कोर्स 2 - गतिविधि 6 - अपने विचार साझा करें

यह निश्चित करने के लिए बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैँ, प्रतिदिन के आधार पर आप किन क्षेत्रों की निगरानी रखने का प्रस्ताव रखेंगे? अपने विचार साझा करें। 

Comments

  1. 1. बच्चे खाने के बाद खुद को और आस पास की जगह को साफ़ रखें।
    2. बच्चे स्वयं को और अपने परिवेश को साफ़ रखें।
    इत्यादि

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे अपने हाथों को सेंड करें और साबुन से हाथ धो है खाना खाने से पहले हाथ धोएं खाना खाने के बाद हाथ धोएं अपने आसपास चीजों को साफ रखें

      Delete
    2. बच्चे स्वयं करके गतिविधियों से जल्दी सीखते हैं और उनका यह ज्ञान स्थाई रहता है

      Delete
    3. बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान बच्चों के लिए अति आवश्यक है यदि बच्चा संख्या की पहचान कर सकेगा और स्वयं पढ़ सकेगा वह आगे आसानी से अपने विद्या ज्ञान प्राप्त कर सकेगा

      Delete
    4. बच्चों के ज्ञान को bacchon ke gyan ko samajhne main Aasan Nahin Hoti

      Delete
    5. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।
      अर्चना राऊत
      प्राथ.शिक्षक
      अमरवाड़ा
      जिला-छिंदवाड़ा

      Delete
    6. सफाई से रहने की आदत का विकास किया जावे। साफ सफाई का महत्व समझाया जाए हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें

      Delete
    7. स्वछता संबंधी निगरानी हेतु बच्चों से साफ़ सफाई के बारे में चर्चा करे बच्चो की सफाई पर ध्यान दें जैसे कपड़े ,नाखून खाने के पहले हाथ धोना खेलने के बाद हाथ धोना आदि । रीना चौधरी पी एस सूखा टोला नरसिंहपुर से

      Delete
    8. सर्वप्रथम बच्चों में इन आदतों का विकास करना पड़ेगा कि, वे जिस जगह पर बैठते- उठते हैं या जिस जगह पर खाते - पीते या रहते हैं उन सभी जगहों या स्थानों को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना है उन्हें यह भी बताना होगा कि यह प्रक्रिया सिर्फ एक दिन के नहीं है, यह दिन- प्रतिदिन करना होगा। और फिर उसके बाद यह निगरानी करनी होगी कि बच्चों ने स्वच्छता के प्रति कितना सीखा। वैसे आज के इस समय ने सभी को "स्वच्छता से स्वस्थता" के प्रति बहुत कुछ जागरूक कर दिया है।
      Sanjay Kumar Rajak GPS BHIRA JSK SHIKARA Block Ghansore Distt.Seoni

      Delete
    9. बुनियादी साक्षरता एव्म संख्या कज्ञान बच्चो कोअतिआबश्यक है प्रारारम्भिक शिक्षा इसी पर आधारित है।

      Delete
    10. बच्चे स्वयं को, अपने घर एवं परिवेश को स्वच्छ रखें

      Delete
  2. बच्चे अपने हाथो को साबुन से धोएं और हमेशा अपने आस पास की जगह साफ करने के साथ अपने शरीर के सभी अंगों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे अपने हाथों को अच्छे से धोएं अपने नाखूनों को साफ रखें खाने से पहले और खाने के बाद अच्छी से हाथ धोएं और अपने आसपास सफाई रखें

      Delete
    2. बच्चे स्वयं को और अपने आस पास को स्वच्छ रखें।
      व सफाई के लिए सभी को स्वयं से प्रेरित करें।

      Delete
    3. https://mp-nishthafln.blogspot.com/2021/09/1-3.html

      Delete
  3. बच्चे प्रतिदिन भोजन करने से पहले साबुन से अपने हाथ धोएं एवं साफ सफाई से रहने की आदत का विकास किया जावे। साफ सफाई का महत्व समझाया जाए व बच्चों को प्रोत्साहित किया जावे ।

    ReplyDelete
  4. हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें

    ReplyDelete
  5. Bacchon se Pratidin Apne Sare Rick saaf Safai karvane ki Aadat dalen vah Unka Dhyan Rakhe ki vah saaf Safai Rakh Rahe ya nahin tatha vah Apne Aas Paas ke parivesh mein bhi saaf Safai Rakh Rahe ya nahin

    ReplyDelete
  6. बच्चों से बातचीत करके उनके द्वारा किए गए स्वच्छता के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके आसपास तथा स्वयं स्वच्छ रहने को प्रेरित करेंगे।

    ReplyDelete
  7. हम बच्चों को स्वयं, परिवार और उनके आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक होने की प्रेरणा देकर समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि वे अपने मानस पटल पर सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की सर्वदा के लिए एक आदत बना लें। हमारा यह अथक प्रयास निश्चित रूप से, वास्तविक रूप से, "स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत" एक बड़ा कदम होगा। क्योंकि ये बच्चें ही हमारे देश की रीढ़ की हड्डी जो हैं...

    ReplyDelete
  8. बच्चों से बात करके पहले उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके परिवेश व वातावरण का आकलन करना होगा । बच्चो का रहन सहन भी बहुत कुछ बता देता है । तदनुरुप स्वचछता संबंधी शिक्षण की रुपरेखा तैयार की जा सकती है ।

    ReplyDelete
  9. बच्चे शौच के बाद और भोजन से पहले हाथों को अच्छी तरह धोना सीखें ओर अपने शरीर की स्वच्छता अपने आसपास की सफाई करना सीखें।

    ReplyDelete

  10. Bacche Apne Hathon ko sabun se dho aur Hamesha Apne aaspaas ki jagah saaf karne ke sath Apne Sharir ke sabhi ango Ki Safai per Dhyan Dena chahie

    ReplyDelete
  11. पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके परिवेश व वातावरण का आकलन करना होगा । बच्चो का रहन सहन भी बहुतहम बच्चों को स्वयं, परिवार और उनके आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक होने की प्रेरणा

    ReplyDelete
  12. बच्चों को उनके परिवार का वातावरण रहन सहन पर उनके स्वच्छा पर उनके पास जाकर विचार करना होगा। उन्हे स्वच्छता के विषय में जानकारी देनी होगी।

    ReplyDelete
  13. Him baccho ki yahi shiksha dete h ki aapne aap ko saff rakhe aur time to time sahi food ka sewan kre taki unko time or sahi nutrition mile taki unko body ka development time se ho sake aur hmlog baccho baat krne ka tarika sikhata h taki wo his family se aate h wahi ki language se accha language bol sake yahi mai humesha krta hu

    ReplyDelete
  14. बच्चों को स्वच्छता के बारे में दक्ष करना होगा जिससे उनके परिवार का रहन सहन वातावरण पर प्रभाव पढ़ सके ! और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो जिससे आसपास के गली मोहल्ला के लोगो में चेतना जाग्रत हो सकेगी !

    ReplyDelete
  15. बच्चों के नाख़ून और ड्रेस देखेंगे साफ हे की नही बच्चों के घर में साफ सफाई हे या नही समय समय पर माता -पिता एवम् परिवार के सदस्यों तथा बच्चों को स्वच्छता के विषय में बताएंगे

    ReplyDelete
  16. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना

    ReplyDelete
  17. अब बच्चे शाला आने पर अपने हाथों को अच्छे से धोना नहीं भुलते है।

    ReplyDelete
  18. बच्चों को हम शाला में आने पर उन्हें साफ सफाई के बारे में बता सकते हैं! कि हमें सोच के बाद व भोजन के पहले हमें सावन से हाथ अच्छे तरह से साफ करना चाहिए! आस पास की जगह जहां हम रहते हैं और जहां पढ़ते हैं वो स्थान साफ होना चाहिए! साथ ही अपने साथियों से भी साफ सफाई के बारे में बताना चाहिए! "हम अपनी और आस पास की सफाई रखेंगे तो हमारा मन भी साफ रहेगा"

