कोर्स 8 - गतिविधि 1: अपने विचार साझा करें

 

आकलन के ऐसे कौन-से प्रकार हैं जिन्हें आप बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ प्रयोग कर सकते हैं? आकलन के प्रकारों की सूची बनाएँ – विशेष रूप से लिखित परीक्षा से भिन्न आकलन के प्रकार सोचें। अपने विचार साझा करें।   

Comments

  1. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों से अपने आसपास के विषय के बारेमेंअधिक से अधिक छोटे2 प्रश्नों करके उनसे जानकारी लेना ताकि बच्चे के मन से डर दूर हो सके और हम उनका आकलन कर सके ।

      Delete
    2. आकलन के प्रकार संख्यात्मक आकलन अबाकस द्वारा कंकड़ पत्थर द्वारा लकड़ी के गट्ठर बनवा कर बीच-बीच से गिनती पूछ कर भाषा संबंधी आकलन अक्षर पहचान वर्णपहचान वाक्य पहचान को परवाना परवाना पढ बानाके परवाना परवाना चित्रों द्वारा पहचान करवाना आकलन में गणित में सवाल सुना कर सकते हैं भाषा संबंधी प्रश्नों के उत्तर द्वारा या कोई कविता कहानी सुना कर उनके उत्तर पूछ कर आ सकते हैं

      Delete
    3. ...किसी चित्र को दिखाकर, उस पर चर्चा कर बच्चों के ज्ञान का आकलन किया जा सकता है।

      Delete
    4. क्षेत्रीय आधार पर

      Delete
  2. बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन ककिया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को खेल खेल के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए और बच्चों के साथ दोस्त बनकर शिक्षा देनी चाहिए

      Delete
  3. हम उन बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं पढ़ाई को बच्चों के लिए सार्थक और आनंदमय बनाने के प्रयासों पर डालती हैं। वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का उपयोग आपके सभी छात्रों के नतीजों में सुधार करेगा। शिवशंकर मिश्रा
    जतारा ( M.p.)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bachchon ko unaki matrabhasha me hi padhaya Jana chahiye.isaka labh yah hota hai ki path unaki samajh me achchi tarah se aa jata hai phir teacher bachchon ka aankalan kare to bachcha apani baat apani bhasha me spasht kar sakata hai.

      Delete
  4. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा । वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा । वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

      Delete
  5. हम उन बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं पढ़ाई को बच्चों के लिए सार्थक और आनंदमय बनाने के प्रयासों पर डालती हैं। वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का उपयोग आपके सभी छात्रों के नतीजों में सुधार होगा

    ReplyDelete
  6. , aaklan ke Prakar mein vidyarthiyon ki Suni ko aur bolane ke question की परख dher sari Kavita Kahani unke उनसे उनकी पसंद नापसंद Parivar ke sadasya se sambandhit batchit स्टूडेंट्स के मनोभाव को प्रदर्शित करेंगी

    ReplyDelete
  7. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

      Delete
  8. Bachho Ko Kavita Kahanee Sunakar or Usse Sambandhit Prasan Punchh ker Bachho Ka ,Mulyankan Kar Sakte Hai.

    ReplyDelete
  9. प्रारंभिक अवस्था में बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में हम उन्हें विभिन्न प्रकार से आंकलित कर सकते हैं।
    बच्चों को उनकी पसंद की कहानी या कविता सुना करके कविता कहानी सुना कर कि उनके आधार पर बच्चों से सरल प्रश्न करके हम उनका आकलन कर सकते हैं कि बच्चे के अंदर सुनाई गई कहानी की कितनी समझ विकसित हुई है। इसी प्रकार हम उन्हें वीडियो लेसन विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम दिखा करके उनसे संबंधित प्रश्नों को उनकी भाषा में पूछ कर के हम उनका आकलन कर सकते हैं प्रारंभिक स्तर पर इसी प्रकार का आकलन ज्यादा कारगर होता है ।बच्चे गतिविधि करते जाएं और हम उनका असर आकलन करते जाएं।
    बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है। इसी प्रकार दैनिक जीवन के क्रियाकलापों के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनकी समझ का आकलन कर सकते है।
    इस प्रकार का आकलन लिखित ना होकर मौखिक आकलन होता है।
    ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
    सुनीत कुमार पाण्डेय
    चकराघाट हीरापुर कौड़िया
    जिला (कटनी)
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  10. पाठ, कहानी या कविता सुनाकर उन्हें उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन करते हुए, इसी प्रकार से बच्चों से, प्रत्येक विषयानुसार एवं दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी, उनकी समझ का आकलन किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  11. बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ हम आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं |1.बच्चों को कोई घटना या कहानी सुना कर उससे संबंधित बीच-बीच में प्रश्न कर सकते हैं |
    2.बच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    3.बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|
    रघुवीर गुप्ता( प्राथमिक शिक्षक )शासकीय प्राथमिक विद्यालय -नयागांव ,जन शिक्षा केंद्र -शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय -सहस राम , विकासखंड -विजयपुर ,जिला- श्योपुर (मध्य प्रदेश)

    ReplyDelete
  12. बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है । इसी प्रकार देनिक जीवन के कार्यो से संबंधित प्रश्न करके भी उनकी समझ का आकलन कर सकते हैं ।

    ReplyDelete
  13. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन निम्नांकित तरीकों से किया जासकता है:-1खेल गतिविधियों से 2बच्चों से प्रोजेक्ट कार्य करवाकर 3 बच्चों को कोई घटना/कहानी सुनाकर बीच में उससेसंबंधीत प्रश्न पूँछ कर ।आकलन उबाऊ न हो ।बच्चे उसमें खुशी -खुशी शामिल हों ।

    ReplyDelete
  14. बच्चों का सतत आंकलन शिक्षक को लगातार करते रहना चाहिए,,,, यह पूर्णतः व्यावहारिक होना चाहिए ना कि लिखित,,,,बच्चे की हर गतिविधि पर शिक्षक की नजर रहती ही है,,,,, शिक्षक के पढ़ते समय बच्चे के हावभाव से ही उनकी सीखने की गति या रुचि का आकलन हो जाता है,,,,, और अन्य बच्चों के साथ या शिक्षक के साथ बातचीत करते समय भी उसके सब तरह के आंकलन को किया जा सकता है,,,, यही सबसे अच्छा तरीका है,,, पर ज्यादा बच्चे या शिक्षक काम होने पर यह थोड़ा कठिन हो जाता है।

    ReplyDelete
  15. प्रारंभिक शिक्षा छात्रों के लिए सीखने की नीव होती है इस समय छात्रों को कहानी कविता एवं खेलकूद के माध्यम से गतिविधि करा कर हम उनसे उन स्तर अनुरूप प्रश्न पूछ कर प्रोत्साहित कर उनका आकलन कर उनके लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं क्षेत्र में आकलन गतिविधि एक महत्वपूर्ण कारक है जो बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान की नींव रख सकता है

    ReplyDelete
  16. मैं संतोष कुमार कुशवाहा शासकीय प्राथमिक विद्यालय कटापुर जेएसके ररुआराय विकास खण्ड सेवढ़ा जिला दतिया 7489316139
    बच्चों को सीखने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बाद उनके आंकलन को करने के लिए। बच्चों का सतत आंकलन करते रहना चाहिए जिससे उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। बुनियादी संख्या ज्ञान को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक गतिविधि का आंकलन करना अनिवार्य है।

    ReplyDelete
  17. Ham bacchon Ko vibhinn Prakar Ke Khel khilaune kar aur gatividhiyan Kaha Kabhi use se sambandhit prashn poochh kar Unka plan kara sakte hain aur Kavita ya Kahani Suna kar FIR Unse sambandhit prashn poochh kar Unka Gal kar sakte hain

    ReplyDelete
  18. Evaluation of the small learners is different from young learners. We should evaluate small learners with playing games. We can also tell interesting story and during telling it in between we should raise simple question to evaluate them. Showing picture we can also evaluate their understanding. We can also ask them to tell any story and while they tell we can check their expression power .or oral language.

    ReplyDelete
  19. बच्चो को कविता पूछकर, कहानी पूछकर, कोई पाठ पढ़वाकर या फिर उनसे कुछ जनरल प्रश्नन कर, चर्चा कर घर परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदार, आदि के बारे में चर्चा कर आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  20. बच्चों को कहानी कविता आदि सुना कर उनसे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं इसी प्रकार दैनिक जीवन से संबंधित घर परिवार पर चर्चा करके प्रश्न पूछ सकते हैं और गतिविधि करवा करके उनसे प्रश्न पूछ सकते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं रुखसाना बानो अंसारी एक शाला एक परिसर शासकीय शासकीय कन्या शाला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हूं चौरई मेंप्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

      Delete
  21. Aklan kai prakar se kia ja sakta hai. Question poochh kar kavita kahani sunkar.

    ReplyDelete
  22. Bacchon mein Kai prakar aakalan Kiya ja sakta hai Jaise unko Kale Kale vakar gatividhi karvai ja sakti hai jisse ki ki vah apni Pratibha pradarshit kar sake a v kahani Kavita chutkule a geet bhashan thandi mein unko sawagi banakar unse aye prashn poochh kar mokhikroop se prashan puchkar aakalan kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  23. प्राथमिक शाला सलैया माल से मैं शिक्षक खुमान विश्वकर्मा बच्चों के आकलन के लिए मुझे उनके परिवेश , रहन - सहन और उनके द्वारा बोली जाने वाली प्रारंभिक भाषा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।प्रारंभिक शिक्षा छात्रों के लिए सीखने की नीव होती है इस समय छात्रों को कहानी कविता एवं खेलकूद के माध्यम से गतिविधि करा कर हम उनसे उन स्तर अनुरूप प्रश्न पूछ कर प्रोत्साहित कर उनका आकलन कर उनके लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं क्षेत्र में आकलन गतिविधि एक महत्वपूर्ण कारक है जो बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान की नींव रख सकता है

    ReplyDelete
  24. Bacchon ki new majbut hogi to unka sarvangeen Vikas sambhav hai Salman Khan Vikas ke liye unke Suchi ke anusar unhen Shiksha Dena chahie

    ReplyDelete
  25. बच्चों ने विषयवस्तु को कितना आत्मसात किया इसके आकलन के लिए हम बच्चों से पहेलियों के उत्तर पूछे ,कहानियां सुनाकर उसके प्रश्न के उत्तर पूछे, खेल गतिविधियां कराए परिवेश के बारे मे प्रश्न पूछे।परिवार के बारे मे पूछे। खेल गतिविधियां,कविता कहानी में बच्चे ज्यादा रुचि लेते है।इस प्रकार खेल खेल में ही बच्चों का आकलन कर सकते है

