा नांदखेड़ा रैय्यत विकास खंड पुनासा जिला खंडवा
    बच्चे के लिए स्कूल का वातावरण आकर्षक हो एवं उसे स्कूल में अधिक से अधिक सीखने के अवसर प्राप्त हो सके

    ReplyDelete
  79. बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उसके बाद उसका पूर्ण रूप से विकास हो सकेगा

    ReplyDelete
  80. बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान खेल-खेल के माध्यम से ही सिखाना चाहिए। चूँकि उस समय वह बहुत छोटा होता है, बच्चा जैसा चाहता है उसे उसी प्रकार के खेलों को खिलाना चाहिए। जब उन्हें सीखने के पर्याप्त साधन मिलेंगे तभी वे अपनी अभिव्यक्ति स्वतंत्र रूप से कर पाएंगे। इसमें शिक्षक एक मार्गदशक के रूप में कार्य करेंगे।
    P/S Rajpalchouk Pipariya lalu
    Naresh Sahu

    ReplyDelete
  81. ECCEबच्च्चों के सर्वांगीण विकास साधन है|

    ReplyDelete
  82. बच्चे बहुत कोमल और भावुक होते हैं। वे शालाओं में बहुत ही उत्साह से आते हैं। शाला में उनके लिए ईसीसीई बहुत ही अच्छा आवश्यक व लाभकारी है। शाला में बच्चों को खेल - खेल में व उनकी सीखने की गति व रुचि के अनुसार शिक्षा देनी चाहिए जिससे बच्चे मन लगाकर सीख सकें।

    ReplyDelete
  83. ECCI बच्चों के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। छोटे बच्चों को खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए क्योंकि वो इस तरह के वातावरण में ही बेहतर तरीके से समझ विकसित करते हैं। प्राथमिक शिक्षा को इस कारण हमे लिखने और बोलने के अलावा एक बेहतर भविष्य निर्माण के लिए भी अपनाना होगा जिसके लिए ECCI को समझना जरूरी है

    ReplyDelete
  84. बिना खेल के सीखना-सीखना असंभव है, बच्चे जो देखते हैं,उसे अपने जीवन में उतारते हैं,अपनाते हैं,आगे चलकर यही एक सीख बन जाती है,यदि वो कुछ स्वयं करते हैं तो वह एक स्थायी सीख बन जाती है

    ReplyDelete
  85. Mohd RafeeOctober 2, 2021 at 8:44 PM
    बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उसके बाद उसका पूर्ण रूप से विकास हो सकेगा

    ReplyDelete
  86. खुला आकाश वीडियो देखकर मन प्रसन्न हो गया। बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान आनंददाई ,प्राकृतिक, वातावरण में स्वतंत्र अभिव्यक्ति बिना किसी दबाव के सर्वांगीण विकास में सहयोग हेतु खेल समान हो जिसे बच्चों के खेलने की सामग्री हो ऐसा अवसर प्रदान करें जिससे गुणवत्ता विकास रूचि अनुसार बच्चे प्राप्त कर सके। क्योंकि बच्चे हमारे। देश के भविष्य हैं।

    ReplyDelete
  87. छोटे-छोटे बच्चे कच्चे मिट्टी के घड़े समान होते हैं। उन्हें जैसा सिखाया जाता है वह बहुत जल्दी सीख जाते हैं।इस उम्र में बच्चों को सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

    ReplyDelete
  88. बच्चो के मन की भावनाओ को समझना और उनके विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए ।।

    ReplyDelete
  89. मैने खुला आकाश वीडियो देखा, और बुनियादी साक्षरताऔर संख्या ज्ञान मिशन की प्रस्तावना,उद्देश्य से परिचित हुआ।
    वास्तव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें स्वतंत्र रूप से,खेल खेल में वा बिना दबाव के उन्हें सीखने के अवसर मिले।जिससे वे भयमुक्त वातावरण के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अध्यन कर सके। इस कार्य के लिए बच्चों के माता-पिता,शिक्षकों सक्रीय होना अति आवश्यक है।ECCI को सफल बनाने के लिए वे सभी शिष्टाचार सामिल हो जिससे बच्चे भयमुक्त वातावरण के साथ उनका सर्वागीण विकाश हो सके।

    ReplyDelete
  90. स्कूल मे ये सभी संसाधन होने भी जरूरी है शाला प्रभारी का सहयोग व्यवस्था से क्रियान्वन हो सक्ता है हर टीचर को ecce की समझ होनी चाहिये।

    ReplyDelete
  91. छोटे बच्चों को शिक्षा का उन्मुक्त वातावरण प्रदान करना खेल खेल गतिविधि आधारित शिक्षण बच्चों में पढ़ने ,सीखने, समझने ,व करने की अवधारणा का विकास किया जा सकता है बच्चों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना ,मनोरंजन पूर्ण शिक्षा प्रदान करना, बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्वयं करने की प्रेरणा देना यही बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चों को स्वच्छंद व स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर प्रदान करना चाहिए Vinod Kumar Bharti PS karaiya lakhroni patharia district-Damoh