    ReplyDelete
  19. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैं| हम निम्न गतिविधियों पर ध्यान देंगे| जैसे - बच्चा खाने के दौरान अगर खाना गिर जाता है तो उसको साफ कर रहा है या नहीं| खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धो रहा है या नहीं| और पढ़ने के दौरान उसने जो कचरा फैलाया है उसको उठाकर वह कूड़ेदान में डाल रहा है या नहीं |इसके अलावा बच्चे को क्लास रूम में कोई कागज दिखाई दे रहा है तो उसको उठाकर वह कचरे दान में डाल रहा है या नहीं |बच्चे स्वच्छता की आदतों का अगर पालन कर रहे हैं तो ,वह स्वयं भी स्वच्छ रहेंगे |तथा जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई देती है, उस पर वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे होंगे |चाहे वह कक्षा हो चाहे घर हो| अगर बच्चा इन आदतों का पालन कर रहा है तो हम कह सकते हैं कि बच्चा स्वच्छता के नियमों का पालन करना सीख गया है|
    मैं- रघुवीर गुप्ता शासकीय, प्राथमिक विद्यालय- नयागांव जन शिक्षा केंद्र- शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहस राम ,विकासखंड- विजयपुर ,जिला- श्योपुर (मध्य प्रदेश)

    ReplyDelete
  20. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना चाहिए बच्चे अपने हाथों के को साबुन से धोएं एवं हमेशा अपने आसपास की जगह साफ करने के साथ-साथ अपने शरीर के सभी अंगों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए

    ReplyDelete
  21. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना बच्चे अपने हाथों को साबुन से धोएं एवं हमेशा अपने आसपास की जगह साफ करने के साथ अपने शरीर की सभी अंगों की सफाई पर ध्यान दें

    ReplyDelete
  22. स्वच्छता संबंधी आदत डल जाए इसलिए इन्हें बच्चों के दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इसे हमारी देखरेख में बच्चों से प्रतिदिन करना होगा। रमाकान्त पाराशर सहायक शिक्षक नवीन माध्यमिक शाला हापला जनशिक्षा केन्द्र बड़गाँव गूर्जर खण्डवा मध्यप्रदेश

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे रोज साबुन से हाथ धोते है मास्क लगाते हैं साफ कपडे पहनते है

      Delete
  23. हमेशा बच्चों से खाने के पहले हाथ धोना और किसी भी ना खाने वाली वस्तुओं को छूकर मुंह हाथ नाक मे ना लगाने को सिखाएंगे। हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें.

    ReplyDelete
  24. बच्चों मे स्वच्छता की आदत का विकास करना चाहिए बच्चे अपने हाथों के को साबुन से धोएं एवं हमेशा अपने आसपास की जगह साफ करने के साथ-साथ अपने शरीर के सभी अंगों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए

    ReplyDelete
  25. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना चाहिए। बच्चे भोजन करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं एवं हमेशा अपने आसपास की जगह साफ रखें ।अपने शरीर की सफाई पर भी ध्यान दें।

    ReplyDelete
  26. Excellent -yasmeen Akhtar rafiqiyah high school

    ReplyDelete
  27. दक्षता आधारित शिक्षा में सभी बच्चों को समान शिक्षा दी जाती है किन्तु सभी बच्चे उसे समान रूप से ग्रहण नहीं कर पाते। यहां आवश्यक यह हो जाता है कि हमें समूह आधारित रचनात्मक गतिविधियों द्वारा सभी बच्चों के साथ सीखने का अवसर प्रदान करना होगा।दक्षता आधारित शिक्षा में सभी बच्चों को समान शिक्षा दी जाती है किन्तु सभी बच्चे उसे समान रूप से ग्रहण नहीं कर पाते। यहां आवश्यक यह हो जाता है कि हमें समूह आधारित रचनात्मक गतिविधियों द्वारा सभी बच्चों के साथ सीखने का अवसर प्रदान करना होगा।

    ReplyDelete
  28. बच्चो के साथ बच्चे बं जाए तो आसानी बच्चो को बेहतर तरीके से जुड़ा जा सकता है

    ReplyDelete
  29. प्रतिदिन स्नान करना, साफ-सुथरे (साफ धुले हुए) गणवेश में आना, दांतो को सुबह-शाम ब्रश करना, नाखूनों और अपने बढ़ते हुए बालों को समय-समय पर काटना, पौष्टिक आहार लेना, समय-समय पर अपने हाथों को धोना, अपने बैठने की जगह को स्वच्छ और साफ बनाए रखना आदि बातों को ध्यान में रखकर हम यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैं l

    ReplyDelete
  30. ओमप्रकाश पाटीदार प्रा शा नांदखेड़ा रैय्यत विकासखंड पुनासा जिला खंडवा
    बच्चे के द्वारा की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखना होगा जैसे उसके बाल, नाखून,कपड़ों की सफाई, भजन करना, पानी पीना एवं स्वच्छता के प्रति वह कितना जागरूक है यह देखना उचित होगा।

    ReplyDelete
  31. बच्चों में स्वच्छता संबंधी आदतों को देखने के लिए हम यह देखेंगे कि बच्चा साफ सुथरा आ रहा है स्कूल में नहा धो कर आ रहा है दूसरा उसमें नाखून उसके कटे हुए हैं बच्चा खाना खाने से पहले और सोच के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोता है क्लास रूम में कचरा नहीं फैलाता है या कचरे को डस्टबिन में डालता है अपने असुरक्षित हाथों को बार-बार मुँह नाक से नहीं लगाता है अपनी ड्रेस साफ रखता है अपने चप्पलों को लाइन से लगाता है आदि अन्य अनेक प्रकार की आदतों से हम चेक कर सकते हैं कि बच्चा स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं।

    ReplyDelete
  32. बच्चे अपने हाथो को साबुन से धोएं और हमेशा अपने आस पास की जगह साफ करने के साथ अपने शरीर के सभी अंगों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए।नाखून की सफाई करे दाँत नियमित साफ़ करे घर में भी साफ़ सफाई रखे .

    ReplyDelete
  33. Dakshta Aadharit Me Sabhi Bachcho Ko Sath Ghul Mil Kar Achchi shiksha Dene Ka Prayas Karna Chahiya Aur Visheshkar Unki Saf Safai Par Vishesh Dheyan Chahiye




    ReplyDelete
  34. Dakshta Aadharit Shiksha Me Bachcho Ke Sath Ghulmilkar Shiksha Dene Ka Prayas Karna Chahiye Air Vishashkar Unki Saf Safai Ka Vishesh Dhyan Rakhna Chahiye

    ReplyDelete
  35. बच्चे अपना आस पास का वातावरण साफ रखें। खाने से पूर्व व खाने के बाद साबुन से हाथ धोएं।साफ कपड़े पहने और कूड़े दान का प्रयोग करें।

    ReplyDelete
  36. बच्चे स्वयं की और आस पास की स्वच्छता को बनाये । और अन्य लोगो को स्वयं से प्रेरित करें।

    ReplyDelete
  37. बच्चों में स्वच्छता का वातावरण होना जरूरी है और उचित पोषण सामाजिक मेलजोल क्योंकि ऐसी के आधार पर बच्चा संप्रेषण के माध्यम से सीखता है और उसी अनुसार व्यवहार करता है जैसे कि वह स्कूल जाता है तो वह अलग तरह का उसे माहौल मिलता है जिस तरीके से घर में अपने परिवार से बातचीत करता है उससे बातचीत भाषा का फर्क पड़ता है और सही गलत का फैसला करता है उसमें अन्य लोगों से संपर्क करने की जिज्ञासा बनती है और मेलजोल बना बढ़ाने की और सीखने की कोशिश करता है और कक्षा में उसके बौद्धिक स्तर के अनुसार सीखने के प्रतिफल निर्धारित किए जाते है जिससे वहां अपनी समझ बना पाता है

    ReplyDelete
  38. To बच्चे अपने आसपास का वातावरण साफ रखें खाने से पूर्व व खाने के बाद साबुन से हाथ धोये तथा मास्क का प्रयोग करें तथा दूसरों को प्रेरित करें

    ReplyDelete
  39. लोकेश कुमार विश्वकर्मा
    भुमका टोला, हर्रई।
    बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैं प्रतिदिन के आधार पर हम निम्न क्षेत्रों पर निगरानी रखेंगे बच्चे की गतिविधि नियम समय परिवेश की सफाई तथा भोजन के पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं या नही।

    ReplyDelete
  40. वर्तमान परिपेक्ष में जब हम स्वच्छता की बात करते हैं तो विद्यार्थी के शाला में प्रवेश के साथ ही सर्वप्रथम हाथों को सैनिटाइज कराना एवं बच्चे का खाने से पहले सोच से आने के बाद नियमित हाथ धोने की आदत एवं उसका धूल मिट्टी आदि के संपर्क में होने पर या किसी वस्तु को छूने के तुरंत बाद हाथ धोने की आदतों को देखकर यह समझा जा सकता है