    ReplyDelete
  26. आकलन कई प्रकार से किया जा सकता हैं जैसे-1कविता,कहानी,पाठ सुनाकर उनसे छोटे -छोटे प्रश्न पूछकर 2 दैनिक जीवन से संबंधित चर्चा करके 3 खेल आधारित गतिविधियां करवाकर बच्चों का आकलन किया जा सकता हैं |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ हम आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं |1.बच्चों को कोई घटना या कहानी सुना कर उससे संबंधित बीच-बीच में प्रश्न कर सकते हैं |
      2.बच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
      3.बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|

      Delete
  27. आकलन करने के लिए विभिन्न पक्षों को सुनने से या बच्चों से प्रश्न पूछ कर अपने शिक्षण गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है कि बच्चा किस क्षेत्र में निपुण हैं। बच्चों को खेल के माध्यम से कहानियों के द्वारा गीतों के द्वारा छोटे छोटे प्रश्न पूछ कर शिक्षण कार्य में किस क्षेत्र विशेष रुचि रखता है और कितनी दक्षता हासिल कर रहा है य़ह आकलन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षण गतिविधियों में आकलन की विशेष आवश्यकता है। आकलन के द्वारा ही हम शिक्षण में कितने सुधार की जरूरत है य़ह जानकारी ली जा सकती है।

    ReplyDelete
  28. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन किया जा सकता है 1.खेलगतिविधियों से 2. बच्चों सेप्रोजेक्ट कार्य करवा कर 3. बच्चों को कोई कहानी सुनकर उससे सबूत प्रशन पूछकर बच्चे रुचि के साथ शामिल हो

    ReplyDelete
  29. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  30. खेल खेल में शिक्षा, शिक्षा बालकेन्द्रित हो, शिक्षा का वातावरण बच्चों को बिना किसी दबाव के अच्छी आदतों का विकास हो,
    बच्चो को कविताएं पढ़ाकर, कहानी सुनाने के बाद प्रश्न पूछकर, चित्र दिखाकर, चित्र पर चर्चा कर सकते हैं, पेड़- पौधे से, बीज अनाज मंडी, बाजार, घर परिवार में संबंध, पड़ोसी, रिश्तेदार, पशु - पक्षी, सजीव निर्जीव वस्तुओं के बारे में चर्चा कर, परिवेश से संबंधित आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  31. https://mp-nishthafln.blogspot.com/2021/12/8-1.html

    ReplyDelete
  32. खेल खेल मे कविता कहानी के द्वारा बच्चो का आकलन सहज रूप मै किया जा सकता है

    ReplyDelete
  33. Prarambhik Shiksha bacche ki nahin hai , atah hmeya bacchon se adhik se adhik gatividhiya karva kar vah unhen kahani Kavita ganit ke kurte khilaune aadi dekar unhen Swatantra roop se a gatividhiya karne ke liye kahen tatha ham Dhyan se dekh kar unka aakalan kar sakte hain

    ReplyDelete
  34. सीखने का आकलन
    विद्यार्थी की सीखने का आकलन बहुत ही आवश्यक है सीखने के आकलन के कई तरीके हो सकते हैं जैसे मौखिक रूप से ज्ञात करना कि बच्चे को विषय की कहां तक और कितनी जानकारी है लिखित रूप से ज्ञात करना कि बच्चे को कहां तक कितना अक्षर ज्ञान है कहां तक शुद्ध शब्दों को लिख सकता है ठीक उसी प्रकार गणित में आकलन करना कि बच्चे को कहां तक अंको की जानकारी है उसे इकाई दहाई सैकड़ा का ध्यान है कि नहीं अगर है तो उसे जोड़ घटाना एवं बढ़ावा की स्थिति क्या है इस प्रकार हम उसका हक बच्चे का आकलन करके उचित कार्य कर सकते हैं उसकी गलतियों को दूर करते हो कर सकते हैं ठीक इसी प्रकार पर्यावरण अध्ययन में भी बच्चे के परिवार की जानकारी बच्चे के पर्यावरण की जानकारी और परिवार की स्थिति की जानकारियां प्राप्त करके बच्चे को किस तरह और कहां सहयोग की आवश्यकता है जिससे बच्चा प्रगति कर सकें वही अपना सकती है सीखने का आकलन बहुत ही आवश्यक है और यह जो प्रशिक्षण है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है

    ReplyDelete
  35. कहानी कवीता के साथ भी आंकलन किया जा सकता है प्रश्न पूछ सकते हैं और उन को समझने मेअसानी होगी

    ReplyDelete
  36. हम बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं बच्चों को पढ़ाई के लिए सार्थक और आनंददायक बनाने में असर डालती हैं परीक्षाएं बच्चों को डर और भय का माहौल पैदा करती है !जबकि आकलन बच्चों को नियमित सीखने की प्रक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग बच्चों को अधिक प्रभावी व लगन शील बनाता है !इसमें हमें बच्चों की निगरानी करनी पड़ती है । कि बच्चा कितना सीख रहा है

    ReplyDelete
  37. बच्चे के बात करने के तरीके, खेलों में साथियों के साथ किये गए व्यवहार, चित्र आदि में अपने विचारों की अभिव्यक्ति, प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा व्यक्त करना आदि माध्यमों से है जिनका प्रयोग हम बच्चों के आकलन में कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  38. बच्चों का आकलन हमें खेल खेल में करना या फिर गतिविधि आधारित आकलन होना चाहिए इससे बच्चे भयमुक्त होकर गतिविधि करेंगे और उनको पता भी नहीं चलेगा और उनका आकलन हो जाएगा

    ReplyDelete
  39. सीखने का आकलन:-सीखने के आकलन के कई तरीके हो सकते है जैसे मौखिक रूप से ज्ञात करना कि बच्चे को विषय की कहा तक ओर कितनी जानकारी है ,विद्यार्थी को सीखने का आकलन बहुत ही आवश्यक है बुनियादी अवस्था मे बच्चो का आकलन किया जा सकता है।1 खेलगतिविधियो से 2 बच्चो से प्रोजेक्ट कार्य करवा कर 3 बच्चो को कोई कहानी सुनाकर उससे प्रश्न पूछकर बच्चे रुचि के साथ शामिल होकर आकलन कर सकते है

    ReplyDelete
  40. सकीना बानो
    प्रारंभिक अवस्था में बच्चों की सीखने सिखाने की प्रक्रिया में हम उन्हें विभिन्न प्रकार से आकलित कर सकते हैं बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।प्रोजेक्ट कार्य करवाकर भी आकलन किया जा सकता है।चित्र पर बातचीत करके भी आकलन किया जा सकता है।बच्चों की प्रगति का आकलन मौखिक एवम् लिखित दोनों प्रकार से किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  41. प्रारंभिक शिक्षा बच्चों की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्यम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए

    ReplyDelete
  42. बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ हम आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं |1.बच्चों को कोई घटना या कहानी सुना कर उससे संबंधित बीच-बीच में प्रश्न कर सकते हैं |
    2.बच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    3.बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|

    ReplyDelete
  43. बुनियादी शिक्षा बच्चों की नींव होही है इसलिए उनका आकलन करना बहुत जरूरी होता है 1.बच्चो को कविता सुना कर 2. कोई घटना सुना कर 3. खेल खिलाकर 4. निर्देश देकर 5. कोई गतिविधि करा कर आदि ।

    ReplyDelete
  44. प्रारम्भिक शिक्षा, शिक्षा की नींव है। हम बच्चों को गतिविधि, प्रोजेक्ट,के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकते है।

    ReplyDelete
  45. बच्चों को खेल के माध्यम से छोटी छोटी कहानियों के द्वारा एवं गीतों के द्वारा छोटे छोटे प्रश्न पूछ कर शिक्षण कार्य में किस क्षेत्र विशेष रुचि रखता है और उसने कितनी दक्षता हासिल की है। य़ह आकलन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षण गतिविधियों में आकलन की विशेष आवश्यकता है। आकलन के द्वारा ही हम बच्चे के शिक्षण में कितने सुधार की जरूरत है य़ह जानकारी ली जा सकती है।

    ReplyDelete
  46. Bachcho ka satat akalan karke va prashno ko puchh kar aadi ke madhyam se

    ReplyDelete
  47. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नीव है। जब नीव मजबूत होगी। तव बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा! इसलिए हमे खेल खेल में , तरह तरह की गतिविधि, विडियोज के माध्यम से बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चो को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है। इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनकी समझ का आकलन कर सकते हैं।
    N.K. AHIRWAR

    ReplyDelete
  48. प्राथमिक स्तर पर प्रतिदिन के बच्चों के कार्य व्यवहार के आधार पर उनका आकलन सहजता से किया जा सकता है I

    ReplyDelete
  49. प्रारंभिक अवस्था में बच्चों का आकलन अवलोकन और गतिविधियों के द्वारा किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  50. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।आकलन करने के लिए विभिन्न पक्षों को सुनने से या बच्चों से प्रश्न पूछ कर अपने शिक्षण गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है कि बच्चा किस क्षेत्र में निपुण हैं। बच्चों को खेल के माध्यम से कहानियों के द्वारा गीतों के द्वारा छोटे छोटे प्रश्न पूछ कर शिक्षण कार्य में किस क्षेत्र विशेष रुचि रखता है और कितनी दक्षता हासिल कर रहा है य़ह आकलन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षण गतिविधियों में आकलन की विशेष आवश्यकता है। आकलन के द्वारा ही हम शिक्षण में कितने सुधार की जरूरत है य़ह जानकारी ली जा सकती है।

    ReplyDelete
  51. शिक्षण प्रक्रिया में आकलन का महत्वपूर्ण इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का

    ReplyDelete
  52. बच्चों को कहानी कविता सुना कर बाल चित्रों के माध्यम से बीच-बीच में उनकी भाषा में प्रश्न करते है कहां ,कैसे ,कब क्यों, क्या ,कितना,कौन आदि प्रश्न पूछते है बच्चे प्रश्नों के बारे में भी अपनी समझ धीरे धीरे व्यक्त करते हैं इस प्रकार आकलन आसानी से हो जाता है

    ReplyDelete
  53. Bunyadi shiksha me aklan niyojit ,vyvasthit or sanrachit hote hai jis se bachche ke abhinn ango ke bare me aklan karne mi madad milti hai sath hi bachcho ka satat akalan bhi karte rhna chahiy