    ReplyDelete
  92. खुला आकाश 2004, वीडियो देख कर बहुत अच्छा लगा, बच्चों के सम्पूर्ण विकास, (शारीरिक, मानसिक तथा शैक्षिक) के लिए ecce बहुत सहायक होगी ।
    आशा है हमारी नई शिक्षा नीति 2020 की 5+3+3+4 क्रियान्वयन के साथ ही हम ECCE को बहुत अच्छे से क्रियान्वित कर पाएंगे।
    क्योंकि सही निरीक्षण के अभाव में आज आगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति कुछ ठीक नहीं है।
    प्रारंभिक शिक्षा में , शिक्षा प्रारंभिक न होकर खेल प्रारंभिक होना चाहिए।

    ReplyDelete
  93. शिक्षक वातावरण आधारित बाल केन्द्रित शिक्षा प्रदान करते हैं! किंतु पालक भी उनकी तुलना किसी अन्य बच्चों से करें उन्हें स्वतंत्र रूप से सीखने दैं! यही नयी शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य भी है!

    ReplyDelete
  94. ई सीसी ई 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है ।बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं अतः उनको खेल-खेल में आनंददायक वरुचि पूर्ण वातावरण में सिखाया जाएगा तो वह बहुत अच्छे से सीख पाएंगे व भय मुक्त शिक्षा प्राप्त करेंगे।

    ReplyDelete
  95. बाल अवस्था में प्रारंभिक स्तर पर छात्रों को संख्या का ज्ञान होना चाहिए यह बहुत अच्छी पहल है कक्षा तीन तक बच्चों में संख्यात्मक ज्ञान तर्क क्षमता का विकास हो सके ताकि भविष्य में उनकी बुनियादी सांख्यिकी क्षमताओं से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें

    ReplyDelete
  96. खुला आकाश वीडियो बहुत ही सुन्दर ढंग से बताया गया हैशाला में किस तरह से शिक्षक को अपनी शाला में बच्चों के साथ कनेक्ट होने में सहायता मिलेगी

    ््व््वी््व््व््व््वी््व््व््वी््व््व््व््वी

    ReplyDelete
  97. Rachna gautam
    Ps kulhda misrod
    0 se 8 warsh tak k bacche khel khel me sikhne me ruchi purnd sikhte h jisme khel gatividhi kahani aadi ko le sakte h

    ReplyDelete
  98. राम नरेश पटेल जीपीएस डोड टोला खैरा विकासखंड मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश
    खुला आकाश वीडियो बहुत ही रोचक लगा इसमें बच्चे स्वतंत्र रूप से पेंटिंग खेल खेल में शिक्षा टायर चलाना झूला झूलना इत्यादि गतिविधियां बहुत ही रोचक लगी इसमें शिक्षिकाओं का सहयोग हमें सराहनीय लगा बच्चे खुशी से खेल खेल में सीख रहे हैं कंचों से तीलियों से टायरों से झूला झूल कर इत्यादि इत्यादि तरीके से बाल्यावस्था प्रारंभिक शिक्षा इतनी अच्छी लगी कि मैं इनको बार-बार देखूं और बच्चों को समझाऊं मेरे शब्दों में यह नहीं है कि कितना इसका बखान करूं प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के खेल खेल में पढ़ने लिखने की एक अच्छी शुरुआत है इससे बचा प्राथमिक स्तर के लिए तैयार हो जाता है इस वीडियो में बहुत कुछ है इसमें बच्चे बड़े ही सुंदर ढंग से कर रहे हैं करके सीख रहे हैं करके सीखना बहुत ही कारगर होता है ।
    जय हिंद

    ReplyDelete
  99. प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चे जब स्कूल में आते हैं उस समय वह बहुत ही छोटे होते हैं उनसे घुल मिलकर ही खेल खेल में उन्हें शिक्षा दी जा सकती है

    ReplyDelete
  100. Bacchon ko paramparik Shiksha dene ke liye school ka vatavaran saral avam sahaj banaen tatha bacchon ke liye ye Khel ke madhyam se sikhana prarambh Karen

    ReplyDelete
  101. प्रारंभिक शिक्षा के लिए बच्चों को खेल खेल के साथ सामाजिक परिवेश का भी एहसास होना चाहिए जिससे वह निडर होकर के खेल-खेल में सीखते हैं,और उनकी झिझक समाप्त होती है एवं अपने मन के विचारों का आसानी से साझा करते हैं

    ReplyDelete
  102. बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए ।

    ReplyDelete
  103. Khula Aakash video dekha han mujhe a bahut it

    ReplyDelete
  104. Khula Aakash video dekha mujhe a bahut achcha yah laga

    ReplyDelete
  105. Iske dwara bacchon ka samajik baudhik abam tark Shakti badhane mein main khula Aakash pathsaala sahayak hai

    ReplyDelete
  106. बच्चो का85 प्रतिशत तक मस्तिष्क का विकास 6 वर्ष की आयु में हो जाता है इसलिए उन्हें खेल खेल में शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना है