    ReplyDelete
  41. बच्चे स्वच्छता की ओर बढ़ रहे हैं इसका आंकलन करने के लिए हमें यह देखना होगा कि बच्चे जहां बैठते हैं। वहां साफ सफाई पे ध्यान दे रहे हैं या नहीं उन्होंने खाना खाने के पहले हाथ धोया कि नहीं वे रोज सुबह उठकर मंजन करना, नहाना साफ कपड़े पहनना बालों में कंघी करना अपने बैग ,पेन ,कापी ,किताब इत्यादि को साफ-स्वच्छ रखना सौच के बाद हैंडवाश करना अपने आसपास के परिवेश को साफ सफाई से रखना , नाखून व बाल साफ रखना इत्यादि कार्य करने की आदत है या नहीं

    ReplyDelete
  42. Always wear neat and clean clothes wash hands

    ReplyDelete
  43. बच्चे अपने हाथो को साबुन से धोएं और हमेशा अपने आस पास की जगह साफ करने के साथ अपने शरीर के सभी अंगों की सफाई पर ध्यान देना स्वच्छता संबंधी आदतों को देखने के लिए हम यह देखेंगे कि बच्चा साफ सुथरा आ रहा है स्कूल में नहा धो कर आ रहा है दूसरा उसमें नाखून उसके कटे हुए हैं बच्चा खाना खाने से पहले और सोच के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोता है क्लास रूम में कचरा नहीं फैलाता है या कचरे को डस्टबिन में डालता है अपने असुरक्षित हाथों को बार-बार मुँह नाक से नहीं लगाता है अपनी ड्रेस साफ रखता है अपने चप्पलों को लाइन से लगाता है आदि अन्य अनेक प्रकार की आदतों से हम चेक कर सकते हैं कि बच्चा स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

      Delete
  44. बच्चे खाने के बाद खुद को और आस पास की जगह को साफ़ रखें।बच्चे अपने हाथो को साबुन से धोएं और हमेशा अपने आस पास की जगह साफ रखें।

    ReplyDelete
  45. हम उन को साफ सफाई के बारे मे जानकारी दे कर जागरूक कर सकते है

    ReplyDelete
  46. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना उनके परिवेश तथा वातावरण के बारे मे जानना। फिर स्वच्छता के लाभ बताए ये बताना आवश्यक है कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है। हम ये देखेंगे कि बच्चा प्रतिदिन स्नान करके , स्वच्छ कपड़ें पहनकर आता है या नहीं,सप्ताह में एक बार नाखून अवश्य काटता है खाना खाने के पहले साबुन सेअच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाता है। अपने आसपास के स्थान को साफ रखता है कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालता है,कक्ष को साफ रखता है। संक्रमण के दौरान अपने हाथों को बार बार धोता है मास्क का उपयोग करता है छींकते खाँसते समय मुँह पर हाथ या रुमाल रखता है।इन सब बातों से हम बच्चे में स्वच्छता संबंधी आदतों की जाँच कर सकते है।बच्चा स्वच्छता के बारे मे जानता है।

    ReplyDelete
  47. Bachche MDM lene se pehle hand wash kar rahe hen ya nahi. Unke bal nakhun to bade nahi hen. Daily nahate hen ya nahi. Unke kapre gande to nahi hen. etc ki nigrani teacher ko karna chahiye.

    ReplyDelete
  48. बच्चों में स्वच्छता की आदत से का विकास करना उनके परिवेश तथा वातावरण के बारे में जानना फिर स्वच्छता के लाभ बताएं यह बताना आवश्यक है कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है हम यह देखेंगे कि बच्चा प्रतिदिन स्नान करके आता है या नहीं हम यह देखेंगे कि बच्चा स्वच्छ कपड़े पहन कर आता है या नहीं ।सप्ताह में एक बार नाखून अवश्य काटता है या नहीं। खाने के पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाता है। अपने आसपास के स्थान को शौक रखता है। कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालता है और कक्षा कक्ष को शांत रखता है ।सामान के दौरान अपने हाथों को बार-बार होता है । मास्क का उपयोग करता है , खांसते यहां सीखते समयसमय मुंह पर हाथ रखता है। इन sabबातों से हम बच्चों में स्वच्छता संबंधी आदतों की जांच कर सकते हैं स्वच्छता के बारे में जानता है।

    ReplyDelete
  49. Bachho ke Sath Unke jesa Bankar Asani se jura ja Sakta Hai. Saphai ke bare me bataye.

    ReplyDelete
  50. बच्चे स्वच्छता की आदतो को सीख रहे है कि नही ईसका आकलन करने के लिये हमे उसके दैनिक व्यवहार और गतिविधियों पर नजर रखनी होगी और समयसमय पर क्रियात्मक निर्देशो के माध्यम से स्वच्छता संस्कारो का रोपण करना होगा।बच्चा स्वच्छता के साथ शाला आता है कि नही,अपने आसपास के कचरे को कहाँ कैसे उसका निर्मूलन करता है,खाना खाने के बाद बगरे हुये भोजन को किस तरह ध्यान रखता है,कोई कचरा करे तो उसके प्रति उसकी क्या प्रतिक्रिया होती है आदि ऐसी बातो से हम उसके स्वच्छता की आदतो के विकास का पता लगा सकते है।अनिल केचे,स.शि.प्रा शा.भरियाढाना, पातालकोट,तामिया, छिंदवाड़ा, म.प्र.

    ReplyDelete
  51. हम बच्चों को स्वयं, परिवार और उनके आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक होने की प्रेरणा देकर समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि वे अपने मानस पटल पर सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की सर्वदा के लिए एक आदत बना लें। हम ये देखेंगे कि बच्चा प्रतिदिन स्नान करके , स्वच्छ कपड़ें पहनकर आता है या नहीं,सप्ताह में एक बार नाखून अवश्य काटता है खाना खाने के पहले साबुन सेअच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाता है। अपने आसपास के स्थान को साफ रखता है कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालता है,कक्ष को साफ रखता है। संक्रमण के दौरान अपने हाथों को बार बार धोता है मास्क का उपयोग करता है छींकते खाँसते समय मुँह पर हाथ या रुमाल रखता है।इन सब बातों से हम बच्चे में स्वच्छता संबंधी आदतों की जाँच कर सकते है।बच्चा स्वच्छता के बारे मे जानता है।

    ReplyDelete
  52. प्रतिदिन स्नान करना, स्वच्छ गणवेश में आना, दांतों को सुबह शाम ब्रश करना, नाखूनों और बालों को समय समय पर काटना, पौष्टिक आहार लेना, समय समय पर अपने हाथों को धोना, अपने बैठने के स्थान को स्वच्छ व साफ बनाए रखना, आदि बातों को ध्यान में रखकर हम यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतो का पालन कर रहें हैं ।

    ReplyDelete
  53. बच्चों में स्वच्छता सम्बधी आदत डालना अत्यंत आवश्यक है। प्रतिदिन स्नान करना, स्वच्छ गणवेश में आना, दांतों को सुबह शाम ब्रश करना, नाखूनों और बालों को समय समय पर काटना, पौष्टिक आहार लेना, समय समय पर अपने हाथों को धोना, अपने बैठने के स्थान को स्वच्छ व साफ बनाए रखना, आदि बातों को ध्यान में रखकर हम यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतो का पालन कर रहें हैं ।

    ReplyDelete
  54. बच्चों को खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। नाखून प्रति सप्ताह काटने की कहेंगे। प्रतिदिन नहाने का कहेंगे। कपड़े साफ़ एवं स्वच्छ पहने।

    ReplyDelete
  55. बच्चे स्वयं को और अपने आस पास को स्वच्छ रखें।

    ReplyDelete
  56. , दांतों को सुबह शाम ब्रश करना, नाखूनों और बालों को समय समय पर काटना, पौष्टिक आहार लेना, समय समय पर अपने हाथों को धोना, अपने बैठने के स्थान को स्वच्छ व साफ बनाए रखना, आदि बातों को ध्यान में रखकर हम यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतो का पालन कर रहें हैं ।

    ReplyDelete
  57. बच्चे अपनी व अपने परिवेश को स्वच्छ बनाकर रखें स्कूल व अपने घरों मैं सफाई रखें वह दूसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहे।
    स्वच्छता होती है वही विद्या ग्रहण करने में आसानी होती है।

    ReplyDelete
  58. हमेशा बच्चों से खाने के पहले हाथ धोना और किसी भी ना खाने वाली वस्तुओं को छूकर मुंह हाथ नाक मे ना लगाने को सिखाएंगे। हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें।