    ReplyDelete
  54. आकलन बच्चों की प्रगति को जानने के लिए किया जाता है, यह बच्चों में सतत एवं व्यापक रूप से चलता रहता है ।लिखित आकलन प्रगति का एक महत्वपूर्ण भाग है, परंतु लिखित आकलन के अलावा भी बच्चों का कई प्रकार से आकलन किया जा सकता है। जैसे- बच्चे की कक्षा में प्रतिक्रिया को देखकर तथा बच्चे से किसी टॉपिक पर चर्चा करके फिर उनसे छोटे-छोटे प्रश्न पूछ कर आकलन किया जा सकता है ।मौखिक आकलन से बच्चों की नियमित प्रगति का पता चलता है। अत: हम कह सकते हैं कि आकलन के विभिन्न रूप हैं।

    ReplyDelete
  55. एक पेड़ के पास ले जाकर बच्चों से पेड़ के अंगो के बारे में पूछें एक कहानी सुना कर कहानी के पात्रों के बारे में प्रश्न करें खाने की वस्तुओं के पास भेज कर लाने के लिए कहे और देखें कि वह स्वच्छता का पालन करता है या नहीं स्वच्छता के बारे में सीख देने के बाद उसका पालन करता है या नहीं

    ReplyDelete
  56. शिक्षा और आकलन शिक्षक और छात्र में दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आकलन से लिखित परीक्षा से भिन्न प्रकार के रूप में हमसे बातचीत कर सहज ता से उनका आकलन कर सकते हैं जो साक्षरता और अंक ज्ञान पर आधारित भी हो सकता है इसके लिए विभिन्न प्रकार के व्यवहारिक जोड़ घटाना बाजार से सामान लाने हिसाब करने अक्षरों के संबंध में विभिन्न प्रकार के आधे अक्षर बनाकर पूरे कराना और ज्यादा से ज्यादा उनसे मित्रवत व्यवहार रखते हुए बातचीत करके उनका आकलन किया जा सकता है इससे वह खुलकर और ध्यान लगाकर जवाब देते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चो के पुव॔ ज्ञान की जांच कर घर,रिसर्चों से संबंधित छोटे - छोटे प्रशन पुछकर खेल- खेल में गतिविधी के माध्यम से

      Delete
  57. आकलन के कई प्रकार हैं, जैसे कि बच्चों के कार्य, व्यवहार, शाला में उनकी नियमितता, समयबद्धता, अपने कार्य के प्रति जागरूकता, सहभागिता, दूसरों के प्रति सहयोग की उत्सुकता, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रदर्शन, पढने-लिखने में रुचि, सृजनात्मक कार्य, चित्रकारी आदि के अवलोकन द्वारा बच्चों का आकलन कर सकते हैं ।

    ReplyDelete
  58. Bachchon ko unaki matrabhasha me hi padhaya Jana chahiye.isaka labh yah hota hai ki path unaki samajh me achchi tarah se aa jata hai phir teacher bachchon ka aankalan kare to bachcha apani baat apani bhasha me spasht kar sakata hai.

    ReplyDelete
  59. प्रम्भिक अवस्था में बच्चों को कहानी कविता सुनlकर उनके आधार पर बच्चों से प्रश्न कर आकलन करना ही उचित है। दैनिक जीवन के कार्यों के बारे में प्रश्न कर व्यवहारिक ज्ञान देना चाहिए।बच्चों की समझ का आकलन करना चाहिए।

    ReplyDelete
  60. बच्चों का प्रारंभिक आकलन कविता कहानी के माध्यम से कर सकते हैं बच्चों की समझ का आकलन उनकी दैनिक जीवन चर्या के द्वारा भी किया जा सकता है

    ReplyDelete
  61. प्रारंभिक आकलन में हम बच्चो को कोई चित्र दिखा कर उसके बारे में वर्णन करने को कहे उनके विचारों कोंजाने पाठ को उनकी मातभाषा में समझाए और उनके विद्यालय के ज्ञान में उनके पूर्व ज्ञान का समावेश कर उनकी आइक्यू का आकलन कर सकते h

    ReplyDelete
  62. प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा की नींव है इसलिए बच्चे का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  63. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा । वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं। दैनिक जीवन के प्रश्न करके भी उनके समाज को समझाया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  64. बच्चों का प्रारंभिक आकलन कविता कहानी के माध्यम से कर सकते हैं बच्चों की समझ का आकलन उनकी दैनिक जीवन चर्या के द्वारा भी किया जा सकता है आकलन का उद्देश्य बच्चों की क्षमता, अनुभूति तथा अधिगम का मापन करना होता है।
    आकलन की प्रक्रिया मूल्यांकन करने के लिए की जाती है। अर्थात आकलन, मूल्यांकन के दौरान होने वाली प्रक्रिया है।
    आकलन एक संक्षिप्त प्रक्रिया है,आकलन के प्रकार निम्न हैं-
    1 रअचनात्मक आकलन

    2 योगात्मक आकलन

    3 निदानात्मक आकलन

    ReplyDelete
  65. बच्चों का सतत आंकलन शिक्षक को लगातार करते रहना चाहिए,,,, यह पूर्णतः व्यावहारिक होना चाहिए ना कि लिखित,,,,बच्चे की हर गतिविधि पर शिक्षक की नजर रहती ही है,,,,, शिक्षक के पढ़ते समय बच्चे के हावभाव से ही उनकी सीखने की गति या रुचि का आकलन हो जाता है,,,,, और अन्य बच्चों के साथ या शिक्षक के साथ बातचीत करते समय भी उसके सब तरह के आंकलन को किया जा सकता है,,,, यही सबसे अच्छा तरीका है,,, पर ज्यादा बच्चे या शिक्षक काम होने पर यह थोड़ा कठिन हो जाता है

    ReplyDelete
  66. बच्चों का सतत आंकलन शिक्षक को लगातार करते रहना चाहिए,,,, यह पूर्णतः व्यावहारिक होना चाहिए ना कि लिखित,,,,बच्चे की हर गतिविधि पर शिक्षक की नजर रहती ही है,,,,, शिक्षक के पढ़ते समय बच्चे के हावभाव से ही उनकी सीखने की गति या रुचि का आकलन हो जाता है,,,,, और अन्य बच्चों के साथ या शिक्षक के साथ बातचीत करते समय भी उसके सब तरह के आंकलन को किया जा सकता है,,,, यही सबसे अच्छा तरीका है,,, पर ज्यादा बच्चे

    ReplyDelete
  67. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा ! इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि, वीडियोज के माध्बयम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए। बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके

    ReplyDelete
  68. दैनिक जीवन में बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते हैं जैसे कि बोर्ड या पुस्तक में कलाकृतियां बनाना, आपसी वार्तालाप, खेल कूद आदि का अवलोकन करना और उनसे संबंधित क्या, क्यों, कहां, कैसे वाले प्रश्न पूंछ कर उनसे जानकारी प्राप्त करना। किसी अपूर्ण कहानी को उनकी ही कल्पना से पूरा करना।आस पास की वस्तुओं के आकार पर चर्चा करना जैसी अनेक गतिविधियां हैं जिनके द्वारा बच्चों में त्रिआयामी विकास का सतत् मूल्यांकन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  69. सीखने काआकलन मे आस -पास की वस्तुओंका पहचान बच्चों मे होना चाहिए।

    ReplyDelete
  70. इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी।

    ReplyDelete
  71. आकलन के कयी प्रकार है, जैसे खेल-खेल मे, कविता, कहानी आदि के माध्यम से हम बच्चों का आकलन कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  72. परीक्षा से भिन्न आकलन में हम बच्चे विभिन्न गतिविधियों के द्वारा यह देखेंगे कि बच्चे क्या सीख रहे हैं। कमलेश पटेल प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पटमोहना डाइस कोड 23120208903

    ReplyDelete
  73. Bacchon ko Kahani ya Kavita Suna kar Unse Kahani ya Kavita se sambandhit prashn poochh kar Unki Samaj ka aakalan Kiya Ja sakta hai Is Tarah bacchon Se Dainik Jeevan se sambandhit prashn Uttar Karke bhi Unki samajh ka aakalan kar sakte hain

    ReplyDelete
  74. हम उन बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं पढ़ाई को बच्चों के लिए सार्थक और आनंदमय बनाने के प्रयासों पर डालती हैं। वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का उपयोग आपके सभी छात्रों के नतीजों में सुधार करेगा।

    ReplyDelete
  75. UnknownJanuary 7, 2022 at 7:13 AM
    दैनिक जीवन में बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते हैं जैसे कि बोर्ड या पुस्तक में कलाकृतियां बनाना, आपसी वार्तालाप, खेल कूद आदि का अवलोकन करना और उनसे संबंधित क्या, क्यों, कहां, कैसे वाले प्रश्न पूंछ कर उनसे जानकारी प्राप्त करना। किसी अपूर्ण कहानी को उनकी ही कल्पना से पूरा करना।आस पास की वस्तुओं के आकार पर चर्चा करना जैसी अनेक गतिविधियां हैं जिनके द्वारा बच्चों में त्रिआयामी विकास का सतत् मूल्यांकन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. AM
      दैनिक जीवन में बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते हैं जैसे कि बोर्ड या पुस्तक में कलाकृतियां बनाना, आपसी वार्तालाप, खेल कूद आदि का अवलोकन करना और उनसे संबंधित क्या, क्यों, कहां, कैसे वाले प्रश्न पूंछ कर उनसे जानकारी प्राप्त करना। किसी अपूर्ण कहानी को उनकी ही कल्पना से पूरा करना।आस पास की वस्तुओं के आकार पर चर्चा करना जैसी अनेक गतिविधियां हैं जिनके द्वारा बच्चों में त्रिआयामी विकास का सतत् मूल्यांकन किया जा सकता है।

      Delete
  76. बच्चों के साथ स्थानीय भाषा में,मातृभाषा में ,अनोपचारिक सामुहिक चर्चा करके स्थानीय भाषा में कविता कहानियों द्वारा, बच्चों की रुचियों पर चर्चा करके,खेलो द्वारा,आस पास के भ्रमण द्वारा शिक्षकों को आंकलन करने में मदद मिलेगी।

    ReplyDelete
  77. aaklan karne ke liya ham nirantar bachche ki gatividhi per nazer rakh sakye hai bato bato me uski yogayata ka aaklan kar sakte hai .