    ReplyDelete
  107. बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान होना छात्रों को वह जरूरी है कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक इस पर विशेष लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा तभी 2025 तक राष्ट्रीय मिशन का लक्ष्य पूरा होगा इसके लिए बुनियादी स्तर यानी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण और आंगनबाड़ी से प्राथमिक शालों तक एक ऐसी लिंक तैयार करनी होगी जो ग्रामीण स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का छात्रों में विकास निर्बाध गति से हो सके इसके लिए प्राथमिक शिक्षकों से लक्ष्य के संबंध में उनके विचार और कार्य की सफलता के लिए समुदाय से किस प्रकार जोड़ना है यह कार्य योजना निचले स्तर से बनानी होगी तभी लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा वर्ष 2025 तक

    ReplyDelete
  108. बच्चा खेल- खेल में ही सीखना अधिक पसंद करता है। इस खेल खेल की गतिविधि आधारित शिक्षण के द्वारा ही उनका सर्वांगीण विकास हो सकेगा।

    ReplyDelete
  109. बच्चो की शिक्षा स्वतंत्र रूप से होना चाहिए l उसका समय समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए l और जितना हो सके खेल खेल में ही शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए

    ReplyDelete
  110. Bacchon ki prarambhik shiksha shiksha ki neev hai isliye bacchon ko ko swatantra roop se sikhane Ke Saman avsar Dena chahie.

    ReplyDelete
  111. ECCE बच्चों के जीवन में अत्यंत योगदान देता है।

    ReplyDelete
  112. बच्चों को सरल तरीके से सिखाने के लिए शिक्षक को खेल के माध्यम से कहानी के माध्यम से खिलोने के जरिए बहुत सरल तरीके से सिखाया जा सकता है, बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने के मौके उपलब्ध कराना चाहिए

    ReplyDelete
  113. ECCIbachcho ke liye bahut hi mahatwpoorn ho sakta hai yadi aanganbadi krndro ko sarv suvidha yukt banaya jaye because ECCI 6 sal tak ke bachcho ke liya vardaan sabit ho sakta hai.

    ReplyDelete
  114. Bacchon ke Khel khilaune sikhane se yah hota hai ki bacche ke dimag aur Dil mein vah baat baith jaati aur bacchon se bahut acche se yad rakhta hai Pariksha ke samay vah bolata nahin hai agar ham use aise hi bata de to baccha rahata hai aur rakhne ke bad se hamesha yah hota hai ki bacche jarurat ke samay chijen bhul jaate Hain

    ReplyDelete
  115. Khula Akash yah ek bhaut he creative video hai.or me puri tarah se sahmat hu ki baccho ko khel khel me sikhne sikhane ke avsar dena chiye or ye ECCE har bacche ke liye bhaut jaruri hai.Baccha is method me khel khel me sab sikh leta hai or teacher usey guidence karke sikhne me aane wali problem ko solved kar saktey hai .

    ReplyDelete
  116. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  117. Bachcho ko prarambhik shiksha dete samay unahe khel khel me va chitr , akrati rang as pas dikhne vali vastuo adi ka upayog kar ka padhana chahie

    ReplyDelete
  118. बच्चों को खेल-खेल में सिखाना चाहिए। कहानी-कविता के माध्यम से पढ़ाना चाहिए।

    ReplyDelete
  119. बच्चे में विश्वास पैदा कर स्वतंत्रता से सीखने के अवसर देना चाहिए

    ReplyDelete
  120. ECCE aadharit video Hamen bacchon ke sharirik aur mansik Vikas ko prarambhik star per samajhne aur unhen viksit karne mein madad karta hai

    ReplyDelete
  121. बहुत अच्छी वीडियो इस वीडियो में बहुत अच्छा बताया गया है छोटे बच्चों को सीखने के लिए खुला हुआ माहौल बच्चों के अनुरूप खेल खेल में सिखाना ऐसी गतिविधि कराना है जिससे बच्चे सीखें भी और आनंद भी प्राप्त हो और है पता भी न पड़े कि बच्चे सीख रहे हैं अगर स्कूल का वातावरण बाल केंद्रित होगा तो बच्ची खुशी से स्कूल आएंगे

    ReplyDelete
  122. बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान खेल-खेल के माध्यम से ही सिखाना चाहिए। चूँकि उस समय वह बहुत छोटा होता है, बच्चा जैसा चाहता है उसे उसी प्रकार के खेलों को खिलाना चाहिए। जब उन्हें सीखने के पर्याप्त साधन मिलेंगे तभी वे अपनी अभिव्यक्ति स्वतंत्र रूप से कर पाएंगे। इसमें शिक्षक एक मार्गदशक के रूप में कार्य करेंगे।

    ReplyDelete
  123. प्रारंभिक शिक्षा बाल केंद्रित हो बच्चा खेल खेल में स्वतंत्र रुप से सहयोग और सहभागिता सीखे। लिखने पढ़ने की बात ना करते हुए 6 साल तक की उम्र के बच्चों को खेल खेल में ही सीखने दें उन पर लिखने पढ़ने का जबरदस्ती दबाव ना डाला जाए। बच्चे की रचनात्मकता का विकास किया जाए। पूर्व प्राथमिक शाला में खेलने कूदने का स्थान हो और संसाधन Ho takne per Aaram karne ki ki Peene Ke Pani Ki ki aur saaf Sutra shauchalay Ki vyavastha Ho