    ReplyDelete
  59. खाना खाने से पहले वह बाद में धोना ।
    प्रति दिन ब्रश करना अपने आप को साफ़ सुथरा रखना। साफ कपड़े पहनना।
    अपने आस पास साफ सफाई करना वह कूड़ा एक जगह पर डालना ।

    ReplyDelete
  60. हम बच्चो मे बार -बार हाथ धोने के लिए कहेंगे ।माकस लगाना चाहिए ।

    ReplyDelete
  61. खाना खाने से पहले वह बाद में धोना ।
    प्रति दिन ब्रश करना अपने आप को साफ़ सुथरा रखना। साफ कपड़े पहनना।

    ReplyDelete
  62. बच्चों को स्वच्छता सम्बन्धित नाट्य रूपांतरण कहानी कविता के माध्यम से समझाया जाना चाहिए। जिससे बच्चे अच्छे से समझ सकेंगे और स्वचता पर विशेष ध्यान रखेंगै

    ReplyDelete
  63. बच्चों के नाखून, बाल आदि समय पर कटे हुए होना चाहिए। महत्वपूर्ण यह है कि रोज स्नान करना खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना और खाना खाने के बाद भी हाथों को धोना, साफ-सुथरे कपड़े पहनना यह सभी चीजें प्रतिदिन करना आवश्यक है साथ ही अपने आसपास की चीजों को भी साफ-सुथरी रखना उपरोक्त सभी चीजों को प्रतिदिन आधार बनाना चाहिए स्कूल के साथ-साथ घर पर भी स्वच्छता का बच्चे ध्यान रखें इस बात पर भी ध्यान देना उचित होगा

    ReplyDelete
  64. बच्चे अपने हाथों को सैनिटाइज करें और साबुन से हाथ धोए खाना खाने से पहले हाथ धोएं खाना खाने के बाद हाथ धोएं अपने आसपास चीजों को साफ रखें

    ReplyDelete
  65. Bacchon ko iska na raksha sankhya Gyan ho gaya hai

    ReplyDelete
  66. सर्वप्रथम बच्चों के रहन-सहन एवं कपड़ों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे कि ज्यादातर बच्चों की आदत होती है कि पुस्तक खोलते समय थूक लगाकर खोलते हैं तो उससे मना करना एवं खाना खाते वक्त हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोकर खाने की वस्तु में हाथ लगाना आदि इस तरह से सुझाव दिया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  67. Yah nishchit karne ke liye ki bacche swachhata sambandhi aadaton ka Palan kar rahe hain Pratidin ke Aadhar per ham nigrani Rakhenge ki baccha khane ke dauran Gira Hua khana saaf karta hai ya nahin , khane ke pahle aur bad mein Haath dhota hai ya nahin ,Soch ke baad haath dhota hai ya nahin, class ka kachra kude daan mein dalta hai ya nahin, Ghar se roze Naha kar aata hai ya nahin , ,nakhun Bal,, Samay Samay per Katwa hai ya nahin dress saaf pahan kar aata hai ya nahin ,,daat saaf karta hai ya nahin, Aadi ki nigrani Rakhenge

    ReplyDelete
  68. विद्यार्थियों को प्रदान किए जाने वाले मध्यान भोजन कराए जाने की परिस्थितियों में

    ReplyDelete
  69. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना उनके परिवेश तथा वातावरण के बारे मे जानना। फिर स्वच्छता के लाभ बताए ये बताना आवश्यक है कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है। हम ये देखेंगे कि बच्चा प्रतिदिन स्नान करके , स्वच्छ कपड़ें पहनकर आता है या नहीं,सप्ताह में एक बार नाखून अवश्य काटता है खाना खाने के पहले साबुन सेअच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाता है। अपने आसपास के स्थान को साफ रखता है कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालता है,कक्ष को साफ रखता है। संक्रमण के दौरान अपने हाथों को बार बार धोता है मास्क का उपयोग करता है छींकते खाँसते समय मुँह पर हाथ या रुमाल रखता है।इन सब बातों से हम बच्चे में स्वच्छता संबंधी आदतों की जाँच कर सकते है।बच्चा स्वच्छता के बारे मे जानता है।
    Naresh Sahu Prathmik Shikshak
    P/S Rajpalchowk Pipariya Lalu
    Dise Code:23430109203
    Vikaskhand -Chhindwara
    District -Chhindwara

    ReplyDelete
  70. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते हैं। और स्वच्छता सम्बन्धी नियमों का पालन कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  71. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।

    ReplyDelete
  72. बच्चों को सफाई सम्बन्धी सूचनाएं प्रतिदिन प्रार्थना में देते हैं तो वे शिक्षक की बात को जल्दी ही समझते हैं। शिक्षक का अनुसरण भी करते हैं। अतः प्रत्येक दिन साबुन से नहा धोकर आना, खाने से पहले हाथ साबुन से धोना, अन्य समय में भी हाथों को नाक, मुंह, आंखों से ना लगाना। खेलने के बाद भी हाथ पैरों को साफ करना। मास्क का प्रयोग करना। साथियों से दूरी बनाए रखना। आदि बातों का अनुसरण करते हुए दिनचर्या रखने से स्वस्थ आदतों का विकास होगा।जो उनके संस्कारों में दिखने लगेगा।

    ReplyDelete
  73. बच्चों को प्रदान किए जाने वाले मध्यान भोजन की परिस्थिति में बहुत प्रभाव पड़ता है

    ReplyDelete
  74. स्वच्छता संबंधी आदतों में खाना खाने के पहले हाथ धुल ना शौच क्रिया के बाद हाथ धोना अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना तथा घर में सभी सदस्यों को यह बातें बतलाना

    ReplyDelete
  75. स्वच्छता संबंधी आदतों में खाना खाने के पहले हाथ धुल ना शौच क्रिया के बाद हाथ धोना अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना तथा घर में सभी सदस्यों को यह बातें बतलाना
    बच्चों को सफाई सम्बन्धी सूचनाएं प्रतिदिन प्रार्थना में देते हैं तो वे शिक्षक की बात को जल्दी ही समझते हैं। शिक्षक का अनुसरण भी करते हैं। अतः प्रत्येक दिन साबुन से नहा धोकर आना, खाने से पहले हाथ साबुन से धोना, अन्य समय में भी हाथों को नाक, मुंह, आंखों से ना लगाना। खेलने के बाद भी हाथ पैरों को साफ करना। मास्क का प्रयोग करना। साथियों से दूरी बनाए रखना। आदि बातों का अनुसरण करते हुए दिनचर्या रखने से स्वस्थ आदतों का विकास होगा।जो उनके संस्कारों में दिखने लगेगा।

    ReplyDelete
  76. बच्चे कहानी सुनकर बहुत जल्दी सीखते हैं

    ReplyDelete
  77. Bacchon ko khana khane se pahle aur bad me haath dhona chahiye apne parivesh ko bhi saaf rakhna chayie sharir ke ango ki safai bhaut jaroori hain nakhon bhi katne chayien

    ReplyDelete
  78. मेरे विचार से भोजन से पूर्व हाथ साबुन और पानी से धो कर ही भोजन ग्रहण करें तथा शौच के उपरान्त भी हाथ साबुन और पानी से धो लें। नाखून और बाल समय पर कटवाए रोज सुबह नहाने की आदत डालें।

    ReplyDelete
  79. बच्चों के साथ साथ उनके पालकों को भी सफ़ाई का महत्व बताया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  80. बच्चों के साथ उनके परिवार के लोगो को भी सफाई के बारे बताना चाहिए जिससे बच्चे सीख सके!