    ReplyDelete
  78. Aklan karne ke liye bachhaon ke saath bachha bankar hi nirantar gatividhiyon me bagh lekar unki matrabhasha men hi unhen sikhana chahiye

    ReplyDelete
  79. आकलन के प्रकारों की सूची
    1 बच्चों द्वारा बोली जाने वाली भाषा को सम्मिलित करना
    2 बच्चों के भाषा को सम्मिलित कर हवाओं के साथ कविता कहानी का वाचन कर सरल प्रश्नों को सम्मिलित करना
    3 सहजता के साथ परिवेश परिवार से संबंधित चर्चा कर आकलन

    4 बच्चों की स्वयं की स्वच्छता के विषय में जानकारी पूछ कर
    5 खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से आकलन
    6 चित्रों का अवलोकन करा कर परिवेश का अवलोकन गतिविधि

    ReplyDelete
  80. बुनियादी अवस्था में लिखित परीक्षाओं के अलावा हम बच्चों के साथ खेल में शामिल होकर,उनसे बातचीत करके,कहानी-कविताएं आदि सुनाकर ,उनसे सुनकर, दैनिक जीवन की गतिविधियों पर चर्चा करके,उनका अवलोकन करके, उनके अनुभवों को सुनकर, उन्हें प्रश्न पूछने के अवसर देकर,उनकी जिज्ञासाओं को समाधान करके आकलन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  81. मैं नूरूल कुरैशी,
    चूंकि आकलन बुनियादी अवस्था के बच्चों का हैं, इसलिए मौखिक,खेल आधारित (इसमें वस्तुओं द्वारा जोड़ना और कम करना सिखा सकते हैं,कोमल-कठोर में अंतर, हल्का-भारी की समझ आदि विभिन्न गतिविधियां करा सकते हैं) कोई कहानी या कविता सुनाकर उससे जुड़े हुए सवाल बीच -बीच में पूछकर, उनके परिवेश , दैनिक गतिविधियों से जुड़े विषयों पर चर्चा कर, छोटे बच्चों का आकलन कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  82. कहानी या कविता सुनाकर उनसे
    संबंधित कहानी के अन्त बदलवाकर कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  83. बच्चो का बुनियादी अवस्था में आकलन करने के लिए निम्लिखित अकनलो का उपयोग करना चाहिए-
    1. रचनात्मक आकनल
    2.संकलनात्मक आकलन
    3.निदानात्मक आकलन

    ReplyDelete
  84. बच्चों के प्रत्येक क्षेत्र का सूक्ष्म आकलन कर उनकी सीखने की प्रक्रिया को सरल और सटीक बनाया जा सकता है

    ReplyDelete
  85. बच्चों को उनके परिवार से संबंधित जानकारी पूछ कर एवं कविता कहानी सुना कर पाठ पढ़ा उनसे संबंधित प्रश्न पूछ कर उनका बुनियादी साक्षरता का मूल्यांकन किया जा सकता है

    ReplyDelete
  86. बुनियादी अवस्था मेबच्चों की सीखने की प्रक्रिया के डोरांदैनिक व्यवहार,एक दूसरे को सहयोग सीखने में विशेषताएं और कठिनाइयों के सूक्ष्म अवलोकन के आधार पर सतत और सहेज आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  87. Kaksha mein Abhyas Karya karana AVN vibhinn Prakar ki gatividhi kalakar bacchon ko Sundar aavrutti e karwayenge AVN maukhik vah Likhit Karya dwara bacchon ko Likhwa Ayenge AVN maukhik poochenge AVN Bar Bar gatividhiyan mein Bhag Lene Hetu prerit Karenge is Prakar kaksha Mein kiye Gaye carry on ka aakalan Karenge AVN bacche ke Prakar aakalan Ho sakega

    ReplyDelete
  88. प्रारंभिक अवस्था में बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में हम उन्हें विभिन्न प्रकार से आंकलित कर सकते हैं।
    बच्चों को उनकी पसंद की कहानी या कविता सुना करके कविता कहानी सुना कर कि उनके आधार पर बच्चों से सरल प्रश्न करके हम उनका आकलन कर सकते हैं कि बच्चे के अंदर सुनाई गई कहानी की कितनी समझ विकसित हुई है। इसी प्रकार हम उन्हें वीडियो लेसन विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम दिखा करके उनसे संबंधित प्रश्नों को उनकी भाषा में पूछ कर के हम उनका आकलन कर सकते हैं प्रारंभिक स्तर पर इसी प्रकार का आकलन ज्यादा कारगर होता है ।बच्चे गतिविधि करते जाएं और हम उनका असर आकलन करते जाएं।

    ReplyDelete
  89. बच्चों का आकलन रोज़ किया जा सकता है।किसी भी बच्चे का आकलन दैनिक जीवन से संबंधित प्रश्न पूछकर,कहानी व कविता सुनाने के बाद प्रश्न कर के किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  90. बच्चों को उनके परिवार से संबंधित जानकारी पूछ कर एवं कविता कहानी सुनकर पाठ पढ़ा कर उससे संबंधित प्रश्न पूछ कर उनका बुनियादी साक्षरता का मूल्यांकन किया जा सकता है

    ReplyDelete
  91. आरंभिक शिक्षा , शिक्षा की नींव कहलाती है ।हर शिक्षक को इसकी समझ होती है। शिक्षक कक्षा कक्ष में प्रवेश करते ही बच्चों का आंकलन करना शुरू कर देते हैं। पर हर किसी के आंकलन के तरीके अलग होते हैं।और यह जरूरी भी है कि बच्चों का सतत आंकलन शिक्षक को लगातार करते रहना चाहिए,,,, यह पूर्णतः व्यावहारिक होना चाहिए ना कि लिखित,,,,बच्चे की हर गतिविधि पर शिक्षक की नजर रहती ही है,,,,, शिक्षक के पढ़ते समय बच्चे के हावभाव से ही उनकी सीखने की गति या रुचि का आकलन हो जाता है,,,,, और अन्य बच्चों के साथ या शिक्षक के साथ बातचीत करते समय भी उसके सब तरह के आंकलन को किया जा सकता है हम उसके घर परिवार व परिवेश के बारे में जानकारी पूछ कर उसकी भाषा व समझ का अंदाजा लगा सकते हैं। उसके खेलने खाने की आदत रूचियों को जान सकते हैं। बच्चों को विभिन्न प्रकार के वस्तुओं, चित्रों को दिखाकर उनके बारे में बात चीत करके उनकी समझ का आंकलन कर सकते हैं । अतः मैं कहना चाहूंगी कि बच्चों के सीखने व आंकलन के तरीके विभिन्न प्रकार से किए जा सकते हैं। धन्यवाद

    ReplyDelete
  92. प्रारंभिक अवस्था में हम बच्चों को उनके पूर्व ज्ञान के आधार पर जब आगे की प्रक्रिया मेवा आगे बढ़ते हैं तो उनका सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होते हैं और उसका आकलन कर हम उनके आगे की गतिविधि की तैयारी करते हैं और उनके विकास के लिए हम कहानी गतिविधि कविताएं श्रुतलेख आदि के माध्यम से उनका मूल्यांकन किया जाता है

    ReplyDelete
  93. Baccho ko kavita. Kahani sunakar un se sambandit question kar sakte hai

    ReplyDelete
  94. Sarvpratham Hamen bacchon ka aakalan karte samay Unki ki Matra bhasha bol chal ki bhasha unke parivesh aur Rahan Sahan ka aakalan Karna chahie aur shuruaati Pathan Karya Unki bhasha ke Anuroop prarambhik Shiksha ka new majbut karna chahie

    ReplyDelete
  95. UnknownJanuary 8, 2022 at 3:51 AM
    प्रारंभिक अवस्था में बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में हम उन्हें विभिन्न प्रकार से आंकलित कर सकते हैं।
    बच्चों को उनकी पसंद की कहानी या कविता सुना करके कविता कहानी सुना कर कि उनके आधार पर बच्चों से सरल प्रश्न करके हम उनका आकलन कर सकते हैं कि बच्चे के अंदर सुनाई गई कहानी की कितनी समझ विकसित हुई है। इसी प्रकार हम उन्हें वीडियो लेसन विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम दिखा करके उनसे संबंधित प्रश्नों को उनकी भाषा में पूछ कर के हम उनका आकलन कर सकते हैं प्रारंभिक स्तर पर इसी प्रकार का आकलन ज्यादा कारगर होता है ।बच्चे गतिविधि करते जाएं और हम उनका असर आकलन करते जाएं।

    ReplyDelete
  96. Bachho ko kahani sunakar Prashant poochhna drink Jeevan se sambandhit Prashant poochhana Kala se sambandhit Prashant in Prashant ke madhayam se Bachho ka aaklan Kiya ja Santa hai tabhi unknown salvaging Vikas hoga

    ReplyDelete
  97. सीखने का आकलन:--
    वार्षिक परीक्षाएं लेना और प्रमाण पत्र देना सीखने का आकलन है। यह एक औपचारिक आकलन है और सीखने सिखाने की प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव लाने में इसका कोई महत्व नहीं है।

    'सीखने के लिए आकलन' और 'सीखने के रूप में आकलन' से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाकर लर्निंग आउटकम्स को प्राप्त किया जा सकता है।


    ReplyDelete
  98. Premchand Gupta P. S. Guradiya mata खेल खेल में शिक्षा गतिविधियों द्वारा आकलन

    ReplyDelete
  99. आकलन छात्र-छात्राओं में प्रगति को जानने के लिए किया जाता है, यह बच्चों में सतत एवं व्यापक रूप से चलता रहता है ।लिखित आकलन प्रगति का एक महत्वपूर्ण भाग है, परंतु लिखित आकलन के अलावा भी बच्चों का कई प्रकार से आकलन किया जा सकता है। जैसे- बच्चे की कक्षा में प्रतिक्रिया को देखकर तथा बच्चे से किसी टॉपिक पर चर्चा करके फिर उनसे छोटे-छोटे प्रश्न पूछ कर आकलन किया जा सकता है ।मौखिक आकलन से बच्चों की नियमित प्रगति का पता चलता है। अत: हम कह सकते हैं कि आकलन के विभिन्न रूप हैं।

    ReplyDelete
  100. बच्चों को खेल के माध्यम से छोटी छोटी कहानियों के द्वारा एवं गीतों के द्वारा छोटे छोटे प्रश्न पूछ कर शिक्षण कार्य में किस क्षेत्र विशेष रुचि रखता है और उसने कितनी दक्षता हासिल की है। य़ह आकलन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षण गतिविधियों में आकलन की विशेष आवश्यकता है। आकलन के द्वारा ही हम बच्चे के शिक्षण में कितने सुधार की जरूरत है य़ह जानकारी ली जा सकतीपाठ, कहानी या कविता सुनाकर उन्हें उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन करते हुए, इसी प्रकार से बच्चों से, प्रत्येक विषयानुसार एवं दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी, उनकी समझ का आकलन किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  101. आकलन कई प्रकार से किया जा सकता हैं जैसे-1कविता,कहानी,पाठ सुनाकर उनसे छोटे -छोटे प्रश्न पूछकर 2 दैनिक जीवन से संबंधित चर्चा करके 3 खेल आधारित गतिविधियां करवाकर बच्चों का आकलन किया जा सकता हैं 4 बच्चो के पारिवारिक जानकारी लेकर |