    ReplyDelete
  124. Pul purv Prathmik Shiksha Bal kendrit Ho jismein baccha Khel Khel Mein Swatantra Roop se a Sahyog aur Seva Geeta sikhen 6 Sal Tak ke bacchon ko likhane padhne ka ka jabardasti dabav na Banaya Jaaye balki Uske rachnatmak tar ka Vikas kiya jaaye purv Prathmik Shala mein bacchon Ke Khel Kud ka sthan Sansadhan Peene Ke Pani Ki vyavastha takne per Aaram ki vyavastha aur saaf Sutra shauchalay avashyak hai

    ReplyDelete
  125. बच्चे खेल खेले मेे जल्दी सिखते हैं और बच्चों को पढ़ाई बोज़िल नहीं लगती। और शाला आने हेतू बच्चे प्रेरित होते हैं।

    ReplyDelete
  126. 6 साल तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रूप से सीखने की हो,बच्चा जो कर रहा है उसे करने देना चाहिए। हमें उसका मार्गदर्शन करना चाहिए।खेल खेल में सीखना सबसे उत्तम तरीका है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रारंभिक शिक्षा बाल केंद्रित हो बच्चा खेल खेल में स्वतंत्र रुप से सहयोग और सहभागिता सीखे। लिखने पढ़ने की बात ना करते हुए 6 साल तक की उम्र के बच्चों को खेल खेल में ही सीखने दें उन पर लिखने पढ़ने का जबरदस्ती दबाव ना डाला जाए। बच्चे की रचनात्मकता का विकास किया जाए। पूर्व प्राथमिक शाला में खेलने कूदने का स्थान हो और संसाधन Ho takne per Aaram karne ki ki Peene Ke Pani Ki ki aur saaf Sutra shauchalay Ki vyavastha Ho

      Delete
  127. खुला आकाश वीडियो पूरा देखने पर यह मत ओर पुष्ट हो जाताहै कि खेल बच्चों का स्वभाव होता है। हर बच्चे में सीखने की ललक होती है।बच्चों को साथियों के साथ मिलकर किसी भी गतिविधि को करने में बहुत आनंद आता है।यदि बच्चों को पर्याप्त अवसर दिए जाएं तो वे अपनी समझ व सोच का भरपूर उपयोग करते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को अपनी रुचि के कार्य करने के अवसर दिए जाए।इसके लिये मूलभूत सुविधाएं होना बहुत आवश्यक है। प्रारम्भिक शिक्षा के बेहतर विकास के लिए पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था की जाना नितांत आवश्यक है। किसी भी मिशन की सफलता दृढ़ इच्छाशक्ति ,संसाधनों की उपलब्धता, कुशल मार्गदर्शन ,सबके सहयोग पर निर्भर करती है। एक शिक्षक होनेके नाते मैं पूर्ण निष्ठा से इस पुनीत मिशन में सहभागी होने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ।

    ReplyDelete
  128. बच्चों को गतिविधि और t.l.m. के माध्यम से सिखाना चाहिए

    ReplyDelete
  129. बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान खेल-खेल के माध्यम से सिखाना है।गतिविधि आवश्यक है उसे खुद करके सीखने के अवसर प्रदान करना है।बच्चों की रुचि एवं मन के अनुरूप हो जहां बच्चे बिना भय के खिलखिलाकर हंसते हुए सीखेंगे।इसमें हम मार्ग दर्शक के रूप में कार्य करेंगे। यादवेंद्र सिंह सहायक शिक्षक। शास.माध्यमिक विद्यालय कोठरा

    ReplyDelete
  130. बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ई सीसीई शैक्षणिक व्यवस्था का होना अत्यंत आवश्यक है।जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे के मस्तिष्क का85% विकास 5वर्ष के पूर्व ही हो जाता है, अतः बच्चे के सार्थक समझ,सोच, अवलोकन, तर्क,वितर्क, गणितीय गणनाएं, पहेलियां आदि कीसम्मप्राप्तियो की पूर्ति अधिकतर लोगों के द्वारा अपने बच्चों को उपलब्ध नहीं करा पाते उनके बहुत से कारण हो सकते हैं।पर हम इसीसीई व्यवस्था के माध्यम से बच्चे जो अपने परिवार और समाज से सीखते हैं उसका आउटपुट निकालना सीखने का महत्व पूर्ण प्रतिफल होता है।सुखचैन सिंह पेण्ड्रो प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रजरवारा नं1

    ReplyDelete
  131. ECCE प्रारंभिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने का अवसर देना चाहिए । इसी बात पर ECCE में जोर दिया गया है । बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा खेल खेल में दी जानी चाहिए ।

    ReplyDelete
  132. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र, सहज, भयमुक्त वातावरण में और खेल खेल में होना चाहिए।
    Reena varma
    GPS Boondra
    Harda (M. P.)