    ReplyDelete
  81. . बच्चे खाने के बाद खुद को और आस पास की जगह को साफ़ रखें।बच्चे अपने हाथों को सैनिटाइज करें और साबुन से हाथ धोए खाना खाने से पहले हाथ धोएं खाना खाने के बाद हाथ धोएं अपने आसपास चीजों को साफ रखें

    ReplyDelete
  82. बच्चे अपने हाथों को अच्छे से धोएं अपने नाखूनों को साफ रखें खाने से पहले और खाने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोये और अपने आसपास सफाई रखे।

    ReplyDelete
  83. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैं| हम निम्न गतिविधियों पर ध्यान देंगे| जैसे - बच्चा खाने के दौरान अगर खाना गिर जाता है तो उसको साफ कर रहा है या नहीं| खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धो रहा है या नहीं| और पढ़ने के दौरान उसने जो कचरा फैलाया है उसको उठाकर वह कूड़ेदान में डाल रहा है या नहीं |इसके अलावा बच्चे को क्लास रूम में कोई कागज दिखाई दे रहा है तो उसको उठाकर वह कचरे दान में डाल रहा है या नहीं |बच्चे स्वच्छता की आदतों का अगर पालन कर रहे हैं तो ,वह स्वयं भी स्वच्छ रहेंगे |तथा जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई देती है, उस पर वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे होंगे |चाहे वह कक्षा हो चाहे घर हो| अगर बच्चा इन आदतों का पालन कर रहा है तो हम कह सकते हैं कि बच्चा स्वच्छता के नियमों का पालन करना सीख गया है|

    ReplyDelete
  84. बच्चों के निवास के आसपास स्वच्छता की जानकारी बच्चों से पूछेंगे उनकी खानपान की आदतों और भोजन में पौष्टिक पदार्थ लेने के बारे में पूछेंगे और उन्हें अच्छी आदतें के बारे में बताएंगे बच्चों के प्रतिदिन वस्त्र साफ हो इसकी देखभाल करेंगे नाखून बाल आदि की स्वच्छता के लिहाज से निगरानी करेंगे।

    ReplyDelete
  85. Baccho ko apne aspas swacchta ka dhyan rkhna chaaiye. Palako ko dhyan dena chahiye ki ghar k aspas gandagi nahi ho or apne ghar me bhi swachhata ka khalsa dhyan rkhna chaiye

    ReplyDelete
  86. Bacchon me safsfai ka vishesh dhyan dena chahiye. Samay samay pr hath dhone ki aadat dalna chahiye. Taki beemaariyo se bhi bache rahange.

    ReplyDelete
  87. बच्चे देखकर, स्वयं करके जल्दी सीखते हैं अतःबच्चो को हमे अच्छी आदतों, साफ-सफाई, अपने आस- पास के परिवेश को किस प्रकार साफ स्वच्छ रखसकते है, स्वयं करके बताना चाहिए ।

    ReplyDelete
  88. बच्चे शौच के बाद और भोजन से पहले हाथो को अच्छी तरह सावुन से धोना चाहिए। और अपने शरीर की स्वच्छता अपने आस पास की सफाई करना चाहिए।

    ReplyDelete
  89. 1बच्चे की प्रति दिन की व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधित गतिविधियोंपर।
    2.खाने के पहले व बाद हाथ तथा आसपास के जगह की सफाई करते हैं या नहीं।
    3.शाला स्वच्छता में सहयोग करते है या नहीं

    ReplyDelete
  90. बच्चे देखकर स्वयं करके जल्दी सीखते हैं। अतः बच्चो को हम अच्छी आदतों, साफ सफाई अपने आस पास के परिवेश को किस प्रकार साफ एवं स्वच्छ रख सकते हैं। स्वयं करके बताना चाहिए।

    ReplyDelete
  91. बच्चों में स्वच्छता की आदत से का विकास करना उनके परिवेश तथा वातावरण के बारे में जानना फिर स्वच्छता के लाभ बताएं यह बताना आवश्यक है कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है हम यह देखेंगे कि बच्चा प्रतिदिन स्नान करके आता है या नहीं हम यह देखेंगे कि बच्चा स्वच्छ कपड़े पहन कर आता है या नहीं ।सप्ताह में एक बार नाखून अवश्य काटता है या नहीं। खाने के पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाता है। अपने आसपास के स्थान को शौक रखता है। कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालता है और कक्षा कक्ष को शांत रखता है ।सामान के दौरान अपने हाथों को बार-बार होता है

    ReplyDelete
  92. बच्चो को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के लिए हाथो को अच्छे से साफ करना चाहिए जिससे उनकी कोई छोटी बीमारी का खतरा को टाला जा सके

    ReplyDelete
  93. बच्चे शाला में कैसे आते हैं कपड़े साफ पहने हुए हैं बालों में कंघी है भोजन के पूर्व एवं पश्चात हाथों की सफाई करते हैं कि नहीं तथा स्वच्छता से लाभ एवं नुकसान पर संवाद करना

    ReplyDelete
  94. बच्चों को नियमित अपने आस पास अपने शरीर के सफाई के साथ अपने school bag room sab जगह के सफाई के लिए जागरूक सजग रहना चाहिए ।स्वच्छता बच्चेके नियमित आदतों में सम्मिलित होने चाहिए।

    ReplyDelete
  95. Ham bacchon Ko Sayan Parivar aur unke aaspaas ke sabhi logon Ko swachhata ke sambandh mein Jagran hone ki ki Prerna dekar samay samay par protsahit karte rahenge. Bacche soch ke bad aur bhojan se pahle hathon ko acchi tarah se dhona sikhen. Apne sharir ki swachhata AVN Apne a aas paas ki Safai karna sikhen.

    ReplyDelete
  96. बच्चो को स्वय़ एव़ आसपास परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए जिससे वे रोगमुक्त रह सके

    ReplyDelete
  97. बच्चों को शाला में साफ सफाई के बारे में अवगत कराना ताकि बच्चे अपने आसपास के वातावरण को साफ और सुंदर रख सकें

    ReplyDelete
  98. Bacchon ko aaspaas ki saaf Safai sikhayenge apni Shala mein dustbin ka upyog karenge

    ReplyDelete
  99. Vidyalay mein main aane wale a balkon per satat Dhyan Rakhenge Unki aadatein kaisi hai hai vah sharirik Safai per swachhata per uh Dhyan Dete Hain ya nahin tanman acche aadaton ka Nirman aur aur Paryavaran ki samajh ko samajhte hain ya nahin wesaf Sutri e aadaton se swachhata ka mahatva samajh Payenge

    ReplyDelete
  100. हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें
    बच्चो को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के लिए हाथो को अच्छे से साफ करना चाहिए जिससे उनकी कोई छोटी बीमारी का खतरा को टाला जा सके और स्वच्छता से ही हम स्वस्थ बन कर अपने देश को एक अच्छा भविष्य प्रदान कर सकेंगे |

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वास्थ्य की दृष्टि से बच्चों में यह आदत डालनी चाहिए की शौच के बाद खाने के पहले अपने हाथो को साबुन से धोएं

      Delete
  101. बच्चे स्वयं अपनी और अपने आस पास की सफाई रखे

    ReplyDelete
  102. बच्चो को साफ सफाई की आदत सिखायेंगे

    ReplyDelete
  103. आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।

    ReplyDelete
  104. खाना खाने से पहले हाथ धोएं खाना खाने के बाद हाथ धोएं अपने आसपास चीजों को साफ रखें

    ReplyDelete
  105. घर,विद्यालय तथा सामाजिक स्थलों आदि पर हम बच्चो को बैठने,खेलने,खाने-पीने आदि के तौर-तरीकों को देख करके समझ सकते हैं कि बच्चा स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहा है या नहीं।
    एम.के.मिश्रा प्राथमिक शिक्षक देवराहा

    ReplyDelete
  106. बच्चों को हम शाला में आने पर उन्हें साफ सफाई के बारे में बता सकते हैं! कि हमें सोच के बाद व भोजन के पहले हमें सावन से हाथ अच्छे तरह से साफ करना चाहिए! आस पास की जगह जहां हम रहते हैं और जहां पढ़ते हैं वो स्थान साफ होना चाहिए! साथ ही अपने साथियों से भी साफ सफाई के बारे में बताना चाहिए! "हम अपनी और आस पास की सफाई रखेंगे तो हमारा मन भी साफ रहेगा"। दिलीप कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अमलई जन शिक्षा केंद्र-बसकुटा जिला उमरिया मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  107. बच्चों को हम शाला में आने पर उन्हें साफ सफाई के बारे में बता सकते हैं! कि हमें सोच के बाद व भोजन के पहले हमें सावन से हाथ अच्छे तरह से साफ करना चाहिए! आस पास की जगह जहां हम रहते हैं और जहां पढ़ते हैं वो स्थान साफ होना चाहिए! साथ ही अपने साथियों से भी साफ सफाई के बारे में बताना चाहिए! "हम अपनी और आस पास की सफाई रखेंगे तो हमारा मन भी साफ रहेगा"lakhan lal patel .Govt .Middle school bhainswahi v garh .Katni mp pin 483501