    ReplyDelete
  102. समूह गतिविधियों से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता हैं।
    गतिविधियां महत्वपूर्ण बिंदु हैं

    ReplyDelete
  103. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन निम्न लिखित तरीकों से किया जासकता है:
    *हम खेल गतिविधियों के माध्यम से।

    * बच्चों से प्रोजेक्ट कार्य करवाकर

    * बच्चों को कोई घटना या कहानी सुनाकर बीच में उससे संबंधीत प्रश्न पूँछते हुए आकलन कर सकते हैं।

    पूरी आकलन प्रक्रिया रोचक उबाऊ न हो ।बच्चे उसमें खुशी -खुशी शामिल हों ।

    ReplyDelete
  104. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन निम्न लिखित तरीकों से किया जासकता है:
    *हम खेल गतिविधियों के माध्यम से।

    * बच्चों से प्रोजेक्ट कार्य करवाकर

    * बच्चों को कोई घटना या कहानी सुनाकर बीच में उससे संबंधीत प्रश्न पूँछते हुए आकलन कर सकते हैं।

    पूरी आकलन प्रक्रिया रोचक होना चाहिए, उबाऊ न हो ।बच्चे उसमें खुशी -खुशी शामिल हों ।

    ReplyDelete
  105. Arvind Kumar Tiwari ASSISTANT TEACHER M.S dungariya (Chourai)-बच्चों का आकलन कई प्रकार से किया जा सकता है जैसे-उपस्थिति, गतिविधियों में सहभागिता, सृजन शीलता, संवेदनशील ता,परस्पर व्यवहार, खेलों में सहभागिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन आदि गतिविधियों द्वारा किया जासकता है ।

    ReplyDelete
  106. प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के लिए शिक्षा की नींव है। नींव सुदृढ होने पर ही उनका सर्वांगीण विकास संभव है।छोटे बच्चों व बड़े बच्चों के आकलन में बहुत अंतर होता है। हम छोटे बच्चों को उनकी रुचि का खेल खिला कर या कोई रुचिकर कहानी, कविता सुना कर बीच-बीच में प्रश्न पूछ कर आकलन कर सकते है।कुछ चित्र बताकर, चित्र से संबंधित प्रश्न पूछ कर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है। बच्चों से उनकी पसंद की कहानी उनकी मौखिक भाषा ( घर की भाषा ) में सुनाने का कहकर, कहानी कहने का तरीका व उनके चेहरे के हाव-भाव से भी उनकी समझ का आकलन कर सकते है।

    श्रीमति शिवा शर्मा, सहायक शिक्षिका,
    शासकीय कन्या प्राथमिक शाला,
    ग्राम नागपिपरिया, जिला विदिशा ( म.प्र.)

    ReplyDelete
  107. बच्चो का आकलन हम उनको कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    .बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|

    ReplyDelete
  108. बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ हम आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं |1.बच्चों को कोई घटना या कहानी , कविता सुनाकर उनसे बात चीत करके आकलन कर सकते हैं।
    2.बच्चों को कोई गतिविधि कराकर उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    3. पहेलियों, मिलान कार्ड, पजल्स ,खिलौनों ,आकृतियों और छोटे बड़े डिब्बे, बटन ,पत्थर आदि के साथ गतिविधियां करा कर उनके व्यवहार का आकलन किया जा सकता है। आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|

    ReplyDelete
  109. प्रारंभिक स्तर पर छात्रों का आकलन अधिकांशतः मौखिक एवम् गतिविधि आधारित होना चाहिए। शिक्षक खेल खेल में, कहानी, कविता, नाट्य अभिनय द्वारा छात्रों की दक्षताओं का आकलन कर सकते हैं। इन गतिविधियों में छात्र बढ़ चढ़ कर सहभागिता करते हैं।

    ReplyDelete
  110. बच्चों को पता ही नहीं चलें और उनका आकलन हो जायें, जैसे खेल खेल में, आसपास के परिवेश के बारें में परिवार के सदस्यों का क्रम पुछना, उल्टा सीधा, बाद में पहलें की जानकारी, छोटा और बड़ा, हिंदी में चित्र दिखाकर उनकी समझ बढ़ाना, कविता , कहानी सुनाना नाटक करवाकर नकल करना जानवरों की आवाज़, पेड़ पौधों को दिखाकर या पास ले जाकर, आकलन किया जा सकता हैं, मौखिक रूप से, Gunmala dangi ps dhekal choti, Jhabua

    ReplyDelete
  111. प्रारंभिक अवस्था में बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में हम उन्हें विभिन्न प्रकार से आंकलित कर सकते हैं।
    बच्चों को उनकी पसंद की कहानी या कविता सुना करके कविता कहानी सुना कर कि उनके आधार पर बच्चों से सरल प्रश्न करके हम उनका आकलन कर सकते हैं कि बच्चे के अंदर सुनाई गई कहानी की कितनी समझ विकसित हुई है। इसी प्रकार हम उन्हें वीडियो लेसन विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम दिखा करके उनसे संबंधित प्रश्नों को उनकी भाषा में पूछ कर के हम उनका आकलन कर सकते हैं प्रारंभिक स्तर पर इसी प्रकार का आकलन ज्यादा कारगर होता है ।बच्चे गतिविधि करते जाएं और हम उनका असर आकलन करते जाएं।
    बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है। इसी प्रकार दैनिक जीवन के क्रियाकलापों के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनकी समझ का आकलन कर सकते है।
    इस प्रकार का आकलन लिखित ना होकर मौखिक आकलन होता है।

    ReplyDelete
  112. bachon ka aklan kewal likhit pariksha ke dwara hi nahi hota balki anya tarikon ke madhyyam se bhi kiya ja sakta hain...bachon ke aklan hetu kai khel vidhipn ,kahaniyon ke dwara aur bni kai vidhiyan hai jinke madhyam se bachon ka mulyankan kiya ja sakta hai....

    ReplyDelete
  113. बच्चों का आकलन हम विभिन्न प्रकार से कर सकते हैं परंतु अभी दो प्रचलित तरीके चलन में है l 1-लिखित 2-मौखिक लिखित तरीके में हम बच्चों को प्रश्न पत्र देकर लिखित में उनसे उत्तर प्राप्त कर उनका आकलन करते हैं एवं मौखिक में बच्चों से प्रश्न पूछ कर उनका आकलन करते हैं l यह प्रक्रिया बच्चों में आकलन की दृष्टि से थोड़ी भिन्न है और भी कई तरीके हैं जिनसे बच्चों का आकलन किया जा सकता है जैसे कोई चित्र या प्रसंग दिखाकर बच्चों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उनका आकलन किया जा सकता है l बच्चों को कोई कहानी या कविता सुना कर और उससे संबंधित प्रश्न पूछ कर भी बच्चों का आकलन किया जा सकता है l बच्चों को कोई प्रोजेक्ट देकर और उसका अवलोकन करके भी उनका आकलन किया जा सकता है l बच्चों से विभिन्न गतिविधियां एवं खेलों के द्वारा भी उनसे प्रश्न पूछ कर उनका आकलन किया जा सकता है l
    इस प्रकार हम विभिन्न तरीको से बच्चों के स्तर का आकलन सरलता से कर सकते हैं l
    धन्यवाद,,
    महावीर प्रसाद शर्मा
    प्राथमिक शिक्षक
    शासकीय प्राथमिक विद्यालय गिन दौरा
    विकासखंड बदरवास जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  114. bacchon Ka aakalan vibhinn tariko se mulyankan kar sakte hain unmen se a Likhit yah maukhik ho skte h lekin sabse upyukt Unki matrabhasha mein Kavita part Ya Kahani Suna kar ham Unse a Unki a Matra bhasha mein hi prashnotari Karen jisse a bacche Uttar dene mein sazo jisse Ham bacchon ka aakalan acche tarike se kar sakte hain.

    ReplyDelete
  115. Buniyadi avastha Mein Ham bacchon ke sath Aankh Lal nimn Prakar se kar sakte hain jaise unhen Koi tarkik Kahani Suna kar yah Paheli mauskar yah Kuchh bacche Kuchh naya creativity Karte Hain usse Ham unke pata kar sakte hain

    ReplyDelete
  116. बाल किशोर सेन शा प्रा शाला घंघरी खुर्द कटनी
    बच्चों के आकलन के लिए प्रमुख रूप से दो प्रकार आकलन होते हैं
    (01)औपचारिक आकलन
    (02)अनौपचारिक आकलन
    लेकिन प्रारंभिक स्तर पर बच्चों के आकलन के लिए निम्न प्रकार हो सकते है ।
    1 -मौखिक आकलन
    2-गतिविधि आधारित आकलन
    3-खेल आधारित आकलन
    4-सामूहिक आकलन
    5-अभिभावक सम्पर्क आधारित आकलन ।
    आदि विभिन्न प्रकारों से आकलन कार्य आसानी से पूर्ण किये जा सकते हैं ।

    ReplyDelete
  117. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन खेल गति विधियो,प्रजेक्ट कार्य करवा कर तथा बच्चों को कोई घटना, कहनी

    ReplyDelete
  118. मौखिक, गतिविधियों द्वारा सामूहिक गतिविधियां करवा कर एवं खेल खेल में आंकलन किया जा सकता है

    ReplyDelete
  119. Bacchon se a Kavita Pushkar yah kahani sunkar yah Koi paath padha kar general prashn per Charcha kar bacchon ka aakalan Kiya Ja sakta hai

    ReplyDelete
  120. छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  121. Bacho ke liye bhaymukt vatavarn taiyar kar unhe chhote chhote prashn puchhe jisse unka akalan kiya ja sake

    ReplyDelete
  122. समाकलन से यह पता लग जाता है कि बालक कहां पर समझता है तथा कोई ऐसा भी तत्व होता है जो बालक समझने में असमर्थ होता है जिस विषय को समझने में बालक को कठिनाई होती है यह बात आकलन से पता लग जाती है तथा इसके पल्सर रूप शिक्षक उस विषय को अन्य तरीकों से विद्यार्थी को समझाने की कोशिश करते हैं आकलन के प्रकारों की बात की जाए तो आंख संरचनात्मक हो सकता है भावनात्मक हो सकता है