    ReplyDelete
  133. बच्चो को प्रारभिक शिक्षा घर जैसा माहौल देकर करना चाहिए उन्हें भय ना हो वे अपनी बात खुलकर करे ।

    ReplyDelete
  134. बच्चों कि प्रारंभिक शिक्षा उनके अनुरूप होना चाहिए जिजसे वे खेल खेल मे स्वतंत्र रूप से सिख सके

    ReplyDelete
  135. Pre primary school bacchon ke liye nitant avashyak hai.is samay bachchon ka vikash teevra gati se hota hai .isliye hume Pre primary siksha ko bachon ke liye manorajan dayak or khel khel me gatibidhi adharit karna hoga,aur har bachche ko isse jodna hoga jisse is samay uska mansik aur bhavnatmak sampurn vikas ho sake aur wo bhavisya me behter ban sake . Hume aur humari sarkar ko Pre primary siksha ko behatar tareeke se yojna banakar kriyanvit karna hoga aur behter parinam ke liye us par focus karna hoga .
    Thanking you,
    Mahaveer prasad sharma
    Primary teacher
    P.s.Gindora ,block -Badarwas
    Dist.-Shivpuri (M.P.)

    ReplyDelete
  136. बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा और देखभाल बहुत आवश्यक है| प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों की क्या आवश्यकताएं हैं? वह कैसा महसूस करते हैं? तथा उनके अनुरूप कौन-कौन सी गतिविधियां की जा सकती है ?इसका ज्ञान पूर्व प्राथमिक शिक्षक को होना चाहिए जिससे वह बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार उनके व्यवहार को समझते हुए, उनकी उम्र के अनुसार कार्य करवाएगा| अगर बच्चों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा अच्छे तरीके से हो जाती है तो वह बच्चा अपने पूरे जीवन में अपना समग्र विकास कर पाता है |लेकिन अगर किन्ही कारणों से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती है तो आगे की पढ़ाई पर भी उसका प्रभाव पड़ता है| और बच्चा मूलभूत दक्षता ओं को जो उसके समग्र विकास के लिए आवश्यक है उनको ग्रहण नहीं कर पाता है , जिससे उसका समग्र विकास नहीं हो पाता है| अतः पूर्व प्राथमिक शिक्षा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है| इसके लिए एक ऐसे शिक्षक की आवश्यकता है जो बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार खेल- खेल में शिक्षा प्रदान कर सके| बच्चों के साथ बच्चा बन सके| तथा बच्चों की जरूरतों के अनुसार उनके साथ में हिल मिलकर काम कर सके|

    ReplyDelete
  137. Bacchon ki prarambhik shiksha shiksha ki Neev hai isliye bacchon ko Swatantra Roop se sikhane ka avsar Dena chahiye

    ReplyDelete
  138. गिली मिट्टी से जिस प्रकार कैसी भी मूर्ति तैयार की जा सकती है उसी प्रकारन्हे नन्हे बच्चों का भी बहुआयामी व सर्वांगीण विकास शिक्षा के लिये उचित वातावरण निर्मित करके किया जा

    ReplyDelete
  139. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रूप से सीखने की हो! वो जो कर रहा है उसे करने देना चाहिए। हमें उसका मार्गदर्शन करना चाहिए! खेल खेल में सीखना सबसे उत्तम तरीका है,
    बच्चों को स्वच्छ वातावरण व स्वतंत्र क्रिया कलाप करने से बहुत ही अच्छा सीखते हैं,
    उनकी हर जिज्ञासा हो हम समझे ं

    ReplyDelete
  140. Khula Aakash video bacchon ko Khel Khel Mein sikhane ka bahut Achcha Aadhar hai yah Bal kendrit Shiksha ka ek accha example hai.es video ko dekhkar ye abhas hua.ki ek shikshak
    Ki bhumika kitni important hai.E.C.C.E
    Bhut hi jaruri hai .eske dwara baccha
    Apne parivaar or samaaz se jo sikhta hai use swatanter roop se abhivyact karne ka ek madham hai.yaha bacche par baste ka bozah nahi hota.khal, sangeet,or unmuket vatavarn hi khass
    Hai.

    ReplyDelete
  141. Bacchon ko Khel Khel mein Bina kisi bhai ke badhana chahie bacchon ki ke anusar bacchon ko Bina kisi bhai ke aana chahie unki Ruchi per jarur Dhyan Dena chahie isase baccha jarur sikhega hamen bhi uske sath khelna hansna bolna chahie isase baccha darega nahin aur gatividhiyan mein Swatantra roop se nidar hokar bhag le sakega vah.