    ReplyDelete
  108. बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताएंगे एवं बच्चों को बताएंगेकि हमें खाना खाने के पहले एवं शौच केबाद प्रतिदिन साबुन से से हाथ धोना चाहिए बच्चों को बताएंगे कि हमें अपने घर में एवं शाला में साफ सफाई रखना चाहिए ।साफ सफाई रखने से हम बीमार नहीं होंगे और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । शासन द्वारा सभी शालाओं में हैंडवाश बनाया गया है जिससे सभी बच्चे प्रतिदिन हाथ धो रहे हैं ।और साफ सफाई का ध्यान रख रहे हैं प्रति शनिवार को शाला में नाखून चेक करना ड्रेस चेक करना बच्चों में साफ सफाई के प्रति रुझान बढ़ता है और अच्छी आदतों का विकास होता है

    ReplyDelete
  109. Bacho ko saf safai se rahne k bare me batayenge unhe apne sharir ki safai jaise nahana brush karna nakhun katwana hair cut karwana khane khane k pahle Handwash karna khana khate samay apne aspas ganda nahi karna khana khane k bad apne aspas safai karna adi bato ko batayenge aur nigraani bhi karenge aur unhe safai k liy prisahan bhi denge

    ReplyDelete
  110. शिक्षक एवं अभिभावकों को बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए बच्चों को बताना चाहिए कि खाना खाने से पहले हाथ धोना चाहिए, और शौच के बाद हाथ धोना चाहिए और हमारे आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए छोटी-छोटी आते थे कचरा डस्टबिन में डालें ,अपना सामान सही जगह पर रखें, स्कूल से जाने के बाद अपना टिफिन शूज ,बैग, एक निश्चित जगह पर रखने को कहे, बच्चों को रोज नहलाएं साफ कपड़े पहनाए, अपना घर तथा आसपास की सफाई राखे, इस प्रकार बच्चा स्वयं इन ‌ नियमों का पालन करना सीख जाएगा।

    ReplyDelete
  111. बच्चे की दैनिक गतिविधियों पर नजर रख कर हम पता कर सकते हैं, कि वह स्वच्छता सम्बन्धी स्वस्थ आदतों का कितना पालन कर रहा है। जैसे विद्यालय आते समय स्नान करके आना, गणवेश की सफाई, दाँतो की सफाई, बालों में कंघी, नाखूनों की सफाई, अपना स्कूल बैग कैसे जमाया है फिर कितने समय बाद अपने हाथों को साफ करता है, खाना खाने के पहले और बाद में हाथ धोना, अपने हाथों को स्वच्छ रुमाल से पोंछना, गंदी जगह पर न बैठना, अपना परिवेश साफ रखना आदि दैनिक क्रियाकलापों का अवलोकन करके हम पता कर सकते हैं कि बालक में सफाई के प्रति, स्वस्थ आदतों के प्रति कितनी समझ है।

    ReplyDelete
  112. छात्र स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें हाथों को साफ धोएं ,व नाखूनों को भी साफ रखें अपने आसपास की साफ स्वच्छता को बनाएं रखें

    ReplyDelete
  113. विद्यालय आने पर सबसे पहले बच्चों का हांथ धुलाना है।
    कक्षा में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रतिदिन चर्चा करना है I बच्चों के दैनिक क्रियाकलापों में स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधित हों रही त्रुटि को सुधार की ओर ले जाने का प्रयास करना है I

    ReplyDelete
  114. bachcho kiswachchhata sambandhi aadaton ko parakhane ke liya unki shareerik swachchhata dekhana ,achchhi aadaton per charcha karna swachchhata ke fayade se sambandhit question poochhana ,galat answer dene per unhen sahi jankari dena .

    ReplyDelete
  115. कक्षा में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रतिदिन चर्चा करना है छात्र स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें हाथों को साफ धोएं ,व नाखूनों को भी साफ रखें अपने आसपास की साफ स्वच्छता को बनाएं रखें

    ReplyDelete
  116. रत्नेश मिश्रा जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र तेवर जबलपुर ग्रामीण

    बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हम बीमारियों से संबंधित छोटे-छोटे यू ट्यूब पर वीडियो दिखा सकते हैं । विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक सप्ताह * स्वच्छ मित्र * एक विद्यार्थी को चुनकर पुरूस्कृत कर सकते हैं। यदि कोई विद्यार्थी बीमार होने के कारण लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहा है तो उसकी जानकारी एकत्रित करके विद्यार्थियों को उसके बीमार होने के कारणों को स्वच्छता से जोड़कर स्वच्छ रहने का संदेश दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  117. बच्चों में स्वच्छता की आदत का विकास करना। खाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं। हमेशा अपने आसपास की जगह साफ करने के साथ अपने शरीर की सभी अंगों की सफाई पर ध्यान दें।
    बच्चों के साथ उनके परिवार के लोगो को भी सफाई के बारे बताना चाहिए जिससे बच्चे सीख सके!

    ReplyDelete
  118. स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करेंगे। उनमें स्वच्छता सम्बन्धी आदतों का विकास करेंगे। बाल केबिनेट की मदद से निगरानी करेंगे।

    ReplyDelete
  119. बच्चे स्वच्छता की आदतो को सीख रहे है कि नही ईसका आकलन करने के लिये हमे उसके दैनिक व्यवहार और गतिविधियों पर नजर रखनी होगी

    ReplyDelete
  120. बच्चे अपनी क्षेत्रीय भाषा अथवा मातृभाषा में जल्दी समझते हैं

    ReplyDelete
  121. bacchon ki swakshta sambandhi adaton ki nigrani me sabse pehle bacchon ki saririk swakshta dekhenge ,saaf suthra rehne k fayde btayenge isse bacche swakshta ka mehatva smjhenge

    ReplyDelete
  122. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे, स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे, अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें, साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे।
    यदि बच्चे इन सभी बातों का पालन करते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।

    ReplyDelete
  123. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  124. बच्चों को खाना खाने के पहले अपने हाथ धोना चाहिए तथा सोच जाने के पश्चात हाथ साबुन से धोना चाहिए

    ReplyDelete
  125. Bacchon ko apne aas paas ka parivesh saaf suthra rakhna chahie AVN khana khane ke pahle hath dhona chahie

    ReplyDelete
  126. बच्चों की शारीरिक स्वच्छता बाल नाखुन कटे हुए हो हाथ धो कर खाना खाना चाहिए आदि

    ReplyDelete
  127. बच्चे साफ सफाई से स्कूल आएं एवं वह खाना खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ धोएं इस पर विशेष ध्यान दें तथा उन्हें यह समझाइश देते हैं कि अपने परिवेश घर मैं भी साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए इस कोविड-19 काल में हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए इस तरह उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है

    ReplyDelete
  128. सकीना बानो
    बच्चों की व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता देखेंगे इसके साथ ही परिवार एवम् आस पड़ोस की स्वच्छता हेतु जागरूक करेंगे।

    ReplyDelete
  129. Bacche Pratidin Saala mein saaf Safai se aaen khane ke bad Hathon ko acchi Tarah Se a khane Se Pahle Hathon ko acchi Tarah Se kaksha Ki Apne khel Maidan ki ki saaf Safai rakhen Is Tarah ham unhen Jagruk kar sakte hain hain aur Swasthya ke Prati sajag Rakh sakte hain

    ReplyDelete
  130. बच्चो के साथ बच्चे बन जाए तो आसानी बच्चो को बेहतर तरीके से जुड़ा जा सकता है

    ReplyDelete
  131. Positive reinforcement diya jaaye agar bacchon ko safai rakhne par to voh iska mahatav samjhnge aur isse unhe saaf rehne ka motivation milega

    ReplyDelete
  132. आस-पास की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।

    ReplyDelete
  133. हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें| बच्चे देखकर स्वयं करके जल्दी सीखते हैं। अतः बच्चो को हम अच्छी आदतों, साफ सफाई अपने आस पास के परिवेश को किस प्रकार साफ एवं स्वच्छ रख सकते हैं। स्वयं करके बताना चाहिए।

    बच्चे साफ सफाई से स्कूल आएं एवं वह खाना खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ धोएं इस पर विशेष ध्यान दें तथा उन्हें यह समझाइश देते हैं कि अपने परिवेश घर मैं भी साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए इस कोविड-19 काल में हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए इस तरह उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है|



    ReplyDelete
  134. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।nknownOctober 9, 2021 at 6:45 AM
    बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे

    ReplyDelete
  135. Bachche khane ke bad khud ko aurapne aaspas ki jagah ko saf rakhe