    ReplyDelete
  123. बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है

    ReplyDelete
  124. आकलन के कई प्रकार हैं हम बच्चों का आकलन मौखिक रूप से लिखित रूप से कर सकते हैं बच्चों से बात करके उन्हें कविता, कहानी सुनाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर, खेल आदि खिलाकर बच्चों का आकलन कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  125. Bacho se likhit mokhik kavita kahani prashn puchhkar aklan kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  126. छोटे बच्चे समग्र रूप से खेलों और अपनी इंद्रियों द्वारा सीखते हैं खेल-खेल में बच्चों से छोटी-छोटी गतिविधि कराना कहानियां सुनाना व उनसे जुड़े छोटे-छोटे प्रश्न पूछकर आंकलन करना

    ReplyDelete
  127. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव होती है हमें बच्चों का उचित आकलन करने के बाद ही उन्हें अच्छी और सही शिक्षा दे सकते हैं इसलिए हमें उनके स्तर के आधार पर उनसे प्रश्न पूछना चाहिए और उनकी टेस्ट लेनी चाहिए जिससे कि हम उसका उचित आकलन कर सकें बच्चे का स्तर कम हो और हम अधिक कठिन प्रश्न पूछेंगे तो आगरा का रास्ता कुछ इतना होगा इसलिए उनके स्तर के आधार पर क्वेश्चन पूछना और आकलन करना चाहिए l

    ReplyDelete
  128. आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं .बच्चों को कोई घटना या कहानी सुना कर उससे संबंधित बीच-बीच में प्रश्न कर सकते हैं |
    .बच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    .बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |

    ReplyDelete
  129. छोटे विद्यार्थियो का आकलन करते समय यह बात ध्यान रखना हैं कि वह समझें भी ना और हम उनके कार्य व शैक्षिक स्तर का आकलन छोटे छोटे प्रश्न अथवा गतिविधि के माध्यम से कर लेवें।
    आकलन किसी विशेष दिन नहीं अपितु शिक्षण के बीच में अथवा प्रतिदिन की गतिविधियों के बाद किया जा सकता है । इससेे बच्चों को दवाब महसूस नहीं होता है।

    ReplyDelete
  130. बच्चों का आकलन विभिन्न तरीकों से किया जा सकता हैं
    जैसे कि खेल खेल के द्वारा, उन्हें कविता और कहानियां सुनाकर उससे संबंधित छोटे-छोटे प्रश्न करके या फिर उन्हें कोई प्रोजेक्ट वर्क करा कर जो इनकी age के अनुरूप हो

    ReplyDelete
  131. बुनियादी आकलन बच्चों का बुनियादी भाव से ही हो सकता है अभिप्राय यह है कि स्कूल में आने से लेकर उसके जाने, रहने , उसकी गतिविधियों में शामिल होने, प्रक्रिया- कार्य विधियां सभी हमारे आकलन का आधार बनती है। विद्यालय की ओर चलने वाला बच्चा जब स्कूल की घंटियों के लिए लालायित होता है तो वह समय की पाबंदियां का आकलन करा देता है । आने वाला बच्चा साफ -सुथरा आता है तो स्वच्छता के प्रति उसका आकलन दर्शाता है। स्कूल में आते ही पूरे मनोयोग से प्रार्थना में शामिल होना, उस दौरान उसके हाव-भाव नैतिक शिक्षा व संस्कार का आकलन कराते हैं। कक्षा में जाते समय पंक्तिबद्ध होकर जाना,रोटेट कर अपनी कक्षा में बैठना, उपस्थिति के लिए उत्साहित रहना और विषय शिक्षक को लेकर आनंददाई वातावरण महसूस करना, यह सब हमारे आकलन के पहलू हैं । जब हम बच्चों के साथ कवुत-कहानी-पहेली-जोड़-घटाना,भाषा में दो-चार हो रहे होते हैं उस समय बच्चे की मानसिक अवस्था, रचनात्मक कौशल ,प्रतिक्रिया - हावभाव - वाक्य विन्यास ,लेखन उच्चारण एवं जानने की उत्सुकता - हमारे आकलन को और अधिक सुदृढ़ करती है. इसके बाद उसके द्वारा किए गए कार्यों का जब हम लेखिक स्तर पर मार्किंग के परिपेक्ष में आकलन करते हैं तो वह हमें समग्र ध्यान में रखकर करना होता है। बच्चा विषय, कक्षा, प्रोजेक्ट,प्रश्ननोट व अन्य साथी बच्चों के साथ किए गए कार्यों में जो सहभागिता करता है वह सब हमारे लिए आकलन का आधार बनता है। यही आकलन हम शिक्षकों को सतत करते रहकर बच्चों को समावेशी भाव देकर एक सुदृढ भविष्य गढ़ने की शक्ति देता है।
    सुभाष निगम BAC सोहावल -सतना।

    ReplyDelete
  132. बच्चों का आकलन गतिविधियों तथा कहानियों, कविताओं और खेल खेल के द्वारा किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  133. आकलन बच्चों का कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे मौखिक आकलन चित्रों, प्रिंट मीडिया, वीडियो दिखाकर. खेल गतिविधियों के द्वारा उन्हें दिखा कर प्रश्न पूछकर उनकी समझ का unke पूर्व ज्ञान का आकलन कर सकते हैं l बच्चों से उनके परिवार, आसपास के परिवेश के बारे में पूछकर, कविता, कहानियाँ उनकी मातृ भाषा मे सुनकर उनके सुनने सुनाने ke कौशल के बारे में मे जान सकते हैं l

    ReplyDelete
  134. बच्चों के आकलन के लिए हमें उनके परिवेश , रहन - सहन और उनके द्वारा बोली जाने वाली प्रारंभिक भाषा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।प्रारंभिक शिक्षा छात्रों के लिए सीखने की नीव होती है इस समय छात्रों को कहानी कविता एवं खेलकूद के माध्यम से गतिविधि करा कर हम उनसे उन स्तर अनुरूप प्रश्न पूछ कर प्रोत्साहित कर उनका आकलन कर उनके लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं क्षेत्र में आकलन गतिविधि एक महत्वपूर्ण कारक है जो बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान की नींव रख सकता है।

    ReplyDelete
  135. प्राथमिक स्तर पर निम्न छह प्रकार से छात्रों का आकलन किया जा सकता हैं।
    1- छात्रों के किये गए कार्य को पोर्टफोलियो में संघारित किया जाए ।
    2-छात्रों के क्रियाकलापो का अवलोकन कर टिप्पणियों की डायरी बनाना।
    3- जांच सूची बनाना।
    4-,विभिन्न प्रकार के रुब्रिक्स का प्रयोग आकलन हेतु करना।
    5-बच्चों के वीडियो व ऑडिओ की रिकॉर्डिंग करना।
    6-रेटिंग स्केल्स बनाना ।

    ReplyDelete
  136. बच्चों से अपने आसपास के विषय के बारे में अधिक से अधिक छोटे2 प्रश्न पूछना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा। बच्चे के मन से डर दूर हो सकेगा और हम उनका आकलन कर सकेंंगे।

    ReplyDelete
  137. बच्चों से उनके आसपास व उनके घर परिवार के बारे में छोटे 2 प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  138. बच्चों को कहानी, कविता सुना कर उनके छोटे-छोटे प्रश्न बनाकर बच्चों का आकलन करेंगे|

    ReplyDelete
  139. Buccho se unke gher me hone wale karyo ke bare me poochha or unhen chhote work kerwaye jise wo school aaye or seekhe.

    ReplyDelete
  140. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा के नीव है जब न्यू मजबूत होगी तब ही बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा बच्चे से उसके आसपास के बारे में अधिक से अधिक बातचीत कर उसके मन का डर दूर कर उसका आकलन कर सकते हैं शासकीय प्राथमिक पाठशाला लक्ष्मण बाग रीवा निशी मिश्रा

    ReplyDelete
  141. Buniyadi Shiksha Mein bacchon Ka satat aakalan Hona chahie bacche Jab group mein gatividhi Karte Hain To pustakon ke sath Kaisa vyavhar karte hain Kankar Pathar Se kis Prakar ginti ka Chhota Hai Bada Hai block mein kis Prakar block ko rakhte Hain is Prakar ke avlokan dwara Bhi bacchon ka aanklan Kiya Ja sakta hai

    ReplyDelete
  142. चित्र पहचान, जोड़ी मिलान,
    चित्र पहचान कर अक्षर लिखना
    कविता कहना, कहानी कहना, एकल अभिनय
    आदि तरीकों से बच्चों का आकलन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  143. बुनियादी अवस्था मे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया के द्वारा दैनिक व्यवहार,एक दूसरे को सहयोग सीखने में विशेषताएं और कठिनाइयों के सूक्ष्म अवलोकन के आधार पर सतत और सहेज आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  144. बच्चों को भय मुक्त वातावरण बनाये रखते हुए। बच्चों की बोल चाल की भाषा में परिवेश से सम्बन्धित छोटे-छोटे प्रश्न पूखते हुए कविता, कहानी, गिनती पहाड़े सतत एवं खेल -कूद के माध्यम से गतिविधियां कराकर आंकलन कर लक्ष्य निर्धारित कर सकते है।

    ReplyDelete
  145. बच्चो को भय मुक्त वातावरण बनाये रखते हुए। बच्चों की बोल चाल की भाषा में घर परिवार अपने परिवेश से सम्बंधित छोटे छोटे प्रश्न पूछते हुए कविता, कहानी, गीत, गिनती, वर्णमाला क्रमानुसार फल फुल, पर्यावरण, जीव जन्तु, पेड़ पौधे, खेल कूद, परिवार आस पास होने वाली घटनाओ के माध्यम से गतिविधियां संचालित कराकर आंकलन कर लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  146. बच्चों से कविता पड़ कर उससे सम्बन्धित प्रशनों पर चर्चा करना।तथा दैनिक जीवन के कार्यों पर चर्चा कर भी आंकलन किया जा सकता है

    ReplyDelete
  147. शिक्षा का आधार प्रारम्भिक शिक्षा हैं I आधार मजबूत हो इसलिये बच्चों से छोटे छोटे प्रश्नों से जानकारी लेना चाहिए ताकि उनका डर दूर हो सके और हम उनका आकलन कर सके।

    ReplyDelete
  148. बच्चों को खेल-खेल में आकलन करना छोटी घरेलू कामों के द्वारा किए जा सकता है

    ReplyDelete
  149. Baccho se suruaat me wahi puchna chahiye jo wo jyadatar apne aspas dekhte hai... Jisse unme confidence ayega or wo behtar sochne ki taraf aage badenge...