    ReplyDelete
  142. Isse bacho ko khel khel mein basic lessons teachers padhate hai aur
    E C CE bohot zaruri hai iss mein bache khel se hi padhte hai aur khush bhi rahate hai

    ReplyDelete
  143. विपिन कुमार पाण्डेय शा0प्रा0शाला संपागढ़
    प्रारंभिक बाल शिक्षा यानी पूर्व प्राथमिक शिक्षा अति आवश्यक है जैसे किसी मकान की नींव यानी बुनियाद मजबूत होती है तो मकान भी मजबूत बनेगा अतः पूर्व प्राथमिक बाल केंद्रित शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार होना चाहिए यह बाल केंद्रित शिक्षा स्वतंत्र रूप से खेल द्वारा दी जानी चाहिए जिससे बच्चे खेल-खेल में गिनती अक्षर यानी प्रारंभिक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से परिचय प्राप्त कर सकें
    बच्चे खिलते हुए फूलों के सदृश होते हैं जैसे खिलते हुए फूलों को उचित देखभाल एवं खाद पानी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार बच्चों को भी उचित देखभाल और सुरक्षित वातावरण मिलना आवश्यक है

    ReplyDelete
  144. Khel khel me bacche sikhte he unhe swatantra rup se sikhne or kahaniyo ke Madhyam se gatividhya krva kr shiksha di jae tabhi baccho ka sarvangin vikas hoga

    ReplyDelete
  145. उचित देखभाल के साथ बच्चो की आवश्यकता अनुसार स्वतंत्र व भयमुक्त वातावरण निर्मित कर उनका सर्वांगीण विकास करना चाहिए ।बच्चो की 6 वर्ष की आयु तक सीखने की पृवत्ति सबसे अधिक होती है अत: शिक्षको को मार्गदर्शक की भुमिका मे रहते हुए उन्हे स्वयं करके सीखने मे मदद् करना चाहिए ।

    ReplyDelete
  146. मैं शबाना आज़मी प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकल माध्यमिक शाला बहादुरपुर जन शिक्षा केंद्र बमनौरा कला विकासखंड बड़ा मलहरा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश:-प्रारंभिक बाल शिक्षा यानी पूर्व प्राथमिक शिक्षा अति आवश्यक है जैसे किसी मकान की नींव यानी बुनियाद मजबूत होती है तो मकान भी मजबूत बनेगा अतः पूर्व प्राथमिक बाल केंद्रित शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार होना चाहिए यह बाल केंद्रित शिक्षा स्वतंत्र रूप से खेल द्वारा दी जानी चाहिए जिससे बच्चे खेल-खेल में गिनती अक्षर यानी प्रारंभिक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से परिचय प्राप्त कर सकें।गिली मिट्टी से जिस प्रकार कैसी भी मूर्ति तैयार की जा सकती है उसी प्रकारन्हे नन्हे बच्चों का भी बहुआयामी व सर्वांगीण विकास शिक्षा के लिये उचित वातावरण निर्मित करके किया जा।

    ReplyDelete
  147. सभी बच्चों के पुर्व ज्ञान को समझ शिक्षा का विस्तार किया जाएगा।

    ReplyDelete
  148. Bacche bahut chhote hote Hain isliye ye yah khel khel mein jaldi sikhate Hain aur unhen maja abhi aata hai isliye unhen gatividhi aadharit aana chahie

    ReplyDelete
  149. Han ECCE bacchon ke sarvangeen Vikas ke liye Ati avashyak Hai isase bacchon ko sikhane khelne padhne ke paryapt avsar Milte Hain

    ReplyDelete
  150. जो बच्चे पहली बार शाला में आते हैं उन्हें भय मुक्त वातावरण में खेल खेल में शिक्षा देकर एक शिक्षक हमेशा के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर सकता है साथ ही उसके जीवन की दशा औऱ दिशा दोनों निर्धारित कर एक आदर्श छात्र औऱ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करता हैऔर यही तो शिक्षा का उद्देश्य भी है।

    ReplyDelete
  151. कहते है कि कच्ची मिट्टी को जो आकार दे वह उह आकार ले लती है ,वेसी ही छोटे बच्चे जो 3 से 6 वर्ष के है उन्हें जेसा बनायेगे वेसे बन जायेगे क्योकि कि यह ठोस पत्थर नही मुलायम है इन्हे आज जेसा बना पाओगे व् कल वेसे ही बनेगे

    ReplyDelete
  152. बच्चों को स्वतंत्रता पूर्वक खेलने दिया जाए यही उनके सर्वांगीण विकास का सबसे बड़ा आधार है

    ReplyDelete
  153. प्रारंभिक शिक्षा बच्चों की नींव हैं। बच्चो को खेल- खेल मे सीखने के अवसर देने चाहिए। बच्चो के साथ बच्चा बनकर काम करना चाहिए जिससे उसकी झिझक दुर हो सकें और वह गतिविधि में भाग ले सके।

    ReplyDelete
  154. खेलना एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है। बच्चों का स्वतंत्र रूप से खेल -खेल में सर्वागिण विकास करना। जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है।

    ReplyDelete
  155. Bachcho ko khel khel me mulbhut dakshtaye sikhayi jaye bachcho ki sikhane ke jyada se jyada avsar diye jaye

    ReplyDelete
  156. बच्चों सीखने लेवल के हिसाब से बच्चे को सिखाया जा सकता है! बच्चों को स्वतंत्र सीखने पर भी ध्यान देना चाहिए