    ReplyDelete
  136. Bachche swamko apne parivesh kosaf rakhe

    ReplyDelete
  137. बच्चे किसी भी कार्य को स्वयं, दी गई उन गतिविधियों को जल्दी से सीखने का प्रयास करते हैं, उनके द्वारा किया गया कार्य स्थाई बना रहता है।

    ReplyDelete
  138. वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें

    ReplyDelete
  139. बच्चे स्वयं करके गतिविधियों से समझ के साथ सीखते हैं।

    ReplyDelete
  140. बच्चे शौच के पश्चात् एवम भोजन के पूर्व अपने हाथों को ठीक ढंग से sumank विधि से साबुन पानी से धोएं तथा दांतों, नाखूनों एवम शारीरिक सफाई पर ध्यान दें। साथ ही अपने परिवेश की साफ सफाई का अच्छी तरह ध्यान रखें । इन सभी क्षेत्रों की निगरानी एवम उचित मार्गदर्शन देना आवश्यक है

    ReplyDelete
  141. Dakchata sambandhi chatro ko saf safai aatmgyan sankhya gyan samanya gyan apne swasth ke prati sajag rehana hi dakchata ka ek hi mool ussesya hai

    ReplyDelete
  142. Hum basic education ko support karte hain kyuki isse students ka overall development hota hai

    ReplyDelete
  143. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।
    अर्चना राऊत
    प्राथ.शिक्षक
    अमरवाड़ा
    जिला-छिंदवाड़ा

    ReplyDelete

  144. किसी भी जगह या किसी भी वस्तु को छूने के बाद हाथ धोना चाहिए।
    बच्चों में यह आदत लत के रूप में विकसित करनी होगी ताकि स्वच्छता को वह अपने जीवन में अंगीकार कर सकें।
    बच्चे अपने हाथों को अच्छे से धोएं अपने नाखूनों को साफ रखें खाने से पहले और खाने के बाद अच्छी से हाथ धोएं और अपने आसपास सफाई रखें।
    क्योंकि स्वच्छता में ही देवत्व का निवास होता है इस बात को हम बच्चों को भलीभांति समझा दे ताकि वह अपने जीवन में स्वच्छता संबंधी बातों को अपना सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें।

    ReplyDelete
  145. Iहमेशा बच्चों से खाने के पहले हाथ धोना और किसी भी ना खाने वाली वस्तुओं को छूकर मुंह हाथ नाक मे ना लगाने को सिखाएंगे। हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा हाथ धोने के अतिरिक्त दैनिक जीवन की समस्त गतिविधियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने वातावरण को स्वच्छ बनाकर जीवन को स्वस्थ बनाने का प्रयास करें।

    ReplyDelete
  146. बच्चों को रोज विद्यालय में कक्षा में जाने से पहले उनकी गणवेश नाखून बाल दांत आदि रोज चेक करेगे और उन्हें स्वच्छ रहने के लिए रोज प्रोत्साहित करेगें।

    ReplyDelete

  147. Smt prabha rattnel
    स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है,स्वस्थ मस्तिष्क को बनाने के लिए स्वच्छता अत्यधिक आवश्यक है इसलिए हम सभी प्यारे बच्चों को स्वच्छता सम्बंधित बातें करवाते है और सिखाते है तो बच्चे करते भी है।धन्यवाद

    ReplyDelete
  148. बच्चों में अच्छी आदतों के विकास तभी सम्भव है जब उन्हें प्रतिदिन इसका अभ्यास कराया जाए।क्योंकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है

    ReplyDelete
  149. हमे बच्चो को प्रारंभ से ही अच्छी आदतों को सिखाना चाहिए मुख्य रूप से स्वछता। यदि हम साफ स्वच्छ रहेंगे तो कभी बीमारनहीं होंगे।

    ReplyDelete
  150. There are many ways to analyse students good habits or manners. They come from different stratas of society. Some may come middle class where as many comes from poor families. There way of clothing,standing, sitting, speaking are different. It shows their background. As per it we should try to enculcate good manners, etiquettes and basic skills to express and so on.
    FLN will help us to know them n a better way and to improve them in each and every field of life.

    ReplyDelete
  151. विद्यालय में बच्चों की स्वछता पर ध्यान देंगे उन्हे खाना खाने से पहले और बाद मे अपनी स्वछता का ध्यान रखे के लिए प्रेरित करेंगे और सबसे स्वच्छ बच्चे को पुरीकृत करेंगे जिससे उनमे स्वच्छता के प्रति प्रतिष्प्रधा का भाव उत्पन्न हो जायेगा।

    ReplyDelete
  152. हम बच्चों को स्वयं, परिवार और उनके आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक होने की प्रेरणा देकर समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि वे अपने मानस पटल पर सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की सर्वदा के लिए एक आदत बना लें।

    ReplyDelete
  153. सफाई से रहने की आदत का विकास किया जावे। साफ सफाई का महत्व समझाया जाए हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वे स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें
    Laxmi Sharma P S karnya kheldi

    ReplyDelete
  154. साफ सफाई की आदतों का विकास करना। साथ ही यह निगरानी करना कि बच्चे अपने आसपासकी साफ सफाई किस प्रकार करते हैं। भोजन से पहले एवं शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह धो रहे हैं या नहीं ।

    ReplyDelete
  155. सफाई से रहने की आदत का विकास किया जावे साफ सफाई का महत्व समझाया जाए बच्चो को स्वच्छता के बारे मे जागरूक करे सत्यनारायण गुप्ता एकीकृत शा मा वि पाडलिया मारू मन्दसोर मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  156. bacche sab kapde pehnate Hain Naha dhokar Vidyalay aati Hain apne aap ko sanitizer karte hain hathon ko khana khane se pahle vah bad mein hath dhote Hain

    ReplyDelete
  157. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे: बच्चे भोजन करने से पहले साबुन से अपने हाथ धोते है एवं साफ सफाई से रहते है। साफ सफाई का महत्व समझते हैं इन सब बातों की निगरानी रखेंगे

    ReplyDelete
  158. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम उनकी शारीरिक स्वच्छता देखेंगे। हम उनकी शारीरिक स्वच्छता देखेंगे । हम बच्चों को समझाएंगे की सफाई से रहने की भारत का विकास किया जाए सफाई का महत्व समझाएंगे, हम बच्चों से यह अपेक्षा रखेंगे कि वह स्वयं एवं अपने परिवार तथा आस-पड़ोस सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरण करें। क्योंकि सफाई रहती है तो हम स्वस्थ रहते हैं और पढ़ाई मैं मन लगता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।

    ReplyDelete
  159. Bacho ko saff safai ka mahatwa smjhaya jaye awam aas bdos ke priwaro ko apne privesh ki saff saffai ke liye btaya Jay.

    ReplyDelete
  160. Bache bhojan ke pahle apne hatho ko saff dhoye awam apne privesh ki saff safai rkhe

    ReplyDelete
  161. बच्चों को स्वाच्छता के प्रति जागरूक करेंगे

    ReplyDelete
  162. बच्चों को प्रतिदिन सफाई संबंधित गतिविधियां कराई जाए स्वच्छता के विषय में प्रतिदिन बताया जाए

    ReplyDelete
  163. Bachchon ko pahale samjhakar batayenge ki humein swayam saf rahna hai tatha aas paas ko bhi saaf rakhna hai. Fir sabhi ko daily check karenge.

    ReplyDelete
  164. सर्वप्रथम बच्चों के नाखून चेक करेंगे उनके बाल चेक करेंगे उनके कपड़े देखेंगे कि वह स्वच्छ है कि नहीं बच्चे रोज नहा कर आते हैं कि नहीं बच्चों के पास रूमाल है कि नहीं ।
    रवि स्वच्छता संबंधी कमियां बच्चों में पाई जाती है तो आवश्यक निर्देश देकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे

    ReplyDelete
  165. बच्चो की दैनिक दिनचर्या विद्यालय में
    उठने बैठने खाने खेलने सौंच के बाद के कार्य उनका पहनावा आदि पर ध्यान देंगे

    ReplyDelete
  166. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों की निगरानी में सर्वप्रथम बच्चों की शारीरिक स्वच्छता देखेंगे,स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछेंगे,अच्छी आदतों पर चर्चा करेंगें,साफ-सुथरा रहने के फायदे बताए जायेंगे। यदि बच्चे इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो हमें यह समझ में आ जायेगा कि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझते है।
    G.P. SOLANKI
    PRIMARY TEACHER
    G.P.S. MANA KESLA DISTT. HOSHANGABAD M.P.