    ReplyDelete
  150. खेलकूद के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के द्वारा भी आकलन कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  151. बच्चों का आकलन कई प्रकार से किया जा सकता है,उनके आस -पास के परिवेश के बारे में जानकारी लेकर, पारिवारिक जानकारी के माध्यम से, एवं कोई कविता अथवा कहानी सुनाकर उनसे छोटे -छोटे प्रश्न पूछकर भी उनका आकलन किया जा सकता है, संख्यात्मक एवं चित्रात्मक रूप से भी आकलन किया जा सकता है

    ReplyDelete
  152. हम उन बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं पढ़ाई को बच्चों के लिए सार्थक और आनंदमय बनाने के प्रयासों पर डालती हैं। वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का उपयोग आपके सभी छात्रों के नतीजों में सुधार होगा।

    ReplyDelete
  153. बच्चों के सीखने का आकलनविभिन्न तरीको से किया जा सकता है । विशेष तौर पर यह कक्षा व शाला के परिवेश पर निर्भर करता है , साथ ही बच्चे की रुचि को भी दृष्टिगत रखना होता है ।

    ReplyDelete
  154. प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की नींव है जब नींव मजबूत होगी तब बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा । वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती

    ReplyDelete
  155. मौखिक आकलन और लिखित आकलन दोनो आकलनों में बच्चो के वास्तविक स्तर का पता करना तथा आवश्कता अनुसार जिन क्षेत्रों में कमजोरिया है उन्हे उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होता हैं।

    ReplyDelete
  156. बच्चों के सीखने का आकलनविभिन्न तरीको से किया जा सकता है । विशेष तौर पर यह कक्षा व शाला के परिवेश पर निर्भर करता है , साथ ही बच्चे की रुचि को भी दृष्टिगत रखना होता है । बच्चा किन चीजों में रूचि रखता है वह ध्यान रखना होता है।

    ReplyDelete
  157. Bacchon ka aakalan Karte sikhe gatividhi Anya Madhyam se karane per baccha vah acche se sakta hai aur ham uska aakalan Karte Jaate Hain

    ReplyDelete
  158. चित्र द्वारा पढ़ाई

    ReplyDelete
  159. आकलन के ऐसे कई प्रकार हैं जिन्हें हम बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ प्रयोग कर सकते हैं।बुनियादी अवस्था में हम बच्चों की भाषा को महत्व देते हुए उनकी रुचि, परिवार, परिवेश के बारे में समझकर शिक्षण करें अपने शिक्षण में खेल गतिविधियों का उपयोग करें।कहानी, कविता सुनाएं, बीच बीच में आकलन हेतु कहानी से संबंधित छोटे छोटे सरल प्रश्न करें।समूह शिक्षण कराते हुए स्वयं करके देखें गतिविधि से बच्चों का आकलन कर सकते हैं।सीखने का सतत मूल्यांकन करें।सीखने में जहाँ कठिनाई हो उपचारात्मक शिक्षण कराकर दक्षता हासिल करा सकते हैं।

    ReplyDelete
  160. आकलन सतत रूप से अपनाई जाने वाली प्रक्रिया है, जिसका क्षेत्र ब्यापक है, इसके निम्न प्रकार हो सकते हैं, जैसे सुनने का आकलन, सुनकर बोलने का आकलन, पढ़ने, लिखने का आकलन, खेल खेल में सीखने का आकलन, संज्ञानात्मक आकलन, अभिब्यक्ति का आकलन, ब्यवहारिक आकलन, संख्यात्मक आकलन, गतिविधियों में भागीदारी का आकलन आदि

    ReplyDelete
  161. बच्चों से बातचीत करते हुए उनके ज्ञान को परखना चाहिए ।बच्चे की बौद्धिक स्तर कितना है? लिखित रूप से भी बच्चे बौद्धिक क्षमता का आकलन करना चाहिए। आकलन से स्पष्ट पता चल जाता है कि ,बच्चे को कहां सीखने में कठिनाई हो रही है। बच्चे को किस चीज की विशेष आवश्यकता है ।आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए उनमें जो भी कमियां है उसे दूर किया जा सकता है। जिससे बच्चे की सर्वांगीण हो सके।

    ReplyDelete
  162. प्रारंभिक अवस्था में बच्चा अपने परिवार और परिवेश से बहुत कुछ सीख कर आता है किन्तु अपनी सीख या समझ को ठीक ढंग से व्यक्त नहीं कर पाता । अतः प्रारंभ में बच्चे के आकलन के विभिन्न मौखिक तरीके हो सकते हैं।जैसे (1)बच्चे को कोई चित्र दिखाकर उससे संबंधित बातें पूछकर आकलन करना।(2)अपने परिवार पड़ोस या रिश्ते नातों के बारे में आकलन करना(3) अपने परिवेश की विभिन्न चीजों जैसे घर का सामान ,उनकी बनावट आकार स्थिति,उपयोग आदि के बारे में पूछना। (4) विभिन्न पशु, पक्षी, जीव जंतु आदि के बारे में पूछ कर आकलन।(5) पेड़ पौधों अनाज फसलों आदि के विषय में आकलन (6) कंकड़ पत्थरों के द्वारा संख्या की समझ का आकलन।आदि के माध्यम से हम बच्चे की समझ का आकलन कर सकते हैं। इस हेतु बच्चों से बिना लिखे केवल मौखिक रूप में भी आकलन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  163. बच्चों का सतत आकलन करते रहना चाहिए बच्चों से बातचीत करते हुए उनके ज्ञान को परखना चाहिए प्रारंभिक अवस्था मैं बच्चा अपने परिवार प्रवेश से बहुत कुछ सीख कर आता है किंतु अपनी सीख या समाज को ठीक ढंग से व्यक्त नहीं कर पाता

    ReplyDelete
  164. Bachchho ka aakalan karte samay vishesh dhyan rakhna chahiye. Bachchho ka sankhyatmak aakalan,chitra dwara aakalan,vibhinna ganitiy avadharnao dwara aakalan kiya ja sakta h. Nandlal rangota p.s.nai aabadi bhojakhedi block alote dist.ratlam

    ReplyDelete
  165. बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ हम आकलन निम्न तरीके से कर सकते हैं |1.बच्चों को कोई घटना या कहानी सुना कर उससे संबंधित बीच-बीच में प्रश्न कर सकते हैं |
    2.बच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |
    3.बच्चों को कोई गतिविधि खेल-खेल में करवाएं तथा उन्होंने उस खेल में कौन से नियमों का पालन किया यह जान कर भी हम आकलन कर सकते हैं |आकलन का माध्यम केवल परीक्षा ही नहीं आकलन हम बच्चे का हर दिन कर रहे होते हैं |बशर्ते आवश्यकता इस बात की है कि आकलन हमारा इस तरह का हो कि वह बच्चों के लिए उबाऊ ना हो ,बच्चा प्रसन्न चित्त होकर आकलन में शामिल हो सकें|
    नारायण सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला धनगौर विकासखंड तेंदूखेड़ा जिला दमोह

    ReplyDelete
  166. कक्षा में बच्चो का आकलन करके यह पता लगाना चाहिए कि कोनसा बच्चा कमजोर है कोनसा बच्चा पड़ने में अच्छा है अच्छे बच्चे से यह कहना चाहिए कि वह कमज़ोर बच्चे की मदद करे और समय समय पर बच्चो का आंकलन करते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  167. बच्चों का आकलन निरंतर रहना चाहिए बच्चों से बातचीत करते हुए उनके ज्ञान को जाँचना चाहिए प्रारंभिक अवस्था मैं बच्चा अपने परिवार से बहुत कुछ सीख कर आता है किंतु अपनी सीख को ठीक ढंग से व्यक्त नहीं कर पाता।

    ReplyDelete
  168. आकलन के प्रकार- इसका उपयोग विस्तृत रूप से विद्यालयों और शिक्षा पद्धति में किया जाता है। शैक्षिक उद्देश्य से हम मूल्यांकन को तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं।

    1 निर्माणात्मक\ रचनात्मक आकलन (Formative Assessment)

    2 योगात्मक\ संकलनात्मक आकलन (Summative Assessment)

    3 निदानात्मक आकलन (Diagnostic Assessment)

    (1) निर्माणात्मक\ रचनात्मक आकलन (Formative Assessment)
    रचनात्मक आकलन शिक्षकों को छात्र समझ, सीखने की जरूरतों और पाठ, इकाई या पाठ्यक्रम के दौरान अकादमिक प्रगति के मूल्यांकन के लिए किया जाता है।
    निर्माणात्मक\ रचनात्मक आकलन में अध्यापक पाठ को पढ़ाते समय यह जांच करता है, कि बच्चे ने ज्ञान को कितना ग्रहण किया है।
    रचनात्मक आकलन विद्यार्थियों को यह जानने का अवसर प्रदान करता है कि उसे कहां सुधार की आवश्यकता है।
    इस आकलन में छात्र और शिक्षक दोनों के लिए गुणात्मक प्रतिक्रियाएं शामिल होती है।
    रचनात्मक आकलन पाठ के बीच बीच में किया जाता है।
    उद्देश्य- इसके द्वारा शिक्षक अपनी शिक्षण प्रक्रिया में सुधार करके छात्रों के सीखने में सुधार करके सीखने की क्षमता मे वृद्धि कर सकते हैं।

    रचनात्मक आकलन के उपकरण\उदाहरण ( tools\Examples of Formative assessment)
    मौखिक प्रश्न उत्तर
    वर्कशीट
    अवलोकन डायरी
    चेक लिस्ट
    वाद विवाद ( कक्षा में)
    उप समूह एवं व्यक्तिगत कार्य
    2 योगात्मक\ संकलनात्मक आकलन (Summative Assessment)
    संकलनात्मक\ योगात्मक आकलन एक निश्चित अवधि के पश्चात विद्यार्थियों की ओवर ऑल परफॉर्मेंस निर्धारण करने के लिए किया जाता है।
    इस आकलन में छात्रों को ग्रेड या मार्क्स प्राप्त होते हैं, जो उनके प्रदर्शन के स्तर को इंगित करते हैं।
    संकलनात्मक\योगात्मक आकलन द्वारा यह माना जा सकता है कि हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति में कितने सफल रहे।
    उद्देश्य- यह एक निश्चित अवधि में शिक्षक व छात्रों की संपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताता है।