    ReplyDelete
  157. बच्चो को खेल खेल में शिक्षा देना शिक्षक के लिए सरल और कठिन दोनों प्रकार का कार्य है अगर शिक्षक बच्चों के साथ बच्चों जैसा व्यवहार करे तो सरल और शिक्षक एक शिक्षक के रूप में व्यवहार करे तो कठिन हो जाता हैं

    ReplyDelete
  158. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा स्वतंत्र रूप से सीखने की हो, वो जो कर रहा है उसे करने देना चाहिए। हमें उसका मार्गदर्शन करना चाहिए। खेल खेल में सीखना सबसे उत्तम तरीका है।

    ReplyDelete
  159. बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उन्हें खेल कहानी कविता के माध्यम से बिना किसी भय के सिखाय जाना चाहिए एवं बच्चों की शिक्षा स्वतंत्र रूप से होना चाहिए समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  160. बच्चो के सर्वागीण विकास कर लिए उन्हें तैयार करने के लिये उनका मानसिक विकास जरूरी है। उन्हें स्वतंत्र बातावरण ,प्रश्न्नचित मन ,उनके
    परिवेश से जोड़ कर खेल-खेल में प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ाव सम्भव होगा व भय्य मुक्त वातावरण की आवश्यता भी साथ में है।

    ReplyDelete
  161. .बच्चे जब अपने परिवार से शाला में जुड़ता है तो उसके मन को आकृर्षित करने हेतु शाला का वातावरण मनमोहक हो ।। उसे अधिक से अधिक खेल खिलाते हुए सीखने के अवसर देना चाहिए ।। ता कि बच्चे सरल और सहजता से सिखने लगे....

    ReplyDelete
  162. प्रत्येक शिक्षक को पहले यह वीडियो पूरा देखना चाहिए, इससे आपकी समझ बढेगी और बच्चों को खेल-खेल में बहुत ही सुंदर ढंग से पढ़ा पाएंगे
    इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी । और बच्चे अधिक सिखने में रूचि रखने पाएगे.........

    ReplyDelete
  163. ECCE बच्चों के सम्पूर्ण विकास में सहायक है बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा को मजबूती प्रदान करना होगा। नए स्कूल खोलने के बजाय पूर्व से खुले हुए स्कूल को विकसित करने पर विचार किया जाता हैं।बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर जोर देना चाहिए| बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन बच्चो की प्रारंभिक नीव मजबूत बनाने का आधार है l

    ReplyDelete
  164. ECCE bachcho ke sarvageen vikash ke liye ati absiyak hai isse bchchon ke sikhane khelane padne main paryapt absar milate hai

    ReplyDelete
  165. आंगनवाड़ेयोको सशक्त बनाना जरूरी है।

    ReplyDelete
  166. Bacchon ko apni Marji se khel khelne Dena chahie vah Usi mein padhaai se sambandhit Kale Shikshak ko khelne ke liye Kahana chahie Taki Khel Khel Mein Shiksha grahan kar sakte hua unko padhaai ka Bojh Bhi Na Lage

    ReplyDelete
  167. ईसीसीई का फुल फॉर्म है Early childhood education और हुंदी में इसे बचपन की शिक्षा कहते है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा जैसा नाम से ही स्पष्ट है कि प्राथमिक शिक्षा से पूर्व की शिक्षा। पूर्व प्राथमिक शिक्षा मुख्यतः: ‘शिशु शिक्षा’ से सम्बन्धित है अर्थात्‌ विद्यालय जाने से पहले शिशुओं को दी जाने वाली शिक्षा। शिशु शिक्षा को अंग्रेजी में नर्सरी एजुकेशन कहते हैं। नर्सरी वह स्थान है जहाँ पौधों का रोपण एवं उनकी देखभात की जाती है।

    जिस प्रकार से नर्सरी के पौधों की देखभात करते हैं ठीक इसी प्रकार नन्‍्हें शिशुओं की भी उचित देखभाल, उचित पोषण, स्वास्थ्य और सीखने के लिये अनुकूल वातावरण की आवश्कता होती है। अनुकूल वातावरण मिलने पर बच्चों का संतुलित विकास सम्भव है।

    प्रारम्भ में शिशुओं की शिक्षा को पूर्व प्राथमिक शिक्षा, विद्यालय पूर्व शिक्षा अथवा शालापूर्ण शिक्षा आदि नामों से जाना जाता है क्‍योंकि नर्सरी विद्यालयों में प्राय 2 से 3 साल से लेकर 6 वर्ष तक के शिशुओं को शिक्षा दी जाती थी।

    2 अक्टूबर, 1975 को भारत में एक देशव्यापी शिशु शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया गया जिसे से धर्भकित बाल विकास सेवाएं के नाम से जाना बाल विकास सेवाएं के नाम से जाना जाता है।

    ReplyDelete
  168. प्रत्येक शिक्षक को पहले यह वीडियो पूरा देखना चाहिए, इससे आपकी समझ बढेगी और बच्चों को खेल-खेल में बहुत ही सुंदर ढंग से पढ़ा पाएंगे
    इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी और शिक्षा की नींव मजबूत होगी । प्रा.शाला भागपुर प्राथमिक शिक्षक तिलोक चंद यादव

    ReplyDelete
  169. Pahli baar shala ane vale bachcho ko school me bhay me bhaymukt vatavaran dekr ek teacher unke bhavishya ko sanwar skta h.