    ReplyDelete
  167. Yah nishchit karne ke liye ki bacche Swasthya sambandhi aadaton ka pagal kar rahe hain ke liye Ye UN ki nimnalikhit Chetan ka adhyayan Karenge sabse pahle yah Dekhenge ki vah group se Unki swachhata dekhenge Tariq Satta ke upar Humko bataenge Pratidin Nahana Kyon Jaruri avashya khana khane ke pahle vah Hath Dhote Hain Ki khana khane ki pehli aur khana khane ke bad Hath dhona Ati avashyak Hai Iske alava Bhi Jab Bhi Kahin Se Khel kar Aaye ya Kahin Se Bhi Aaye To Hath dhona ATI avashyak hi hi

    ReplyDelete
  168. यह निश्चित करने के लिए कि बच्चे स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं उनके अभिभावक से संपर्क करेंगे एवं शाला समय में उनको साफ सुथरा रहने से क्या लाभ होता हैं
    या
    क्या करना है क्या नहीं करना है इसके बारे कहानी के द्वारा जानकारी प्रदान करेंगे

    ReplyDelete
  169. प्रतिदिन स्नान करना, साफ-सुथरे (साफ धुले हुए) गणवेश में आना, दांतो को सुबह-शाम ब्रश करना, नाखूनों और अपने बढ़ते हुए बालों को समय-समय पर काटना, पौष्टिक आहार लेना, समय-समय पर अपने हाथों को धोना, अपने बैठने की जगह को स्वच्छ और साफ बनाए रखना आदि बातों को ध्यान में रखकर हम यह पता लगा सकते हैं कि बच्चे स्वच्छता संबंधी आदतों का पालन कर रहे हैं

    ReplyDelete
  170. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे मे अपनी स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास हो रहा है या नहीं इसके लिए हमें
    कक्षा में बच्चो बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी होगी जैसे कि यदि कोई बच्चा किसी अन्य बच्चे की कॉपी, स्लेट,पुस्तक एवम यूनिफॉर्म में पेन, पेंसिल या चाक से कुछ लिखता है तो उस बच्चे द्वारा क्या प्रतिक्रिया दी जाती है।या कक्षा में कागज फैलाना तथा फैले हुए कचरे को उठाना।या उठाकर बाहर फेकना आदि आदि गतिविधियां बच्चे की स्वच्छता सम्बन्धी आदतों को प्रदर्शित करते हैं।

    ReplyDelete
  171. बच्चों में स्वच्छता संबंधी आदतों को विकसित करने के लिए सबसे पहले बच्चों के शारीरिक स्वच्छता से संबंधित प्रश्न पूछेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे और उन्हें समझाएंगे की स्वच्छता की आदतें कैसे डालें। जैसे बच्चों से कहेंगे की वह खाना खाने से पहले एवं शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धो लेंगे एवं अपने घर परिवार में भी देखेंगे की सभी सदस्य इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इस प्रकार के क्रियाकलापों के द्वारा हम बच्चों में अच्छी स्वास्थ्य की आदतें विकसित करेंगे एवं विद्यालय विद्यालय में प्रार्थना के बाद बच्चों से इस पर चर्चा करेंगे एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अच्छी आदतों के बारे में बताएंगे।
    धन्यवाद,
    महावीर प्रसाद शर्मा
    प्राथमिक शिक्षक
    शासकीय प्राथमिक विद्यालय गिंदौरा
    विकासखंड बदरवास जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  172. बच्चे खाना खाने से पहले एवं खाना खाने के बाद हाथ धो रहे हैं अथवा नहीं। बच्चे की शारीरिक स्वच्छता जैसे नाखून साफ है हांथ धुले हुए हैं बाल ठीक है कपड़े साफ है आदी का ध्यान रखेंगे। वर्तमान परिपेक्ष में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं।

    ReplyDelete
  173. बच्चें स्वच्छता संबंधित आदतों का पालन प्रदिदिन कर रहे है की नहीं उनके माता पिता आभिवक से पूछ कर और विद्यालय में बच्चों से स्वच्छता संबंधित आदतों के महत्व के बारे में जानकारी देकर जिससे आदतों को अपने जीवन में शामिल कर सकें ।

    ReplyDelete
  174. Bacche ke swakshta sambhandhi nigrani rakhenge jaise khane ke baad hath dhona khane ke pahle hath dhona kapdo ki swakshta bacccho ke Baal or nakkhoon ki nigrani rakhe ka pristab rakhe ge .

    ReplyDelete
  175. बच्चे अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ़ करें और साबुन से हाथ धोने के बाद खाना खाये और खाना खाने के बाद हाथ धोएं अपने आसपास चीजों को साफ रखें
    गिरवर सिंह लोधी p s राजपुर

    ReplyDelete
  176. Baccho ko hamesha, shaala me thatha ghar me ya aas pados me swachta ka dhiyan rakhna chiye. School me aate samay puri savdhani rakhni chiye.

    ReplyDelete
  177. बच्चे स्वयं अपने आदतो को विकसित करते है। हमे उन्हे देखना पडेगा कि उनकी आदते कैसी हैं। उन पर विशेष ध्यान देना होगा जैसी बच्चा शाला स्तर ५र हाथ कैसे धुलने का प्रयास कर रहा है।अव्यादि बच्चो को स्वास्थ से संम्बंधी अच्छी आदतो के बारे मे बतायगे

    ReplyDelete
  178. बच्चों की स्वच्छता संबंधी आदतों को चैक करने से पूर्व उन्हें शारीरिक स्वच्छता से अच्छे से अवगत करा देंगे फिर बाद में उन्हें प्रार्थना स्थल में प्रार्थना के पूर्व या बाद एक निर्धारित समय में प्रतिदिन सप्ताह में दो दिन सर्वप्रथम उनके नाखून चैक करेंगे । फिर क्रमशः उनका शौच के बाद और भोजन के पूर्व हाथ साबुन से धोने की आदत को अपने बैठने के स्थान एवं कक्षा और शाला प्रांगण की साफ-सफाई के बारे में जानेंगे ।

    ReplyDelete
  179. देखेंगे कि बच्चा खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने शरीर की सफाई आसपास की कपड़ों की सफाई पर ध्यान दे,सफाई को आदत मे सामिल करले ।साथ ही करोना गाइड लाइन केप्रति भी जागरूक रहे ।

    ReplyDelete
  180. सर्व प्रथम तो शिक्षक परिवार को विद्यालय परिशर को स्वच्छ रखना होगा उसके बाद प्रतिदिन उनसे उस पर प्रार्थना सभा में चर्चा करना होगी कि हम यदि यह स्वच्छता नही रखेगे तो क्या हमे अच्छा लगेगा ,उसके बाद उनके उनको कहे कि हमे घर ,घर के आस पास ,साफ सफाई हमेशा रखना चाहिए जिससे हमारे आस पास कभी किसी प्रकार कि बीमारी का डर नही होगा /सुबह जब जग जाये तो सबसे पहले दांत साफ करे उसके बाद ही कुछ ग्रहण करे ,विद्यालय जाये तो नहा कर जाये जो बच्चे प्रतिदिन अच्छे साफ स्वच्छ आये उनको प्रार्थना में मोटिवेशन करे जिससे जो नही नहाते वे भी नहा कर आये और स्वच्छता पर प्रतिदिन प्राथना में चर्चा होना चाहिए ,सप्ताह एक दिन निर्धारित कर उनके दांत व् नाख़ून कि जाच करना चाहिए /
    चक्र दत्त मेहता
    प्राथमिक शिक्षक
    एकीक्रत शाला ,रेहली
    जिला शाजापुर

    ReplyDelete
  181. Asha Dongre PS sethiyadhana
    Bachho ko apne aas pas ki safai rakhne ke liye prerit rakhma chaiye sath hi unki saririk swachta snan, bal, nakun, saf ho

    ReplyDelete
  182. बच्चों में स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास के लिए सामाजिक परिवेश घर परिवार एवं साला परिवार का विशेष योगदान रहता है बच्चे साफ एवं स्वच्छ हैं इस बात की हमें रोज निगरानी रखना है साथ ही हमें समय-समय पर स्वच्छता संबंधी आदतों के बारे में बच्चों को समझाना है इस क्रिया के बार-बार दोहराने से बच्चों में स्वच्छता की आदत हमेशा के लिए निहित हो जाएगी एकीकृत माध्यमिक शाला कठोदा संकुल बेलखादू

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 4 - गतिविधि 2 - अपने विचार साझा करें