    Tools\Examples of Summative assessment (योगात्मक आकलन के उपकरण\ उदाहरण)
    अर्धवार्षिक परीक्षा
    सेमेस्टर एग्जाम
    साक्षात्कार
    निबंध
    पोर्टफोलियो
    प्रोजेक्ट
    प्रेजेंटेशन
    NOTE – रचनात्मक आकलन – अधिगम के लिए आकलन (assessment for learning)
    योगात्मक आकलन – अधिगम का आकलन (assessment of learning)

    (3) निदानात्मक आकलन (Diagnostic Assessment)
    निदानात्मक आकलन के द्वारा शिक्षक, जो बच्चे असफल हो रहे हैं, उन बच्चों की असफलता का कारण ढूंढता है।
    इसके द्वारा छात्रों की कठिनाइयों का निदान किया जाता है।
    निदानात्मक आकलन का प्रयोग छात्र में किसी प्रकार की अधिगम कठिनाई का पता लगाने के लिए किया जाता है।
    उद्देश्य – असफल छात्रों की असफलता का पता लगाना, ताकि हम उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार शिक्षण विधि का प्रयोग करके सफल बना सकें।

    ReplyDelete
  169. 6:05 AM
    पाठ, कहानी या कविता सुनाकर उन्हें उससे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन करते हुए, इसी प्रकार से बच्चों से, प्रत्येक विषयानुसार एवं दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी, उनकी समझ का आकलन किया जा सकता

    ReplyDelete
  170. बुनियादी अवस्था में बच्चों का आकलन निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है। (1)खेल गतिविधियों से। (2)बच्चों से प्रोजेक्ट कार्य करवाकर। (3)बच्चों को कोई घटना, कहानी सुनाकर बीच में उससे संबंधित प्रश्न पूछकर। (4)अन्य गतिविधियों के माध्यम से आकलन करके हमे शिक्षण में कितने सुधार की जरूरत है यह जानकारी ली जा सकती है।

    ReplyDelete
  171. बुनियादी साक्षरता या बुनियादी अवस्था में बच्चों के सीखने का आकलन उनकी आत्मासात करने के तरीके पर या क्रिया पर करते हैं कि उन्होंने कितना सीखा है जिसे हम बच्चों को
    1-खेल खेल में,2- कविता पाठ के आधार पर विभिन्न प्रकार के रोलप्ले के आधार पर जैसे हम बच्चों को हिंदी में अक्षर ज्ञान कराते हैं तो हम उन्हें आ से जुड़ी विभिन्न चीजों के बारे में बताते हैं कि छोटे आ से आ की मात्रा से कौन-कौन से अक्षर बनते हैं इससे क्या है उनके अंदर आ से जुड़ी एक ही धारणा नहीं रह जाती व आ से आम ही होता है और भी बहुत कुछ होता है आ से आज भी होता है आधार भी होता है आवाज भी होता है ऐसी बहुत सारी चीजें हम उन्हें बताते हैं जिससे कि वह एक शब्द से लेकर बहुत सारे शब्द या अक्षर बनाते हैं इस तरीके से हम उनका सीखने का आकलन कर पाते गणितीय अवधारणाओं को सिखाने के लिए हम उन्हें तीलियों की मदद से इकाई दहाई और गुणा भाग जैसे गतिविधियां कराते हैं जिससे कि उनके अंदर विभिन्न प्रकार के कौशल अध्यक्षता आते हैं और वह उसे शीघ्रता से सीख लेते हैं हम उन्हें रोलप्ले के माध्यम से भी खाते हैं और उन्हें हम विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर भी सिखाते हैं कई गतिविधियां जैसे कि आज हम भालू को गिनती सिखाएंगे ऐसे शब्दों के द्वारा भी कविता के द्वारा भी हम उन्हें सिखाते हैं और हम अ से अनार में दाने अनेक हमने सिखाते हैं ऐसी गतिविधियों के द्वारा भी हम शिक्षण कार्य करते हैं जिसे कक्षा का माहौल आनंददाई होता है साथ ही साथ बच्चों का मन भी लगता है और वह बहुत अच्छे से सीख पाते हैं समझ पाते हैं और हम उनकी सहपाठी से भी उनकी मूल्यांकन को लेकर और उनके आंकलन भी कर पाते हैं जैसे कि कोई कहानी या कविता के प्रश्नों को कैसे निकालना है के द्वारा उनकी सीखने की गति और उनकी क्षमता के आधार पर उनका मूल्यांकन और आकलन करते और निश्चित ही ऐसा शिक्षण प्रभावी और व्यावहारिक होता है और बच्चे भी शाला से शिक्षक से बहुत आसानी से जुड़ पाते हैं धन्यवाद
    मैं वैदेही त्रिपाठी
    प्राथमिक शिक्षक
    शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती महाराजपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  172. ' प्रारंभिक शिक्षा ' बच्चों की नींव होती है। नींव मजबूत होगी तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा । इसलिए हमें खेल खेल में, तरह-तरह की गतिविधि , नवाचारों , वीडियोज के माध्यम से बच्चों को उनके परिवेश से जोड़कर प्रारंभिक शिक्षा देना चाहिए।

    ReplyDelete

  173. बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का आंकलन लिखित परीक्षाओं के अलावा हम बच्चों के साथ खेल में शामिल होकर,उनसे बातचीत करके,कहानी-कविताएं आदि सुनाकर ,उनसे सुनकर, दैनिक जीवन की गतिविधियों पर चर्चा आदि करके,उनका अवलोकन कर सकते है, उनके अनुभवों को सुनकर, उन्हें प्रश्न पूछने के अवसर देकर,उनकी जिज्ञासाओं को समाधान करके आकलन किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  174. अनीता तिवारी
    बच्चों का अधिक से अधिक विश्वास शिक्षक के साथ खेल या बात करने पर ही सही समय चुन कर सही मुल्यांकन कर सकेंगे।

    ReplyDelete
  175. Sarita dubey
    PS chhattarapur
    Patan,JBP
    Course -8
    sikhane ka aakalan
    Bacchon ke sikhane ka aakalan karte samay is Baat Ka Dhyan Dena Ati avashyak Hai Ki pratyek baccha apni gati ,Ruchi ,or Sali ke anusar hi Sikhta hai .Sabhi bacche swabhav Se Hi sikhane ke ke liye utsukh, or jigyasu hote h
    sikhane ki Pratiphal ka Nirman karne aur avashyak feedback pradan karne mein aklan madad Karta Hai

    ReplyDelete
  176. प्रारम्भिक अवस्था में बच्चों का मौखिक एवं लिखित तथा उनके व्यवहार,हावभाव से भी आकलन कर सकते हैं। बच्चों को चित्र दिखाकर प्रश्न पूछकर, कहानी या पाठ समझा कर प्रश्नो के उत्तर लिखित में पूछकर,तथा खेल-खेल में उनका आकलन किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  177. बच्चों के सीखने का आंकलन उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर किया जाना चाहिए।।

    ReplyDelete
  178. AM
    बच्चों को कहानी या कविता सुनाकर उनसे कहानी या कविता से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन ककिया जा सकता है।इसी प्रकार दैनिक जीवन के कार्यों से संबंधित प्रश्न करके भी उनके समझ का आकलन कर सकते है।

    ReplyDelete
  179. प्रारंभिक अवस्था में बच्चों से हम कुछ उसके जीवन से जुड़े मौखिक सवाल कर उसका आकलन कर सकते हैं,,जैसे--उसकी रूचि,उसकी दिनचर्या,उसके परिवार,खेल आदि,

    ReplyDelete
  180. बच्चे का व्यवहार भी उसके आकलन की बहुत अच्छी पहल है,लेकिन शुरूआती व्यवहार से हम उसके संपूर्ण जीवन का आकलन नहीं कर सकते

    ReplyDelete
  181. बच्चों को कहानी कविता चित्र खेल और दैनिक जीवन से जुड़ी व्यवहारिक ज्ञान के आधार पर भी हम बच्चों का आकलन कर सकते हैं

    ReplyDelete
  182. हम उन बुरे प्रभावों के बारे में चिंतित हैं जो परीक्षाएं पढ़ाई को बच्चों के लिए सार्थक और आनंदमय बनाने के प्रयासों पर डालती हैं। वर्तमान में, बोर्ड की परीक्षाएं प्री-विद्यालय से लेकर विद्यालय में बिताए गए सभी वर्षों में सारी परीक्षाओं और आकलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती हैं।

    इस इकाई में, छात्रों के विकास की निगरानी और मार्गदर्शन के एक अवसर के रूप में आकलन का अन्वेषण करेंगे जब उसे कक्षा के प्रतिदिन अभ्यास के साथ एकीकृत किया जाये। ऐसा सतत आकलन शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करता है जिसका उपयोग आपके विद्यालय के छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने में मदद करने के लिए किया जा सकता है। सीखने का प्रोत्साहन करने के लिए व आकलन का उपयोग करने के लिए, आपके शिक्षकों को प्रमाण एकत्रित करके, जानकारी का विश्लेषण करके, सीखने की गतिविधियों को संशोधित करके और प्रतिक्रिया प्रदान करके अपने छात्रों का आकलन और निगरानी करनी होगी। इस तरह से आकलन का उपयोग आपके सभी छात्रों के नतीजों में सुधार करेगा

    ReplyDelete
  183. बच्चों से अपने आसपास के विषय के बारे में अधिक से अधिक छोटे2 प्रश्नों करके उनसे जानकारी लेना ताकि बच्चे के मन से डर दूर हो सके और हम उनका आकलन कर सके ।

    ReplyDelete
  184. Baccho ke aaklan ke liye unke parivash rahan sahan aour boli jane wali prarambhik bhasha ka vishesh dhyan main rakhkr-
    1-unki matrabhasha main geet kavita kahani sunakr sambhandhit Q.karke.2-sankhyatak Gyan kankad patthar tiliyon ke gatthar abakas sankhya Patti ank Patti dwara aaklan.
    3-bhasha main chitron ki pahchan varnmala shabd Patti vakya Patti dwara pahchan krakr sambandhit prashn poochhkr unka aaklan kr lakshya nirdhait kr sakte hai.

    ReplyDelete
  185. बातचीत करके,कहानी-कविताएं आदि सुनाकर ,उनसे सुनकर, दैनिक जीवन की गतिविधियों पर चर्चा आदि करके,उनका अवलोकन कर सकते हैबच्चों को कोई प्रोजेक्ट कार्य करवाकर उस प्रोजेक्ट से उन्होंने क्या सीखा उसके बारे में विचार लेकर उनका आकलन कर सकते हैं |

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 2 - गतिविधि 6 - अपने विचार साझा करें

कोर्स 4 - गतिविधि 2 - अपने विचार साझा करें