    ReplyDelete
  170. बच्चे खेल-खेल में बहुत अच्छी तरह से सीखते हैं मात्र उनका मार्गदर्शन करना चाहिए वह कोरे कागज की तरह होते हैं उस पर जो हम लिखना चाहेंगे वह अच्छे से लिखा जाएगा

    ReplyDelete
  171. Bachcho ko shala me bhaymukt vatavaran dena hmari netik jimmedaari h.

    ReplyDelete
  172. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने के अवसर देना चाहिए.

    ReplyDelete
  173. बच्चों को सरल तरीके से सिखाने के लिए शिक्षक को खेल के माध्यम से कहानी के माध्यम से खिलोने के जरिए बहुत सरल तरीके से सिखाया जा सकता है,
    Shabnoor Ali

    ReplyDelete
  174. बच्चों को स्वतंत्र रूप से खेल खेल में सिखाया जाए एवं गतिविधि आधारित शिक्षा दी जाए एवं बच्चों को बोलने का
    अवसर दिए जाए

    ReplyDelete
  175. Bachche ke sikhne me khel aur khilono ka mahatvpuran sthan ha ECCE unhe swatantr roop se kary karne ki avsar pradan karta ha.teacher margdarshak ki bhumika me hota ha.

    ReplyDelete
  176. बच्चों को खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और वह अपने समाज को विकसित कर सके समाज में अपने जीवन का चश्मा लगा कर सकें

    ReplyDelete
  177. Baccho m bunyadi dakshata or sankhya ka gyan avashyak h. Kyoki yahi siksha ka aadhar h

    ReplyDelete
  178. मैने खुला आकाश वीडियो देखा, और बुनियादी साक्षरताऔर संख्या ज्ञान मिशन की प्रस्तावना,उद्देश्य से परिचित हुआ।
    वास्तव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें स्वतंत्र रूप से,खेल खेल में वा बिना दबाव के उन्हें सीखने के अवसर मिले।जिससे वे भयमुक्त वातावरण के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अध्यन कर सके। इस कार्य के लिए बच्चों के माता-पिता,शिक्षकों सक्रीय होना अति आवश्यक है।ECCI को सफल बनाने के लिए वे सभी शिष्टाचार सामिल हो जिससे बच्चे भयमुक्त वातावरण के साथ उनका सर्वागीण विकाश हो

    ReplyDelete
  179. स्कूल मे प्रवेश की आयु के पूर्व से ही आज के समय के बच्चे बहुत कुछ सीख चुके होते है बच्चे स्कूल ओर शिक्षक के भय के साथ स्कूल आते है ऐसे मे एक शिक्षक का कर्तव्य है की वह प्रथम तो बच्चे के मन से उस भय को दूर करें, ओर यह सब शिक्षक के मित्रता पूर्ण व्यवहार से संभव है इसके बाद ही शिक्षक को बच्चे की शिक्षा के लिये आगे बढना चाहिए !!

    ReplyDelete
  180. जो बच्चे। पहली बार शाला आते है उन्हें भय मुक्त वातावरण पृदान करना चहिए

    ReplyDelete
  181. बच्चों को खेल-खेल मे बिना दबाव के स्वतंत्र एवं प्राकृतिक ढंग से बालकेंद्रित क्रियाओं केअवसर प्रदान किये जाने चाहिए ।

    ReplyDelete
  182. बच्चों को सीखने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि सीखने का वातावरण प्रेरणादायक हो, शिक्षक बच्चे के मन के भाव को समझकर शिक्षा का वातावरण निर्मित करें

    ReplyDelete
  183. प्रत्येक शिक्षक को पहले यह वीडियो पूरा देखना चाहिए, इससे आपकी समझ बढेगी और बच्चों को खेल-खेल में बहुत ही सुंदर ढंग से पढ़ा पाएंगे
    इस तरह के खुले वातावरण में ,खेल-खेल में , बातचीत से , चित्र उकेरते हुए ,गाते हुए,नाचते हुए,किसी का रोल प्ले करते हुए, कहानियां सुनते हुए, बिना किसी डर के, कुछ स्वयं बनाते , बिगाड़ते हुए, समाज के सभी लोगों के सहयोग से ,सभी संसाधनों का प्रयोग कर शिक्षक के साथ , निश्चित रूप से बच्चों में सीखने की ललक जगायेगी

    ReplyDelete
  184. इस से बच्चों का विकास होगा

    ReplyDelete
  185. Ombati Raghuwanshi. बच्चों को खुले वातावरण में सुरक्षित रूप से तथा देखभाल के साथ सीखने देना चाहिए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 2 - गतिविधि 6 - अपने विचार साझा करें

कोर्स 4 - गतिविधि 2 - अपने विचार साझा करें